उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक (UPSI) पुलिस ऑनलाइन परीक्षा 2021 Test- सामान्य ज्ञान / मूल विधि / संविधान
UPSI सामान्य ज्ञान / मूल विधि / संविधान Paper 1 | Exam Date – 12-12-2017 – SHIFT-3
UP SI (मूल विधि संविधान) Previous Year Paper and Practice Set 2021 में सारे Question, Quiz Format में दिया गया है और Answer को Show Answer बटन Hide करके दिया गया है Show Answer बटन पर Click करते ही Answer वाला Option Open हो जाता है यहां Answer को मैंने इस Format में इसीलिए दिया है ताकि Students खुद से से Answer जानने की कोशिश करें और इस तरह उनका Self test भी हो जाए और तब तो Answer बटन पर Click करके सही Answer Verify करें
1.विभिन्न बाजारों में कीमतों या प्रति लाभ में अंतर से लाभ लेने को ——— कहा जाता है ? UPSI 2017
- दो तरफा विक्रय
- परिस्थिति का फायदा उठाना
- वित्तीय हानि से बचाव हेतु वायदा
- अंतरपणन
Option -4 अंतरपणन
2.राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत, संविधान के अध्याय-IV के ——— मे निहित है ? UPSI 2017
- अनुच्छेद-36 से अनुच्छेद-51
- अनुच्छेद-5 से अनुच्छेद-61
- अनुच्छेद-1 से अनुच्छेद-106
- अनुच्छेद-8 से अनुच्छेद-88
Option -1 अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51
3.निम्नलिखित में से कौन सा एक ऐसा कर है जिसकी वसूली सिर्फ राज्य कर सकता है UPSI 2017
- भूमि राजस्व
- सीमा शुल्क
- आयकर पर अधिभार
- व्यक्तियों और कंपनियों की संपत्ति के पूंजीगत मूल्य पर कर
Option -1 भूमि राजस्व
4.——— सदन के अधिकार और विशेषाधिकार, उसकी समितियों और सदस्यों के अभी रक्षक हैं UPSI 2017
- अध्यक्ष
- राष्ट्रपति
- पीठासीन अधिकारी
- प्रधानमंत्री
Option -1 अध्यक्ष
5.अगर लोक सूचना अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत, विनय दृष्टि अवधि के भीतर सूचना प्रार्थी को सूचना देने में असफल हो तो उसे कहा जाता है? UPSI 2017
- अबमानना
- सूचना स्थिर
- समय समाप्त
- मानित अस्वीकृति
Option -4 मानित अस्वीकृति
6.राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है? UPSI 2017
- राष्ट्रपति द्वारा घोषित अध्यादेश की शक्ति कानून के समतुल्य ही है
- संसद के दोबारा बैठने पर बैठक की तारीख से 3 सप्ताह बाद अध्यादेश निष्क्रिय हो जाता है
- A और B दोनों
- केबल A
- केबल B
- A और B दोनों ही नहीं
Option -2 केबल A
7.संविधान के किस अनुच्छेद का अर्थ यह भी है कि भारतीय नागरिक अथवा दूसरे किसी भी व्यक्ति के साथ, भिन्न भिन्न परिस्थितियों में भिन्न-भिन्न तरीके से बर्ताव किया जाएगा UPSI 2017
- अनुच्छेद-14 विधि के समक्ष समता
- अनुच्छेद-5 सामाजिक एकता
- अनुच्छेद-18 उपाधियों का अंत
- अनुच्छेद-16 लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
Option -3 अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत
8.निम्नलिखित में से कौन सा संरचनात्मक बेरोजगारी के लिए सबसे कम कारण माना जाता है ? UPSI 2017
- आबादी
- प्रौद्योगिकी
- देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते नौकरियों को स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करते हैं
- उस क्षेत्र का प्रसांगिक ज्ञान जिसमें रोजगार के अवसर कम है
Option -1 आबादी
9.प्रथम राज्य सभा का गठन किस वर्ष हुआ था? UPSI 2017
- 1952
- 1950
- 1947
- 1949
Option -1 1952
10.——— ने पहली बार विधायिका में द्विसदनीय व्यवस्था लागू की | UPSI 2017
- भारत सरकार अधिनियम
- निर्देशक सिद्धांत
- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
- संविधान सभा
Option -1 भारत सरकार अधिनियम
11.आयकर अधिनियम में ———– एक प्रमाण पत्र है जो नियोक्ता अपने कर्मचारियों को देता है यह नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के वेतन से काटे गए कर की राशि को प्रमाणित करता है | UPSI 2017
- फॉर्म-16
- फॉर्म-12
- फॉर्म-5
- फॉर्म-26AS
Option -1 फॉर्म 16
12.भारत और अफगानिस्तान के द्वारा बनाए गए मैत्री बांध का नाम क्या है ?UPSI 2017
- किसी बांध
- धुंधता बांध
- सलमा बांध
- पंदोह बांध
Option -3 सलमा बांध
13.निम्नलिखित रेगिस्तान में से, हिमालय पर्वत श्रंखला से निर्मित वह कौन सा वर्षा छाया रेगिस्तान है जो हिंद महासागर से वर्षा ले जा रहे बादलों को अवरुद्ध करता है? UPSI 2017
- गोबी रेगिस्तान
- तकला मकान रेगिस्तान
- काराकोरम रेगिस्थान
- थार रेगिस्तान
Option -2 तकला मकान रेगिस्तान
14.एक कंप्यूटर में फाइल, फोल्डर आदि के चित्रात्मक निरूपण को ——— कहा जाता है | UPSI 2017
- आइकन
- शॉर्टकट
- टूल बार
- टास्कबार
Option -1 आइकन
15. चीटियो के हमले से फसलों की सुरक्षा के लिए निम्नलिखित में से किस कीटनाशक का प्रयोग किया जाता है UPSI 2017
- कपूर
- एंड्रिन
- लवण जल
- इनमें से कोई नहीं
Option -1 कपूर
16. इस यातायात संकेत का अर्थ क्या है ? UPSI 2017
- आगे खतरा है
- वन्य क्षेत्र
- रास्ता दे
- धीरे चलाएं आगे खतरा है
Option -3 रास्ता दे
17.भारतीय सेना द्वारा आजाद कराने से पहले गोवा एक ———- प्रदेश था ? UPSI 2017
- फ्रांसीसी
- पुर्तगाली
- डेनिश
- स्पेनिश
Option -2 पुर्तगाली
18.भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्निर्माण 2013 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही है? UPSI 2017
- निजी कंपनियों अथवा सार्वजनिक निजी भागीदारी फर्म द्वारा, भूमि अधिग्रहण के मामले में 90% विस्थापित लोगों की सहमति आवश्यक है
- अगर निजी कंपनियां भूमि का बड़ा हिस्सा खरीदती हैं, तो इसके लिए पुनर्वास और पुनः स्थापन का प्रावधान होना आवश्यक है
- A और B दोनों ही नहीं
- केवल B
- Aऔर B दोनों
- केवलA
Option -2 केवल B
19.भारतीय दंड संहिता के अनुसार निम्न में से कौन सा निष्कर्ष सही है ?
(i) 6 वर्ष के एक बच्चे A ने बहुत सारी मारधाड़ की फिल्में देखी हैं एक दिन वह बच्चे भी को जोर से धक्का दे देता है जिसकी वजह से वह बच्चा बुरी तरह से घायल हो जाता है A कोई अपराध नहीं किया है
(ii) Q ने P को बिना बताए एक नशीला पदार्थ खिला दिया उस नशीले पदार्थ के प्रभाव में यह जानते हुए कि उसके हाथों क्या हो रहा है P ने R की हत्या कर दी P ने कोई अपराध नहीं किया है UPSI 2017
- केवल 1
- 1 और 2 दोनों
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों ही नहीं
Option -2 1 और 2 दोनों
20.साल 1919 में किन की गिरफ्तारी पर लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए ? UPSI 2017
- सी आर दास
- लाला लाजपत राय
- डॉ सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू
- महात्मा गांधी
Option -3 डॉ सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू