पर्पल हार्ट प्लांट की पत्तियां डार्क बैंगनी रंग की बैंगनी रंग की पत्तियों वाला पौधा है। इस पौधे को गमले या बास्केट कहीं भी लगा सकते हैं।
इस दुर्लभ पौधे के बारे में क्या जानते हैं आप?
पर्पल हार्ट प्लांट की पत्तियां 5-7 इंच लंबी हैं और वहीं इसके तने मांसल होते हैं। आप एक ही गमले में 2-3 पौधे लगा सकते हैं।
पर्पल हार्ट की पत्तियों की लंबाई
पर्पल हार्ट प्लांट की मिट्टी में 1/3 भाग बालू या कोकोपीट मिलाया जा सकता है।
पौधे की मिट्टी में क्या मिलाएं
पर्पल हार्ट प्लांट को गमले में लगाने के बाद बहुत ही कम पानी की जरूरत होती है। ऐसे में ज्यादा जरूरत होने पर ही पानी देना चाहिए।
पानी की जरूरत
पर्पल हार्ट प्लांट की पत्तियां मिट्टी में लगाने पर करीब 18-20 दिनों में ही कलम से नई जड़ें और एक-दो पत्तियां निकलती हुई दिखने लगती हैं।
कब उगती हैं पत्तियां