Image Credit : Google
शुबमन गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो पंजाब से हैं। शुभमन गिल का जन्म (8 सितंबर 1999) पंजाब के एक किसान परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम लखविंदर सिंह. है
Image Credit : Google
गिल के नाम सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी (587 रन) का विश्व रिकॉर्ड है । दरअसल शुबमन गिल एक मेहनती, जुनूनी, निडर क्रिकेटर हैं कम उम्र में बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं।
Image Credit : Google
शुभमन गिल अपने खेत में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और बाद में, गिल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल कर लिया।
Image Credit : Google
आईसीसी वनडे रैंकिंग में 857 रेटिंग अंकों के साथ बाबर आजम वनडे में मौजूदा नंबर 1 बल्लेबाज हैं। शुबमन गिल के 814 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं ।
Image Credit : Google
शुबमन गिल की कुल संपत्ति 31 करोड़ रुपये है , जिसमें से अधिकांश उन्होंने मैच फीस और ब्रांड सौदों के माध्यम से कमाया है।
Image Credit : Google
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने अब तक जमकर रन बनाए हैं और 16 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 851 रन बना लिए हैं।
Image Credit : Google
इन मैचों में उन्होंने 78 चौके व 33 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा साथ ही स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा।