1. अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि में हुआ है ? 

(a) ब्राह्मी लिपि  (b) खरोष्ठी लिपि  (c) शारदा लिपि  (d) देवनागरी

Answer : A 

2. हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है? 

(a) गुरुमुखी  (b) ब्राह्मणी  (c) देवनागरी  (d) खरोष्ठी

Answer : C 

3. वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है? [UPTET]

(a) अवधी  (b) ब्रजभाषा  (c) खड़ी बोली  (d) देवनागरी

Answer : C 

4. हिंदी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है ? 

(a) पूर्वी हिंदी  (b) पश्चिमी हिंदी  (c) पहाड़ी हिंदी  (d) राजस्थानी हिंदी

Answer : A  

5. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है ?  

(a) बुंदेली  (b) ब्रज  (c) कन्नौजी  (d) बघेली

Answer : D

6. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 

(a) 343 से 351 तक  (b) 434 से 315 तक  (c) 443 से 135 तक  (d) 334 से 153 तक

Answer : A

7.  दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहां पर स्थित है ? 

(a) हैदराबाद  (b) बैंगलोर (c) चेन्नई  (d) मैसूर

Answer : C 

8. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ? 

(a) संघ की राजभाषा का (b) उच्चतम न्यायालय की भाषा का (c) पत्राचार की भाषा का (d) हिंदी के विकास के लिए निर्देश

Answer : D