anek shabdon ke liye ek shabd, anek shabdon ke liye ek shabd in hindi anek shabdon ke liye ek shabd likhiye anek shabdon ke liye ek shabd for class 4
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द- one word substitution से संबंधित प्रश्न UPPCS, IAS, SSC, Railway, राजस्थान B.Ed प्रवेश परीक्षा, हरियाणा B.Ed प्रवेश परीक्षा, U. P. B.Ed प्रवेश परीक्षा, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा, उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा, लेखपाल, उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, झारखंड शिक्षक नियुक्त परीक्षा, आदि में पूछे गए हैं,
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द- one word substitution in hindi Definition
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द की परिभाषा : कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक विचारों या शब्दसमूह को अभिव्यक्त करने वाले शब्द अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के अंतर्गत आते हैं। इनका प्रयोग वाक्य या कथन को सारगर्भित, साहित्यिक और सुंदर बनाता है।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द anek shabdon ke liye ek shabd
तो आज हम 650+ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द- one word substitution के 650+प्रश्न को हल करेंगे जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए बहुत ही लाभदायक होंगे l
📚अनेक शब्दों के लिए एक शब्द/वाक्यांश के लिए एक शब्द(गत वर्षों पर आधारित) 📚 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ 👇👇👇👇👇👇👇
● जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष (UPPCS, IAS)
● जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत (IAS)
● जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर (APO, RAS, IAS)
● जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी (Upper Sub.)
● जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी (UPPCS)
● धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष (UPPCS)
● जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन (UPPCS)
● जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत (UPPCS)
● जिसे जीता न जा सके – अजेय (UPPCS, Upper Sub., RO)
● बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक (UPPCS, B.Ed., Low Sub.)
● जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज (RAS)
● दोपहर के बाद का समय – अपराह्न (IAS, Upper Sub., UPPCS)
● जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय (UKPCS)
● अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति (B.Ed.)
● जिसका परिहार (त्याग) न हो सके/जिसको छोड़ा न जा सके – अपरिहार्य (UPPCS, B.Ed., Low Sub.)
● जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक (UPPCS, IAS)
● जो समय पर न हो – असामयिक (UPPCS)
● जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी (APO, UPPCS)
● जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित (IAS)
● जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी (MPPCS)
● जिसका इलाज न हो सके – असाध्य (RO)
● किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान (UKPCS)
● व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी (RAS, UPPCS)
● जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित (UPPCS, APO)
● पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता (MPPSC)
● जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य (Low Sub.)
● जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज (RO)
● जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत (UPPCS)
● जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य (Low Sub.)
● जो न जाना जा सके – अज्ञेय (Upper Sub., UPPCS)
● जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी (UPPCS, B.Ed.)
● कम बोलने वाला – अल्पभाषी, मितभाषी (Low Sub., APO, UPPCS, RAS,)
● थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ (RAS, MPPCS)
● जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त (UPPCS, B.Ed.)
● जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ (IAS, UPPCS)
● जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय (RAS, IAS, UPPCS)
● जिस पर मुकद्दमा चल रहा हो/ जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त, अभियोगी (UPPCS, APO, IAS)
● जिसकी कोई सीमा न हो – असीम (IAS, UPPCS)
● जिसके आने की कोई तिथि न हो – अतिथि (IAS, UPPCS)
● जिसे भुलाया न जा सके – अविस्मृति (IAS)
● जिसकी उपमा न हो – अनुपम, अनुपमा (UPPCS, IAS)
● जिसे बुलाया न गया हो/जो बिना बुलाये आया हो – अनाहूत (IAS, UPPCS)
● जिसका वचन या वाणी द्वारा वर्णन न किया जा सके/जिसे वाणी व्यक्त न कर सके – अनिर्वचनीय, अवर्णनीय (IAS, UPPCS)
● जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सके – अकथनीय (UPPCS)
● जिसका निवारण न हो सकता हो – असाध्य (UPPCS, B.Ed.)
● जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय (APO)
● किसी के पीछे-पीछे चलने वाला/जो पीछे चलता हो – अनुचर, अनुगामी, अनुयायी (IAS, B.Ed.)
● जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुगृहीत (UPPCS, B.Ed.)
● जो हिसाब किताब की जाँच करता हो – अंकेक्षक (MPPCS)
● रूप के अनुसार – अनुरूप (UPPCS)
● सोच-समझकर कार्य न करने वाला – अविवेकी (UPPCS, RAS)
● जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अघटित (IAS)
● जिसकी परिभाषा देना संभव न हो – अपरिभाषित (IAS, B.Ed.)
● विकृत शब्द/बिगड़ा हुआ शब्द – अपभ्रंश (UPPCS)
● जो विश्वास करने योग्य (लायक) न हो – अविश्वासनीय (Low Sub.)
● जिसका किसी भी प्रकार उल्लंघन नहीं किया जा सके – अनुलंघनीय (Low Sub.)
● जो अभी तक न आया हो – अनागत (IAS, B.Ed.)
● मूल्य घटाने की क्रिया – अवमूल्यन (IAS, B.Ed.)
● अधिकार या कब्जे में आया हुआ – अधिकृत (UKPCS)
● जो पहले कभी नहीं सुना गया – अनुश्रुत (Low Sub.)
● जिसका जन्म अण्डे से हो – अण्डज (APO, B.Ed.)
● गुरु के समीप या साथ रहने वाला विद्यार्थी – अन्तेवासी (UPPCS, B.Ed.)
● जो व्यय न किया जा सके – अव्यय (Low Sub.)
● जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित (Low Sub., UPPCS)
● जो बदला न जा सके – अपरिवर्तनीय (Low Sub.)
● जो इधर-उधर से घूमता-फिरता आ जाए – आगन्तुक (UPPCS, IAS)
● जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय (IAS)
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द anek shabdon ke liye ek shabd (1-100)
1- जिसके बारे में कुछ पता न हो- अज्ञात
2- जिसे जीता न जा सके- अजेय
3- जिसे हराया न जा सके- अपराजेय
4- जिसका उल्लंघन न किया जा सके- अनुलंघनीय
5- पीछे चलने वाला – अनुगामी
6- साथ चलने वाला – सहचर
7- मन की बात जानने वाला- अंतर्यामी
8- सब कुछ देख लेने वाला- सर्वदृष्टा
9- सब कुछ जानने वाला- सर्वज्ञानी, सर्वज्ञ
10- अपने आप में मग्न रहने वाला- अंतर्मुखी
11- जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
12- जिसकी कभी मृत्यु न हो- अमर
13- जो दिखाई न दे – अदृश्य
14- जिसे जाना न जा सके- अज्ञेय
15- जो दिया न जा सके – अदेय
16- जो पिया न जा सके- अपेय
17- जो खाया न जा सके- अखाद्य
18- जिसे छूना वर्जित हो – अस्पृश्य
19- जिसे पहले पढ़ा न हो – अपठित
20- जिसे टाला न जा सके- अवश्यम्भावी
21- सबसे घुल मिल जाने वाला- बहिर्मुखी
22- कुछ न जानने वाला- अज्ञानी
23- रात्रि में घूमने वाला – रात्रिचर, निशाचर
24- प्रतिदिन होने वाला- दैनिक, रोजाना
25- सप्ताह में एक बार होने वाला- साप्ताहिक
26- पंद्रह दिन में एक बार होने वाला- पाक्षिक
27- माह में एक बार होने वाला- मासिक
28- तीन महीने में एक बार होने वाला- त्रैमासिक
29- छः महीने में एक बार होने वाला- अर्द्धवार्षिक, छमाही
30- साल में एक बार होने वाला – वार्षिक, सालाना
31- पूरे जीवन भर – आजीवन
32- करने योग्य कार्य – करणीय
33- जहां कोई इंसान न हो – निर्जन
34- संसार से संबंधित- लौकिक, सांसारिक
35- संसार से बाहर का- अलौकिक, पारलौकिक
36- पूरे दिन के क्रिया-कलाप- दिनचर्या
37- जिसे जीतना कठिन हो- दुर्जय
38- जो हो न सके – असम्भव
39- शाक सब्जी खाने वाला- शाकाहारी
40- मांस खाने वाला- मांसाहारी
41- सब कुछ कहने वाला- सर्वाहारी
42- बहुत कम खाने वाला- अल्पाहारी
43- कड़वे वचन बोलने वाला – कटुभाषी
44- मीठा बोलने वाला – मधुरभाषी
45- कम बोलने वाला- मितभाषी
46- दूसरों की बुराई, निंदा करने वाला- परनिंदक, निंदक
47- बड़ाई या प्रसंशा करने वाला – प्रसंशक
48- जो बोलने में असमर्थ हो – मूक, गूंगा
49- जो सुनने में असमर्थ हो – बधिर, बहरा
50- जो देखने में असमर्थ हो – अंधा
51- जिसका कोई अंग काम न करता हो – विकलांग, दिव्यांग
52- जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो – कुशाग्रबुद्धि
53- जिसकी बुद्धि कमजोर हो – मंदबुद्धि
54- आसानी से प्राप्त होने वाला – सुलभ
55- बहुत कठिनाई से मिलने वाला – दुर्लभ
56- जिसे करना कठिन हो – दुष्कर
57- जिसे कोई शोक न हो – अशोक
58- दूसरों से जलन रखने वाला – ईर्ष्यालु
59- दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी
60- सुख दुख में समान रहने वाला – स्थिरप्रज्ञ
61- जिसका मूल्य न बताया जा सके – अमूल्य
62- जिसका कोई सगा-सम्बन्धी न हो – अनाथ
63- भाग्य जिसका साथ न दे – अभागा
64- जो पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व
65- जो शीघ्र ही मरने वाला हो – मरणासन्न
66- जिसे पड़ से हटा दिया गया हो- पदच्युत
67- दूसरों की भलाई के लिए सोचने वाला – शुभचिंतक
68- जिसकी मृत्यु हो गयी हो- स्वर्गीय, मृत
69- लम्बे समय तक जीवित रहने वाला – चिरंजीवी
70- जिसका जीवन दूसरों पर आश्रित हो – परजीवी
71- जो दूर की सोचता हो – दूरदर्शी
72- धरती और आकाश के बीच का स्थान- अंतरिक्ष
73- किसी देश के अंदर के मामले- अंतर्देशीय
74- जो बीत चुका हो – अतीत, भूत
75- जो इंद्रियों के द्वारा न जाना जा सके- अगोचर
76- जिसने इंद्रियों को वश में कर लिया है- जितेंद्रिय
77- दोपहर के पहले का समय – पूर्वाह्न
78- दोपहर के बाद का समय- अपराह्न
79- जिसका त्याग न किया जा सके- अपरिहार्य
80- जिसका अनुभव किया जा चुका हो – अनुभूत
81- बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
82- जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
83- जिसके पास कुछ न हो – अकिंचन
84- जो कानून के विरुद्ध हो – अवैधानिक, अवैध
85- जो तोला या नापा न जा सके – अपरिमेय
86- जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
87- जिसका मन कहीं और लगा हो – अन्यमनस्क
88- आवश्यकता से अधिक संग्रह न करना – अपरिग्रह
89- सामान्य नियम के विरुद्ध – अपवाद
90- अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी
91- जिसका कभी अंत न हो- अनंत
92- जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
93- जिसका खण्डन न किया जा सके – अकाट्य
94- जिसपर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त,
95- जिसकी कोई सीमा न हो – असीम
96- जिसके आने की कोई तिथिं न हो – अतिथि
97- जो घूमता फिरता आ जाए – आगंतुक
98- ऊपर चढ़ने वाला- आरोही
99- जो ऊपर कहा गया हो- उपर्युक्त
100- किसी के बाद उसके पद यत् संपत्ति को ग्रहण करने वाला – उत्तराधिकारी
one word substitution in hindi- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 101-200
101- जो जमीन उपजाऊ हो – उर्वरा
102- जिसका उल्लेख करना आवश्यक हो- उल्लेखनीय
103- जल और जमीन दोनों पर चलने वाला- उभयचर
104- खाने के बाद बचा हुआ जूठन- उच्छिष्ट
105- जिस जमीन पर कुछ उत्पन्न न हो – ऊसर
106- एक ही आदमी का अधिकार – एकाधिकार
107- इतिहास से संबंधित – ऐतिहासिक
108- इंद्रियों से सम्बंधित – ऐन्द्रिक
109- जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
110- अपनी विवाहिता पत्नी से उत्पन्न पुत्र – औरस
111- ऊपरी आचरण – औपचारिक
112- कर्तव्य न सूझ रहा हो- किंकर्तव्यविमूढ़
113- भूख-प्यास और भय से घबराया हुआ – कातर, अधीर
114- कथा जो जनसामान्य में प्रचलित हो- किंवदंती
115- किसका ज्ञान सीमित हो, जो एक ही स्थान के बारे में जानता हो – कूपमंडूक
116- जो खरीदा गया हो – क्रीत
117- किये गए अहसान को भूल जाने वाला – अहसानफरामोश, कृतघ्न
118- उपकार मानने वाला – कृतज्ञ
119- कार्य हो जाने से संतुष्ट – कृतार्थ
120- किसी वस्तु को देखने अथवा सुनने की प्रबल इच्छा – कौतूहल
121- कविता लिखने वाली स्त्री – कवयित्री
122- सारे शरीर की हड्डियों का ढांचा – कंकाल
123- बाधाओं या कांटों से भरा मार्ग – कंटकाकीर्ण
124- कमल के समान सुंदर आंखों वाली – कमलनयनी
125- किसी विचार को कार्य रूप में बदलना – कार्यान्वयन
126- जो काम से जी चुराता हो – कामचोर
127- जो अच्छे चाल चलन का न हो – कुचाली
128- मन गढ़ंत बात – कपोलकल्पित
129- काम में लगा रहने वाला – कर्मठ
130- लता बेलों से घिरा सुंदर स्थान – कुंज
131- ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्रमा पूरा ढंक जाए- खग्रास
132- जो आकाश में चलता हो – खेचर, नभचर
133- खाने योग्य पदार्थ – खाद्य
134- आकाश को चूमने या छूने वाला – गगनचुंबी
135- दिन और रात के बीच का समय – गोधूलि
136- जो भोजन देर से पचे – गरिष्ठ
137- जिसके सिर पर बाल न हो – गंजा
138- गंगा से उतपन्न या सम्बंधित – गांगेय
139- घुलने योग्य पदार्थ – घुलनशील
140- जिसका राज्य पूरी पृथ्वी पर हो – चक्रवर्ती
141- जो सदा से चला आ रहा हो – चिरन्तन, शाश्वत
142- जिसके चार पैर हों – चतुष्पद
143- अपने लाभ के लिए किसी की प्रशंसा करने वाला – चाटुकार
144- ऐसा काव्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों हों – चम्पू
145- चारों ओर की सीमा – चौहद्दी
146- बरसात के चार महीने- चौमासा
147- छिपे वेश में रहना – छद्मवेश
148- किसी में दोष ढूढना – छिद्रान्वेषण
149- किसी पर आरोप लगा कर छेड़ना – छींटाकसी
150- जनता द्वारा चलाया जाने वाला शासन – जनतंत्र
151- जीने की प्रबल इच्छा – जिजीविषा
152- किसी पर विजय पाने की इच्छा – जिगीषा
153- जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
154- जो संतान अवैध हो – जारज
155- जल में चलने वाला यान – जलयान
156- जन्म से सौ वर्ष का समय – जन्मशती, जन्मशताब्दी
157- जो जन्म से ही अंधा हो – जन्मांध
158- बुढ़ापे के कारण जर्जर – जराजीर्ण
159- पेट की अग्नि – जठराग्नि
160- जंगल की आग – दावानल
161- पति का बड़ा भाई – जेठ
162- बेटी का पति – जामाता, दामाद
163- स्वाभावतः झगड़ा करने वाला – झगड़ालू
164- किसी विषय पर अपना मत रखना – टिप्पणी
165- सिक्के ढलने के कारखाना – टकसाल
166- चारों ओर से जल से घिरी जमीन – टापू
167- जिसमें बाण रखे जाते हैं – तरकश, तूणीर
168- तर्क के आधार पर ठीक हो – तार्किक, तर्कसंगत
169- भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों काल को जानने वाला – त्रिकालज्ञ
170- जो त्याग देने लायक हो – त्याज्य
171- विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला – तटस्थ
172- जिसको त्याग दिया गया हो – त्यक्त
173- काम में निष्ठापूर्वक लगा हुआ – तत्पर
174- एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाने वाला मनमाना शासन- तानाशाही
175- करचोरी से प्रतिबंधित माल बेचने वाला – तस्कर
176- जो देवताओं के योग्य हो – दिव्य
177- गोद लिया हुआ पुत्र – दत्तक
178- जहां जाना कठिन हो – दुर्गम
179- पति- पत्नी का जोड़ा – दम्पति
180- दण्ड दिए जाने योग्य – दंडनीय
181- जिसका मुख्य दाईं ओर हो –दक्षिणावर्त, दक्षिणाभिमुखी
182- पूरी तरह मन लगाकर – दत्तचित्त
183- बुरे चरित्र वाला – दुश्चरित्र
184- जिसे करना बहुत कठिन हो – दुष्कर
185- जो अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ़ रहता हो – दृढ़प्रतिज्ञ
186- अपने देश से विश्वासघात करने वाला – देशद्रोही
187- तेज गति से जाने वाला – द्रुतगामी
188- ऐसा अकाल जिसमें भिक्षा देना भी कठिन हो – दुर्भिक्ष
189- जिसे भेदना कठिन हो – दुर्भेद्य
190- जिसका समाधान कठिन हो – दुःसाध्य
191- अनुचित बात के लिए आग्रह करना – दुराग्रह
192- जिसे पूजा द्वारा प्रसन्न करना कठिन हो – दुराराध्य
193- जिसके दश मुंह हों – दशानन, दशमुख
194- जिस पर तिथि या दिनांक अंकित हो – दिनांकित
195- जो अपने ऋण चुकाने में असमर्थ हो – दिवालिया
196- जिसकी बाहें घुटनों तक लम्बी हों – आजानुबाहु
197- जो देखने योग्य हो – दर्शनीय
198- पुराने संकुचित विचारों वाला – दकियानूस
199- विवाह के बाद बहू का दोबारा ससुराल आना – द्विरागमन
200- जिसे दबाया/ पीड़ित किया गया हो – दलित
anek shabdon ke liye ek shabd- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 201-300
201- नजर का दोष होना – दृष्टिदोष
202- दो भाषाएं बोलने वाला – द्विभाषी,
203- दो भिन्न भाषा बोलने वालों के बीच मध्यस्थता करने वाला – द्विभाषिया
204- जो वस्तु दूसरों के यहां रखी हो – धरोहर
205- धन देने वाली – धनदा
206- धार्मिक सिद्धान्तो के अनुसार आचरण करने वाला – धर्मात्मा
207- धनुष धारण करने वाला – धनुर्धर
208- यात्रियों के लिए बने आश्रय स्थल – धर्मशाला
209- मछली पकड़ने वाली जाति – धीवर
210- जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ
211- जो गिनती के योग्य न हो – नगण्य
212- जो ईश्वर को न मानता हो – नास्तिक
213- ईश्वर में विश्वास रखने वाला – आस्तिक
214- जो निंदा के योग्य हो – निंदनीय
215- जो कामना रहित हो – निष्काम
216- जो नीचे लिखा गया हो- निम्नलिखित
217- जो भयभीत न होता हो – निर्भीक, अभय
218- बिना मांस का – निरामिष
219- जिसके मन में दया न हो – निर्दयी
220- जिसके हृदय में ममता न हो – निर्मम
221- बिना किसी फीस/ शुल्क का – निःशुल्क
222- जो चिंता से रहित हो – निश्चिंत
223- जिसका कोई आधार न हो – निराधार
224- जो विषय भोग से रहित हो – निरीह
225- जिसको किसी प्रकार का लोभ न हो – निस्पृह
226- जिसका कोई आसरा न हो – निराश्रय
227- जो नष्ट होने वाला हो – नश्वर
228- जिसे अक्षर ज्ञान न हो – निरक्षर
229- जिसके पास शक्ति का अभाव हो – निर्बल, दुर्बल
230- जो हर बात में निराशा प्रकट करता हो – निराशावादी
231- रात्रि के मध्य भाग का समय – निशीथ
232- जिस पर किसी प्रकार का अंकुश न हो – निरंकुश
233- जिसके पास कोई उत्तर न हो – निरुत्तर
234- बिना पलक झपकाए लगातार देखना – निर्निमेष
235- जिसका कोई आकार न हो – निराकार
236- सरकारी अधिकारियों का शासन – नौकरशाही, लालफीताशाही
237- जिसके विषय में कोई मतभेद या विवाद न हो – निर्विवाद
238- जो नया आया हो – नवागत
239- जहां किसी बात का डर या खतरा न हो – निरापद
240- देश के बाहर माल भेजना – निर्यात
241- दूसरे देश से माल लेना – आयात
242- जिसका निषेध किया गया हो – निषिद्ध
243- जिसपर कोई कलंक न लगा हो – निष्कलंक
244- जिसने कभी पाप न किया हो – निष्पाप
245- जिसमें तेज न हो – निष्तेज
246- जिसकी सहायता करने वाला कोई न हो – निस्सहाय
247- नीति का ज्ञान रखने वाला – नीतिज्ञ
248- जिसकी आशा न की गयी हो – अप्रत्याशित
249- बिना जड़ का – निर्मूल
250- हाल ही में पैदा हुआ – नवजात
251- हाल में ब्याही वधू – नववधू
252- नगर में रहने वाला – नागरिक
253- पुत्री की पुत्री – नातिन
254- नरक से संबंधित या नरक में रहने वाला – नारकीय
255- जिसमें शब्द न हो रहा हो – निःशब्द
256- जिसकी कोई संतान न हो – निःसंतान
257- जिसे देश से निकाला गया हो – निर्वासित
258- जिसे कोई रोग न हो – निरोग
259- जिसकी उपमा न दी जा सके – निरुपम
260- सिर से पाँव तक के सब अंग – नखशिख
261- नया उदय होने वाला – नवोदित
262- जिसका गला नीले रंग का है – नीलकंठ
263- जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक
264- निम्न कोटि का – निकृष्ट
265- जो शंका करने वाला योग्य न हो – निःशंक
266- जो दूसरे के अधीन हो – परतंत्र
267- मिट्टी का बना हुआ या पृथ्वी से संबंधित – पार्थिव
268- जो सुख दुख से परे हो – परमहंस
269- जो प्रशंसा के योग्य हो – प्रशंसनीय
270- जो देखने में प्रिय लगे – प्रियदर्शी
271- पद का लालची – पदलोलुप
272- जिसकी पूजा की जा सके – पूजनीय
273- इतिहास लेखन से पहले का – प्रागैतिहासिक
274- पिता से प्राप्त की हुई संपत्ति – पैतृक
275- पत्ते की बनी हुई कुटी – पर्णकुटी
276- आंखों के सामने – प्रत्यक्ष
277- उपकार के बदले किया गया उपकार – प्रत्युपकार
278- जो गिरा हुआ हो – पतित
279- जिसका जन्म शरीर से हो – पिंडज
280- किये हुए पाप को स्वीकार कर दण्ड भोगना – प्रायश्चित
281- परिश्रम के बदले मिला हुआ धन आदि – पारिश्रमिक
282- पशुओं का या पशुओं जैसा – पाशविक
283- जिसे पीने की तीव्र इच्छा हो – पिपासु
284- किसी के निधन की वार्षिक तिथिं – पुण्यतिथि
285- अपने पुत्र की पत्नी – पुत्रवधू
286- किसी बात को दोबारा कहना – पुनरुक्ति
287- जिसकी प्रतिष्ठा या सम्मान हो – प्रतिष्ठित
288- जिसके आर पार देखा जा सके – पारदर्शी
289- जो कहीं जाकर वापस लौट आया हो- प्रत्यागत
290- ठीक समय पर तुरंत उपाय सोच लेने वाला- प्रत्युतपन्नमति
291- जो प्रमाण से सिद्ध हो सके – प्रमेय
292- विदेश में रहने वाला व्यक्ति – प्रवासी
293- प्रश्न के रूप में पूछने योग्य – प्रष्टव्य
294- स्त्री जिसने बच्चे को जन्म दिया हो – प्रसूता
295- हास्य रस प्रधान नाटक – प्रहसन
296- किसी टूटी फूटी वस्तु का फिर से निर्माण – पुनर्निर्माण
297- जिसकी कामना पूरी हो गयी हो – पूर्णकाम
298- किसी प्रश्नपत्र के लिए निर्धारित अंक, पूरे अंक – पूर्णांक
299- पुत्र का पुत्र – पौत्र
300- पुत्र की पुत्री – पौत्री
vakyansh ke liye ek shabd- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 301-400
301- जिसको दंडित किया गया हो – प्रताड़ित
302- किसी जगह से टकराकर वापस आयी ध्वनि – प्रतिध्वनि
303- दूसरे या विरोधी पक्ष का – प्रतिपक्षी
304- पिता का पिता – पितामह
305- पिता के पिता के पिता – प्रपितामह
306- हाथ से लिखी गयी पुस्तक – पांडुलिपि
307- किसी स्त्री को पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए उसका हाथ पकड़ना – पाणिग्रहण
308- अगुआ बनकर मार्ग दिखाने वाला – पथप्रदर्शक
309- जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो – परीक्षित
310- अधिक बकवास करने वाला – प्रगल्भ
311- प्रिय बोलने वाली स्त्री – प्रियंवदा
312- प्रिय बोलने वाला – प्रियवादी
313- परपुरुष से प्रेम करने वाली स्त्री – परकीया
314- दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से बना मिश्रण – पंचामृत
315- जो दूसरों के आश्रय में रहता हो – पराश्रित
316- जान पहचान वाला – परिचित
317- जिसे पति ने त्याग दिया हो – परित्यक्ता
318- पूर्ण रूप से पका हुआ – परिपक्व
319- पहरा देने वाला – प्रहरी
320- अपने पति से सच्चा प्रेम करने वाली स्त्री – पतिव्रता
321- शरीर की मांसपेशियों का शिथिल हो जाना – पक्षाघात, लकवा
322- जो निगाहों से ओझल हो – परोक्ष, अप्रत्यक्ष
323- शीघ्र आग पकड़ने वाला – ज्वलनशील
324- ऐसा वाक्य या पद जिसका उत्तर खोजना पड़े – पहेली, प्रहेलिका
325- लौटकर आया हुआ – प्रत्यावर्ती
326- पुस्तक में बाद में जोड़ा गया अंश – परिशिष्ट
327- मुकदमे का दूसरा पक्षकार – प्रतिवादी
328- पर्दे में रहने वाली – पर्दानशीं
329- जो शुद्ध किया जा चुका हो – परिमार्जित
330- वापस बुलाया हुआ – प्रत्याहूत
331- चारों ओर से घिरा हुआ – परिवेष्टित
332- प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया जाने वाला उपहार – पारितोषिक
333- जो देश विदेश का भ्रमण करता हो – पर्यटक
334- किसी आरोप के उत्तर में लगाया जाने वाला आरोप – प्रत्यारोप
335- समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टा – प्रतिस्पर्धा
336- किसी विषय में पूरी तरह निपुण – पारंगत
337- रात्रि का प्रथम प्रहर/ संध्याकाल – प्रदोष
338- प्रयास करना जिसका स्वभाव हो – प्रयत्नशील
339- जो केवल फल खाकर रहता हो – फलाहारी
340- जिसमें शोभा के लिए फूल रखे जाते हैं – फूलदान
341- जिस स्थान पर बैठकर जुआँ खेला जाता है – फड़
342- घूम फिरकर सामान बेचने वाला – फेरीवाला
343- गैरजरूरी चीजों पर खर्च करने वाला – फिजूलखर्च
344- जिसके जोड़ का दूसरा न हो – बेजोड़
345- सूर्योदय से पूर्व दो घड़ी का समय – ब्रम्हमुहूर्त
346- जिसे समाज, जाति या किसी स्थान से बाहर निकाल दिया गया हो – बहिष्कृत
347- जिसकी जीविका बुद्धि संबंधी कामों से चलती हो – बुद्धिजीवी
348- खाने की इच्छा – बुभुक्षा
349- बहुत से रूप धारण करने वाला – बहुरूपिया
350- जो बहुत सी भाषाएं जानता हो – बहुभाषाविद, बहुभाषी
351- छोटे कद का आदमी – बौना
352- क्रोध करने वाली स्त्री – भामिनी
353- भाग्य पर विश्वास करने वाला – भाग्यवादी
354- जो भाषा का ज्ञाता हो – भाषाविद
355- आगे घटित होने वाला – भावी
356- जमीन के अंदर के विज्ञान का जानकार – भूगर्भशास्त्री
357- किसी पद पर पहले रह चुका व्यक्ति – भूतपूर्व
358- भूगोल से सम्बंधित – भौगोलिक
359- किसी टूटी इमारत का बचा खुचा भाग – भग्नावशेष
360- मरने की इच्छा रखने वाला – मुमूर्ष
361- जो भविष्य में निश्चित घटित हो – भवितव्यता
362- जिसे मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा हो – मुमुक्ष
363- फूलों का मधु या पराग – मकरन्द
364- मन को हर लेने वाला – मनोहर
365- मनुष्य जाति से परे/ अलग – मानवेतर
366- मन से चुना हुआ – मनोनीत
367- मन के मलिन या दुखी होने का भाव – मनोमालिन्य
368- मन की अवस्था – मनोवृत्ति
369- असाधारण बुद्धि वाला – मेधावी
370- मन की या गूढ़ बात जानने वाला – मर्मज्ञ
371- जिसके मन को चोट पहुंची हो – मर्माहत
372- जो फूल पूर्ण रूप से विकसित न हुआ हो – मुकुल
373- अपनी शक्ति भर – यथाशक्ति
374- जितना संभव हो – यथासंभव
375- युद्ध करने की प्रबल इच्छा – युयुत्सा
376- अपने समय/ युग का महान व्यक्ति – युगपुरुष
377- मांगने या याचना करने वाला – याचक
378- हमेशा घूमते रहने वाला – यायावर
379- जो युद्ध में स्थिर रहता हो – युधिष्ठिर
380- खून से रंगा हुआ – रक्तरंजित
381- नाटक का मंच – रंगमंच
382- जिसके रोंगटे खड़े हो गए हों – रोमांचित
383- राज्य द्वारा प्रकाशित आधिकारिक पत्र – राजपत्र
384- पुलिस या सेना भर्ती नया जवान – रंगरूट
385- वह धन जो कर या अन्य रूप में राजा या राज्य को मिलता है – राजस्व
386- वह काव्य जिसका अभिनय किया जाए – रूपक
387- पूरा लाभ पाने की चाह – लिप्सा
388- लोक में प्रचलित वस्तुओं से बढ़कर – लोकोत्तर
389- आय- व्यय, लेन-देन का लेखा जोखा रखने वाला – लेखाकार
390- जनसामान्य द्वारा गाये जाने वाले गीत – लोकगीत
391- जिसकी खूब प्रतिष्ठा हो – लब्धप्रतिष्ठ
392- जिसका वर्णन न किया जा सके- अवर्णनीय
393- भगवान विष्णु का अनुयायी सम्प्रदाय – वैष्णव
394- अनुचित और अवैध यौन संबंध रखने वाला – व्यभिचारी
395- जो सबमें व्याप्त हो – विभु
396- जो कानून की दृष्टि में सही हो – वैध
397- किसी विषय को विशेष रूप से जानने वाला – विशेषज्ञ
398- जो बढ़ रहा हो – वर्द्धमान
399- जिस कन्या के विवाह का वचन दिया गया हो- वाग्दत्ता
400- जिस स्त्री का पति जीवित न हो – विधवा
-
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत … Read more
-
Gujarat vs Telugu kabaddi in Hindi today live
Gujarat vs telugu kabaddi in hindi today
-
IND vs SA : रोहित शर्मा की वापसी नहीं, सूर्यकुमार बने कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान,
IND vs SA : रोहित शर्मा की वापसी नहीं, सूर्यकुमार बने कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान,
one word in hindi- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 401- 500
401- जिसकी पत्नी जीवित न हो – विधुर
402- कानून का मसौदा – विधयेक
403- जिसे जीत लिया गया हो- विजित
404- व्याकरण को जानने वाला – वैयाकरण
405- विज्ञान को जानने वाला – वैज्ञानिक
406- जिस स्त्री को संतान पैदा होती हो – वंध्या
407- तारों से भरी रात – विभावरी
408- अधिक बोलने वाला – वाचाल
409- बाल्यावस्था और युवावस्था के बीच का समय – वयःसंधि
410- जो पूरे विश्व मे प्रसिद्ध हो – विश्वविख्यात
411- जो अपने धर्म के विरुद्ध आचरण करता हो – विधर्मी
412- जिसमें कोई विकार हो – विकृत
413- चांदनी रात – शर्वरी
414- जिसे शब्दों से न कहा जा सके – शब्दातीत
415- समान रूप से ठंडा और गर्म – शीतोष्ण
416- जो देवी का उपासक हो – शाक्त
417- सिर पर धारण करने योग्य – शिरोधार्य
418- जो सुनने योग्य हो – श्रव्य
419- जो सबको एक समान देखता हो – समदर्शी
420- जो सबको प्राप्त हो सके – सर्वसुलभ
421- जिस स्त्री का पति जीवित हो – सधवा, सौभाग्यवती
422- एक ही जाति का – सजातीय
423- उच्चवर्ग का शासन – सामन्तशाही
424- अपनी इच्छानुसार आचरण करने वाला – स्वेच्छाचारी
425- जिसका स्वभाव स्त्रियों जैसा हो – स्त्रैण
426- अलग अलग अवयवों को एक में जोड़ना – संश्लेषण
427- जिसके बारे में संदेह हो – संदिग्ध
428- कुछ शर्तों पर कार्य करने कराने का समझौता – संविदा
429- दो भिन्न तत्वों के मिलन से उतपन्न – संकर
430- दो धाराओं या नदियों के मिलन का स्थान – संगम
431- साथ कार्य करने वाला – सहकर्मी
432- जो सबके उपयोग के लिए हो – सार्वजनिक
433- जो बाएं हाथ से काम करता हो – सव्यसाँची
434- एक ही माता के पेट से उतपन्न – सहोदर
435- वर्तमान या सही समय पर होने वाला – सामयिक
436- जो एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके – स्थावर
437- सब जगह समान रूप से होने वाला – सार्वभौम
438- किसी से आगे निकल जाने की प्रबल इच्छा – स्पर्द्धा
439- जो अपने आप उत्पन्न हुआ हो – स्वयंभू
440- जो स्मरण रखने योग्य हो – स्मरणीय
441- जिसकी गर्दन/ ग्रीवा सुंदर हो – सुग्रीव
442- पसीने से उत्पन्न होने वाला – स्वेदज
443- अपने भरोसे रहने वाला – स्वावलम्बी
444- अपने मन की प्रसन्नता के लिए – स्वान्तः सुखाय
445- समान आयु के लोग – समवयस्क
446- दूसरे के स्थान पर अस्थायी रूप से काम करने वाला – स्थानापन्न
447- प्राणों पर संकट लाने वाला – सांघातिक
448- हाथ की कारीगरी – हस्त कौशल, हस्त लाघव
449- हित चाहने वाला – हितैषी
450- सरलतापूर्वक हाथ में आ जाने वाली पुस्तक- हस्तपुस्तिका
451- जिसने अच्छे कार्य के लिए प्राण दे दिए – हुतात्मा
452- जो क्षमा करने योग्य हो – क्षम्य
453- जहां पृथ्वी और आकाश मिलते दिखाई दें – क्षितिज
454- जो भूख से व्याकुल हो – क्षुधातुर
455- क्षण भर में नष्ट हो जाने वाला – क्षणभंगुर
456- जो छुटकारा दिलाता हो – त्राता
457- जो जानने योग हो – ज्ञातव्य
458- नाक से रक्त बहने का रोग – नकसीर
459- फेंककर चलाया जाने वाला हथियार – अस्त्र
460- हाथ में पकड़कर चलाया जाने वाला हथियार – शस्त्र
461- अपनी सीमा का उल्लंघन करके दूसरे की सीमा में प्रवेश – अतिक्रमण
462- जो दबाया न जा सके – अदम्य
463- कर या शुल्क का वह भाग जो अधिक लिया जाता है – अधिभार
464- सरकार द्वारा घोषित या सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना – अधिसूचना
465- नीचे की ओर मुख किये हुए – अधोमुख
466- जिसका कोई निश्चित घर न हो – अनिकेत
467- नीचे की ओर खींचने वाला – अपकर्ष
468- जो किसी की ओर मुख किये हो – अभिमुख
469- जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो – अभिजात
470- किसी वस्तु का भीतरी भाग – अभ्यन्तर
471- सरकार द्वारा दूसरे देश की मुद्रा की तुलना में अपने देश की मुद्रा का मूल्य कम कर देना – अवमूल्यन
472- महल का भीतरी भाग – अन्तःपुर
473- जिसका जन्म छोटी जाति में हुआ हो – अन्त्यज
474- अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ दान करना- अंशदान
475- वर्षा का अभाव होना – अनावृष्टि
476- पृथ्वी की वह शक्ति जो सभी चीजों को अपनी ओर खींचती है – गुरुत्वाकर्षण
477- गणित के जानकार – गणितज्ञ
478- जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन
479- जो विलंब या टालमटोल से काम करे – दीर्घसूत्री
480- दो वेदों को जानने वाला – द्विवेदी
481- तीन वेदों को जानने वाला – त्रिवेदी
482- चार वेदों को जानने वाला – चुतर्वेदी
483- सदा प्रसन्न रहने वाला या कला प्रेमी नायक – धीरललित
484- शक्तिशाली, दयालु और योद्धा नायक – धीरोदात्त
485- बहुत चंचल, दुष्ट और अपनी प्रसंशा करने वाला नायक – धीरोद्धत
486- पिता की हत्या करने वाला – पितृहन्ता
487- सोलह वर्ष की लड़की – षोडशी
488- सत्य के प्रति आग्रह – सत्याग्रह
489- बिजली की तरह चमक वाला – विद्युत्प्रभ
490- रात को न दिखाई देने वाला रोग – रतौन्धी
491- अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला – स्वयंसेवक
492- हृदय को विदीर्ण (तोड़ने) करने वाला- हृदयविदारक
493- जिसकी भुजाएं बड़ी हों – महाबाहु
494- जो सम्मान के योग्य हो – माननीय
495- माता की हत्या करने वाला – मातृहन्ता
496- मेघ की तरह आवाज करने वाला – मेघनाद
497- मुद्रा के अधिक प्रचलन में होने की स्थिति – मुद्रास्फीति
498- जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता – यायावर
499- परिवर्तन या बदलाव लाने वाला – प्रवर्तक
500- वात, पित्त और कफ का दोष – त्रिदोष
one word substitution in hindi- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 501-600
501- ऋणके रूप में आर्थिक सहायता – तकावी
502- शीतल, मन्द और सुगंधित वायु – त्रिविधवायु
503- जो दर्शन शास्त्र का ज्ञाता हो – दार्शनिक
504- जिसने गुरु से दीक्षा ली हो – दीक्षित
505- दैव या भाग्य की बात जानने वाला, ज्योतिषी – दैवज्ञ
506- देखने की इच्छा – दिदृक्षा
507- अपने प्राण स्वयं लेने वाला – आत्मघाती
508- दूसरे के लिए स्वयं को संकट में डालना – आत्मोत्सर्ग
509- आदि से अंत तक – आद्योपांत
510- तो तत्काल कविता की रचना कर दे – आशुकवि
511- पानी में लगने वाली आग – बड़वाग्नि
512- जो देने योग्य हो- देय
513- जिसका उत्तर खोजना पड़े- पहेली, प्रहेलिका
514- आकाश या गगन को छूने या चूमने वाला- गगनचुंबी
515- आशा से अधिक – आशातीत
516- आढ़त का व्यापार करने वाला- आढ़तिया
517- आग से झुलस हुआ- अनलदग्ध
518- किसी कथा के अंदर आने वाली दूसरी कथा- अन्तर्कथा
519- किसी वस्तु का अंदरूनी भाग – अभ्यंतर
520- घटनाओं का पूर्ण लेखा-जोखा- इतिवृत्त
521- करुण स्वर में चीखना- चीत्कार
522- निश्चित लंबाई का कपड़ा- थान
523- निश्चित शर्तों पर काम करने का समझौता- संविदा
524- गुरु के समीप रहने वाले विद्यार्थी- अंतेवासी
525- शुल्क बचाकर चोरी से माल बेचने वाला- तस्कर
526- जो वन में घूमता हो- वनचर
527- जो भूमि के अंदर का ज्ञान रखता हो- भूगर्भवेत्ता
528- भूमि के अंदर से सम्बंधित- भूगर्भीय
529- जो पहले न देखा गया हो- अदृष्टपूर्व
530- जो पहले न सुना गया हो- अश्रुतपूर्व
531- जो बात कानों को कड़वी लगे- कर्णकटु
532- जो उक्ति बार बार कही जाती हो- पुनरुक्ति
533- जो सुनने में मधुर हो- श्रुतिमधुर
534- जिसके नीचे रेखा खींची हो- रेखांकित
535- जमीन पर चित्र या सजावट की कला- अल्पना
536- दही, घी और शहद का मिश्रण- मधुपर्क
537- मोर जैसी आंखों वाली- मयूराक्षी
538- ऐसा नाटक जिसमें गीतों की संख्या अधिक हो- गीतरूपक
539- जिस स्त्री के पति और पुत्र जीवित हों- पुरंद्री
540- क्रोध करने वाली स्त्री- भामिनी
541- जिसमें अपार जल हो- महोदधि
542- दोपहर का सूर्य- मार्तंड
543- शरद ऋतु की बरसात- महावट
544- यज्ञों की रक्षा करने वाला- मखत्राता
545- वो पुष्प जो पूर्ण रूप से विकसित न हुआ हो- मुकुल
546- मनाने के लिए की गयी विनती- मनुहार
547- एक साथ दो संतानों का जन्म- यमल/ यमला
548- जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएँ- लोमहर्षक
549- चाटकर खाने योग्य पदार्थ- लेह्य
550- भाषण देने में चतुर – वाग्मी
551- व्यर्थ का विवाद अथवा कहासुनी- वितंडावाद
552- प्रसंशा के बहाने निंदा करना- व्याजस्तुति
553- चाँदनी रात- शर्वरी
554- सृजन करने की इच्छा- सिसृक्षा
555- प्राणों के लिए संकट वाला- सांघातिक
556- ज़मानत करने वाला- प्रतिभू
557- निराश या पराभूत किया हुआ- प्रतिहत
558- श्वेत कमल- पुंडरीक
559- बिना अधिकार के परायी वस्तु प्रयोग करने वाला- परिभोक्ता
560- शरणागत की रक्षा करने वाला- प्रणतपाल
561- आपत्ति के समय का कर्तव्य/ धर्म- आपद्धर्म
562- वह पर्वत जहां से सूर्य और चंद्रमा का उदय होता है- उदयाचल
563- बदला चुकाने या प्रतिकार की इच्छा- प्रतीचिकीर्षा
564- करने और न करने योग्य कर्म- कृत्याकृत्य
565- कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग- कर्णपाली
566- लालकमल- कोकनद
567- जिसकी गर्दन शंख की तरह हो- कात्बूग्रीवा
568- केवल पेट भरने वाला- कुक्षिभर
569- जिसके अंग-प्रत्यंग जल गए हों- जलिताँग
570- चैतन्य रूप की माया- चिद्विलास
571- सम्मान बचाने के लिए किया गया अग्नि प्रवेश- जौहर
572- बर्तन बनाने वाला- ठठेरा
573- पक्षपात की दृष्टि से विचार किया गया- दुर्दृष्ट
574- जो काया हृष्ट-पुष्ट हो- पेशल
575- जिसे अधिक बकवास करना न आता हो- अप्रगल्भ
576- वह बात या भाव जिसे प्रकट करने की इच्छा हो- अभिप्रेत
577- जिस वस्त्र को पहना न गया हो- अप्रहत
578- ज्यों का त्यों- अविकल
579- जिसकी सारी कामनाएँ पूरी हो गयी हों- आप्तकाम
580- ऋषि के द्वारा कहा गया वचन- आर्षवचन
581- जिसके अहंकार का नाश हो गया हो- आंतगर्व
582- अपने आप को धोखा देना- आत्मवंचना
583- ताजिया रखने की जगह- इमामबाड़ा
584- ऋण देने वाला व्यक्ति- उत्तमर्ण
585- निरंतर ऊँचा उठने की इच्छा- उदीषा
586- सामवेद के मंत्रों को गाने वाला- उद्गाता
587- बर्तन बेचने वाला- कसेरा
588- जिसे जोता- बोया न गया हो- अकृषित
589- बिना हल से जोते उगने वाली फसल- अकृष्टपच्या
590- जैनियों का सूर्यास्त के पहले होने वाला भोजन- अथऊ
591- पश्चिम दिशा जहां सूर्य अस्त होता है- अथमना
592- वह वस्तु जिसपर अधिकार जताया जाय- अध्यर्थ
593- जिसने किसी से ऋण लिया हो- अधमर्ण
594- पूर्वलिखित पत्र का स्मरण करते हुए पत्र- अनुस्मारक
595- बिना देख- रेख का जानवर- अनेर/ अनेरा
596- जिसे बुलाया न गया हो- अनाहूत
597- जिसकी क़ीमत न हो- अनर्घ्य
598- जो वश में न हुआ हो- अनायत
599- दूसरों के हित जीवन का त्याग- आत्मोत्सर्ग
600- कभी निष्फल न होने वाला- अमोघ
601- अवैध संतान- जारज
80+ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द- one word substitution with MCQ Test
1. जो पहले कभी ना हुआ हो –
(a) अद्भुत
(b) अभूतपूर्व
(c) अपूर्व
(d) अनुपम
✅ Correct Answer : B
2. जो कहा ना जा सके –
(a) अथकनीय
(b) अक्षम
(c) अजर
(d) अगम
✅ Correct Answer : A
3. समय की दृष्टि से अनुकूल –
(a) अनुकूल
(b) प्रतिकूल
(c) समयानकुल
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
4. जो सब कुछ जानता है –
(a) आगे
(b) सर्वज्ञ
(c) विशेषज्ञ
(d) कृतज्ञ
✅ Correct Answer : B
5. जिसकी गर्दन सुंदर है –
(a) सुदर्शन
(b) सुगत
(c) सुग्रीव
(d) कृतज्ञ
✅ Correct Answer : C
6. लौकिक –
(a) पकड़ लिया गया
(b) एक समान दिखने वाला
(c) लौकी से बना
(d) जो इस लोक की बात हो
✅ Correct Answer : D
7. स्त्री एवं पुरुष का जोड़ा –
(a) पति-पत्नी
(b) युग्म
(c) युगल
(d) दंपत्ति
✅ Correct Answer : D
8. विधान मंडल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि–
(a) अधिनियम
(b) नियम
(c) विनियम
(d) अध्यादेश
✅ Correct Answer : A
9. कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-
(a) पारंपरिक
(b) नव रूप
(c) नवीनीकरण
(d) आधुनिकीकरण
✅ Correct Answer : C
10. निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुवादक के रूप में भेजा जाने वाला पत्र –
(a) प्रतिवेदन
(b) ज्ञापन
(c) परिपत्र
?d) अनुस्मारक
✅ Correct Answer : D
11. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो –
(a) बागी
(b) विश्वासघाती
(c) देशद्रोही
(d) विद्रोही
✅ Correct Answer : C
12. जंगल में लगने वाली आग –
(a) जठराग्नि
(b) दावानल
(c) वडवानल
(d) मानसनल
✅ Correct Answer : B
13. वह स्त्री जिसकी कोई संतान ना हो –
(a) कुलटा
(b) बांझं
(c) प्रसूता
(d) विधवा
✅ Correct Answer : B
14. रसास्वादन-
(a) किसी रस से भरा होना
(b) किसी विषय में मस्त होना
(c) किसी रस का उपयोग करना
(d) किसी बात में रुचि लेना
✅ Correct Answer : C
15. वर्णनातीत–
(a) अतीत का वर्णन
(b) अच्छा वर्णन
(c) छिपा वर्णन
?d) वर्णन से परे
✅ Correct Answer : D
16. पत्र या प्रश्न आदि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला–
(a) उत्तरीय
(b) उत्तराधिकारी
(c) उतरा छिपी
(d) उत्तरांपेक्षी
✅ Correct Answer : D
17. जिसके समान दूसरा ना हो-
(a) अलौकिक
(b) प्रतिमा
(c) अप्रतिम
(d) अगम
✅ Correct Answer : A
18. जहां पहुंचा न जा सके-
(a) दुर्गम
(b) अधिगम
(c) अगम
(d) सुगम
✅ Correct Answer : C
19. जो बहुत बातें करता हो-
(a) भाग्यवादी
(b) बहुज्ञ
(c) वचनीय
(d) बहुभाषी
✅ Correct Answer : D
20.अतिवृष्टि–
(a) अत्यधिक विचार करना
(b) अत्यधिक वर्षा होना
(c) अत्यधिक सूखा पड़ना
(d) अत्यधिक संतुष्ट होना
✅ Correct Answer : B
21.अनुमति-
(a) किसी कार्य की आज्ञा देना
(b) किसी कार्य के लिए निर्देश देना
(c) किसी कार्य के लिए आदेश देना
(d) किसी कार्य के लिए सहमति देना
✅ Correct Answer : D
22.अन्योन्याश्रित-
a) किसी पर आश्रित होना
b) किसी परआश्रित ना होना
c) एक-दूसरे पर आश्रित
d) किसी को आश्रित बना देना
✅ Correct Answer : C
23. वह सायकालीन बेला जब पशु बन से चरकर लौटते हैं-
(a) गोधूलि
(b) सूर्यास्त
(c) सायकाल
(d) अपरांत
✅ Correct Answer : A
24. जो दूसरों के सहारे जीवित रहे-
(a) परावलंबी
(b) पराधीन
(c) परोपजीबी
(d) पराजित
✅ Correct Answer : C
25. किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जाने वाला व्यवहार-
(a) विग्रह
(b) अनुग्रह
(c) निग्रह
(d) अग्रह
✅ Correct Answer : B
26. दो पर्वतों के बीच की भूमि घाटी-
(a) बेसन
(b) नदी
(c) सुनामी
(d) घाटी
✅ Correct Answer : D
27. जिसे पार करना कठिन हो-
(a) निगम
(b) अगम
(c) दुर्गम
(d) विग्रह
✅ Correct Answer : C
28.जो शत्रु की हत्या करता हो-
(a) शत्रुघ्न
(b) नश्वर
(c) जन्मांध
(d) निर्णय
✅ Correct Answer : A
29.जिसे आर-पार देखा जा सके-
(a) दूरदर्शी
(b) सूक्ष्मदर्शी
(c) पारदर्शी
?d) दीर्घसूत्री
✅ Correct Answer : C
30.हर काम को देर से करने वाला-
(a) दूरदर्शी
(b) दूरदर्शी
(c) विलंबी
(d) दीर्घ-सूत्री
✅ Correct Answer : D
31.अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद से नीचे उतरना-
(a) प्रोन्नति
(b) पदोन्नति
(c) पदावनति
(d) पद्मावती
✅ Correct Answer : C
32.आयु में बड़ा व्यक्ति-
(a) कनिष्ठ
(b) वरिष्ठ
(c) ज्येष्ठ
(d) पूजनीय
✅ Correct Answer : C
33.वह वस्तु जो नाशवान हो-
(a) नश्वर
(b) शाश्वत
(c) अमर
(d) अलौकिक
✅ Correct Answer : A
34.वह स्त्री जिसे पति ने त्याग दिया है-
(a) कोटला
(b) परित्यक्ता
?c) बांझं
(d) परकिलया
✅ Correct Answer : B
35.साहित्य से संबंध रखने वाला-
(a) साहित्यिक
(b) लेखक
(c) कवि
d) नाटककार
(✅ Correct Answer : A
36.जो सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सके-
(a) सरल
(b) सुलभ
(c) सुंदर
(d) सुपाच्य
✅ Correct Answer : B
37. जिसका भोजन दूध ही होता है-
(a) शाकाहारी
(b) दुग्धहारी
(c) मांसाहारी
(d) द्रव्य हारी
✅ Correct Answer : B
38. बिना घर का-
(a) अनाथ
(b) अनाहत
(c) अनिकेत
(d) विग्रह
✅ Correct Answer : C
39. हमेशा रहने वाला-
(a) शाश्वत
(b) पार्थिक
(c) समसामयिक
(d) प्राण
✅ Correct Answer : A
40. अगोचर-
(a) जिसका अनुभव शरीर को न हो
(b) जिसका अनुभव हृदय को न हो
(c) जिसका अनुभव इंद्रियों को न हो
(d) जिसका अनुभव बुद्धि को न हो
✅ Correct Answer : C
41. अंकेक्षक-
(a) आय-व्यय के आंकड़ों की जांच करने वाला
(b) अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(c) अंकों के साथ खेलने वाला
(d) गणना करने वाला
✅ Correct Answer : A
42. जिजीविषा-
(a) जीवन से मुक्ति की इच्छा
(b) जीवन की इच्छा
(c) जीवन जीविका कमाने की अच्छा
(d) किसी चीज को पाने की इच्छा पार्षद
✅ Correct Answer : B
43. पार्थिव–
(a) जिसका संबंध मनुष्यों से हो
(b) जिसका संबंध पृथ्वी से हो
(c) जिसका संबंध ईश्वर से हो
(d) जिसका संबंध प्रथा से हो
✅ Correct Answer : B
44. यायावर-
(a) जिसके जीवन का कोई निर्देश न हो
(b) किसी भी वस्तु को अचानक प्रस्तुत करने वाला
(c) एक स्थान पर टिककर न रहने वाला
(d) इधर उधर घूमने वाला
✅ Correct Answer : C
45. जो किसी का हित चाहता हो-
(a) हितकारी
(b) हिताची
(c) हितेषी
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
46. जानने की इच्छा रखने वाला-
(a) जिज्ञासु
(b) ज्ञानी
(c) विज्ञ
(d) ऋषि
✅ Correct Answer : A
47. जो सदा दूसरों पर संदेह करता है-
(a) झगड़ालू
(b) दयालु
(c) भूषण
(d) शंकालु
✅ Correct Answer : D
48. किसी विषय की पूरी छानबीन करना-
(a) विवेचन
(b) विश्लेषण
(c) मीमांसा
?d) समीक्षा
✅ Correct Answer : A
49. अंतेवासी-
(a) अन्य स्थान पर रहने वाला
(b) अंत तक रहने वाला
(c) गुरु के समीप रहने वाला
(d) किसी विद्या को अंत तक पढ़ने वाला
✅ Correct Answer : C
50. मोक्ष की इच्छा रखने वाला-
(a) जिज्ञासु
(b) योगी
(c) आस्तिक
(d) मुमुक्षु
✅ Correct Answer : D
51. जिसके पास कुछ ना हो-
(a) निर्धन
(b) नंगा
(c) दरिद्र
(d) अंकिचन
✅ Correct Answer : D
52. क्षेपक-
(a) दूसरों को क्षमा कर देने वाला
(b) शत्रु पर घातक वार करने वाला
(c) किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(d) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला
✅ Correct Answer : C
53.;थोड़ा जानने वाला-
(a) अल्पज्ञ
(b) मूर्ख
(c) दानी
(d) अज्ञ
✅ Correct Answer : A
54. जिसे बुलाया ना गया हो-
(a) अनाहुत
(b) अंगोला
(c) अतिथि
(d) अभ्यागत
✅ Correct Answer : A
55. स्त्री जो अभिनय करती हो-
(a) अभिनेत्री
(b) नृत्य
(c) नायिका
(d) नटी
✅ Correct Answer : A
56. आशा से बहुत अधिक-
(a) आशातीत
(b) आशा
(c) अप्रत्याशि
(d) लत
✅ Correct Answer : A
57. जो आंखों की जो आंखों के सामने ना हो-
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
)c) दूरस्थ
(d) परोक्ष
✅ Correct Answer : D
58. जो किए गए उपकार को मानता है-
(a) कृतज्ञ
(b) कृपा पात्र
(c) उपकारी
(d) सुपात्र
✅ Correct Answer : A
59. जिस स्त्री का पति जीवित हो-
(a) कामिनी
(b) सुभागा
(c) माधवा
(d) सधवा
✅ Correct Answer : D
60. फेंककर चलाया जाने वाला हथियार-
(a) अस्त्र
(b) शस्त्र
(c) वाला
(d) गुलेल
✅ Correct Answer : A
61. जिसका इंद्रियों से अनुमान ना हो-
(a) जितेंद्रिय
(b) अतींद्रिय
(c) कालजई
(d) सर्वजन
✅ Correct Answer : B
62. ऐसा रोग जिसका उपकार उपचार संभव ना हो-
(a) आरोग्य
(b) करोगी
(c) निरोगी
(d) असाध्य
✅ Correct Answer : D
63. किसी बात को करने का निश्चय-
(a) विकल्प
(b) संकल्प
(c) कल्प
(d) विकल्प
✅ Correct Answer : B
64. जो कानून के अनुकूल न हो-
(a) अवैध
(b) वेद
(c) आवेग
(d) अगम
✅ Correct Answer : A
65. जो पूजा के योग्य हो-
(a) पूजनीय
(b) पूज्य
(c) कल्प
(d) विकल्प
✅ Correct Answer : B
66. जिसका कोई शत्रु पैदा ही ना हुआ हो-
(a) अजातशत्रु
(b) आजाद
(c) अजान
(d) भुज
✅ Correct Answer : A
67. समुद्र में लगने वाली आग-
(a) दावानल
(b) जटरागनी
(c) बढ़वाग्नि
(d) वडवानल
✅ Correct Answer : C
68. किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला–
(a) समीक्षक
(b) उपेक्षित
(c) परीक्षक
(d) प्रेषक
✅ Correct Answer : A
69. किसी के पास रखी दूसरे की वस्तु-
(a) परिवर्ती
(b) थाती
(c) धातु
(d) बपौती
✅ Correct Answer : B
70. जिसका जन्म न हो-
(a) अजन्मा
(b) अजर
(c) अनादि
?d) स्वभूमि
✅ Correct Answer : A
71. वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो-
(a) सहोदर
(b) पोरस
(c) अनदर
(d) अन्योदर
✅ Correct Answer : D
72. जिसके बराबर कोई ना हो-
(a) विलक्षण
(b) अनुपम
(c) असाधारण
(d) लोकतीत
✅ Correct Answer : B
73. गोद में सोने हैं वाली स्त्री-
(a) अंकशायानी
(b) सैनीद्धार्थ
(c) अनिंद्य
(d) निर्दलीय
✅ Correct Answer : A
74. ईश्वर में विश्वास रखता हो-
(a) पुजारी
(b) भक्त
(c) नास्तिक
(d) आस्तिक
✅ Correct Answer : D
75. कष्ट से संपन्न होने वाला-
(a) कष्टकारी
(b) कष्टप्रद
(c) कष्टसाध्य
(d) कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
76. किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाला उत्सव के लिए शब्द है-
(a) हीरक जयंती
(b) रजत जयंती
(c) शताब्दी
(d) स्वर्ण शताब्दी
✅ Correct Answer : B
77. जो व्यर्थ की बातें करता हो-
(a) बहुभाषी
(b) भक्ता
(c) वाचाल
(d) बाकपटू
✅ Correct Answer : C
78. जो देखने में प्रिय लगता हो-
(a) समदर्शी
(b) प्रियदर्शी
(c) प्रियपात्र
?d) दर्शन
✅ Correct Answer : B
79. अएहसान न मानने वाला-
(a) कृतज्ञ
)b) कृतघ्न
(c) विश्वासघाती
(d) परोपजीवी
✅ Correct Answer : B
80. जिसे कठिनाई से जीता जा सके-
(a) विजित
(b) अजय
(c) दुर्गेश
(d) दुर्गेज
✅ Correct Answer : D
81. बचपन और जवानी के की अवस्था-
(a) नव युवा
(b) वय : संधि
(c) बुढ़ापा
(d) वयस्कता
✅ Correct Answer : B
82. अभिज्ञ–
(a) ना जाने वाला
(b) जाननेवाला
(c) कम जानने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : B