1. हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ? 

a) भारोपीय  (b) द्रविड़  (c) आस्ट्रेक (d) चीनी तिब्बत

Answer : A 

2. भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ? 

(a) हिंदी  (b) संस्कृत  (c) तमिल  (d) उर्दू

Answer : A 

3. हिंदी भाषा का जन्म हुआ है ? 

(a) अपभ्रंश से  (b) लौकिक संस्कृति से (c) पाली संस्कृति से  (d) वैदिक संस्कृति से

Answer : A 

4. निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा हिंदी भाषा के अंतर्गत नहीं आती है ? 

(a) कन्नौजी  (b) वांगुरु  (c) अवधि  (d) तेलुगू

Answer : D 

5. हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ? 

(a) तकनीकी भाषा  (b) राष्ट्रभाषा भाषा (c) काव्यभाषा (d) राजभाषा

Answer : C

6. हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे ? 

(a) राजभाषा  (b) राष्ट्रभाषा  (c) विभाषा (d) तकनीकी भाषा

Answer : A 

7. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है? 

(a) गुजराती  (b) मराठी (c) हिंदी  (d) उड़िया

Answer : B

8. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ? 

(a) खड़ी बोली  (b) ब्रजभाषा  (c) अवधी  (d) पाली

Answer : D