1. एक बालक जो शारीरिक दोषों से ग्रस्त है उसमें उत्पन्न होती है-
(a) सर्वगात्मक स्थिरता
(b) अच्छी आदते
(c) मिथ्याभिमान
(d) हीनता की भावना
Answer : D
2. बालक में क्रियाओं को नियमित करने तथा रूचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कारक उत्तरदायी है?
(a) प्रेरणा
(b) समझ
(c) ज्ञान
(d) स्वअध्ययन
Answer : A
3. मूल्यांकन का उद्देश्य है-
(a) बच्चे को उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण घोषित करना
(b) बच्चों ने क्या सीखा यह जानना
(c) बच्चे के सोखने में आई कठिनाई को जानना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : D
4. अधिगम का शिक्षा में योगदान है-
(a) व्यवहार परिवर्तन में
(b) नवीन अनुभव प्राप्त करने में
(c) समायोजन में
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : D
5. विभेदकारी परीक्षण अन्तर करता है-
(a) कमजोर विद्यार्थियों में
(b) सामान्य विद्यार्थियों में
(c) प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : D
6. व्यक्तिगत भिन्नताओं के मापन की सर्वोत्तम मापनी है-
(a) नमित मापनी
(b) अन्तराल मापनी
(c) क्रमसूचक मापनी
(d) समापनी
Answer :
B
7. निष्पत्ति लब्धि (AQ) का सूत्र होता है
(a) AQ = (MA/CA) ×100
(b) AQ = (CA/EA) ×100
(c) AQ = (EA/CA) x 100
(d) AQ = (EA/MA) x100
Answer : A
UPTET SYLLABUS, UPTET PAPER 1,
UPTET Paper - 1 प्राथमिक स्तर कक्षा (I-V) के शिक्षकों हेतु और Paper - 2 Class (6- 8) के लिए कराया जाता है
Click Here