Hindi Sahitya ka Itihas Questions, हिंदी साहित्य का इतिहास

Hindi sahitya ka itihas, Hindi Sahitya, Hindi GK, Hindi Sahitya, Hindi Sahitya Questions, Hindi Sahitya Questions and Answer, Hindi Online Test MCQ

Hindi Sahitya, Hindi sahitya ka itihas  से संबंधित प्रश्न राजस्थान B.Ed प्रवेश परीक्षा, हरियाणा B.Ed प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश B.Ed प्रवेश परीक्षा, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर, बैंक परीक्षा, रेलवे भर्ती परीक्षा, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा, उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा, लेखपाल, उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, झारखंड शिक्षक नियुक्त परीक्षा, में पूछे गए हैं 

✅Hindi Sahitya, Hindi Sahitya ka Itihas Questions

तो आज हम Hindi Sahitya, Hindi sahitya ka itihas के 40 प्रश्न को हल करेंगे जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए बहुत ही लाभदायक होंगे l

✅Hindi Sahitya, Hindi Sahitya Ka Itihas Questions (1-10) 

1. हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ? 

(a) भारोपीय 

(b) द्रविड़ 

(c) आस्ट्रेक

(d) चीनी तिब्बत

✅ Correct Answer : A

2. भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ? 

(a) हिंदी 

(b) संस्कृत 

(c) तमिल 

(d) उर्दू

✅ Correct Answer : A

3. हिंदी भाषा का जन्म हुआ है ? 

(a) अपभ्रंश से 

(b) लौकिक संस्कृति से

(c) पाली संस्कृति से 

(d) वैदिक संस्कृति से

✅ Correct Answer : A

4. निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा हिंदी भाषा के अंतर्गत नहीं आती है ? 

(a) कन्नौजी 

(b) वांगुरु 

(c) अवधि 

(d) तेलुगू

✅ Correct Answer : D

5. हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ? 

(a) तकनीकी भाषा 

(b) राष्ट्रभाषा भाषा

(c) काव्यभाषा

(d) राजभाषा

✅ Correct Answer : C

6. हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे ? 

(a) राजभाषा 

(b) राष्ट्रभाषा 

(c) विभाषा

(d) तकनीकी भाषा

✅ Correct Answer : A

7. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है? 

(a) गुजराती 

(b) मराठी

(c) हिंदी 

(d) उड़िया

✅ Correct Answer : B

8. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ? 

(a) खड़ी बोली 

(b) ब्रजभाषा 

(c) अवधी 

(d) पाली

✅ Correct Answer : D

9. अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि में हुआ है ? 

(a) ब्राह्मी लिपि 

(b) खरोष्ठी लिपि 

(c) शारदा लिपि 

(d) देवनागरी

✅ Correct Answer : A

10. हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है? 

(a) गुरुमुखी 

(b) ब्राह्मणी 

(c) देवनागरी 

(d) खरोष्ठी

✅ Correct Answer : C

✅Hindi Sahitya, Hindi Sahitya Ka Itihas Questions (1-10) 

11. वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है? 

(a) अवधी 

(b) ब्रजभाषा 

(c) खड़ी बोली 

(d) देवनागरी

✅ Correct Answer : C

12. हिंदी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है ? 

(a) पूर्वी हिंदी 

(b) पश्चिमी हिंदी 

(c) पहाड़ी हिंदी 

(d) राजस्थानी हिंदी

✅ Correct Answer : A

13. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है ? 

(a) बुंदेली 

(b) ब्रज 

(c) कन्नौजी 

(d) बघेली

✅ Correct Answer : D

14. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 

(a) 343 से 351 तक 

(b) 434 से 315 तक 

(c) 443 से 135 तक 

(d) 334 से 153 तक

✅ Correct Answer : A

15.  दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहां पर स्थित है ? 

(a) हैदराबाद 

(b) बैंगलोर

(c) चेन्नई 

(d) मैसूर

✅ Correct Answer : C

16. हिंदी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन सा है? 

(a) पाली-प्राकृत-अपभ्रंश-हिंदी 

(b) प्राकृत-अपभ्रंश-हिंदी-पाली 

(c) पाली-प्राकृतिक-हिंदी-प्राकृत

(d) हिंदी-पाली-अपभ्रंश-प्राकृत 

✅ Correct Answer : A

17. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ? 

(a) संघ की राजभाषा का

(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा का

(c) पत्राचार की भाषा का

(d) हिंदी के विकास के लिए निर्देश

✅ Correct Answer : D

18. ‘ब्रजभाषा’ है –

(a) पूर्वी हिंदी

(b) पश्चिमी हिंदी 

(c) बिहारी हिंदी

(d) पहाड़ी हिंदी

✅ Correct Answer : B

19. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ? 

(a) राजस्थानी 

(b) पश्चिमी हिंदी 

(c) पूर्वी हिंदी 

(d) बिहारी 

✅ Correct Answer : D

20. हिंदी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ? 

(a) मगही 

(b) अर्धमगधी

(c) शौरसेनी 

(d) देवनागरी 

✅ Correct Answer : C

✅Hindi Sahitya, Hindi Sahitya Ka Itihas Questions (21-30) 

21. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी ? 

(a) 1952 में 

(b) 1953 में 

(c) 1954 में 

(d) 1956 में

✅ Correct Answer : D

22. भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ? 

(a) पंजाब 

(b) जम्मू कश्मीर 

(c) राजस्थान 

(d) आंध्र प्रदेश

✅ Correct Answer : D

23. ‘बघेली’  बोली का संबंध किस उपभाषा से है? 

(a) राजस्थानी 

(b) पूर्वी हिंदी 

(c) बिहारी 

(d) पश्चिमी हिंदी

✅ Correct Answer : B

24. किस तिथि को हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ? 

(a) 15 अगस्त 1947 ईसवी

(b) 26 जनवरी 1950 ईसवी

(c) 14 सितंबर 1949 ईसवी

(d) 14 सितंबर 1950 ईसवी

✅ Correct Answer : C

25. वर्ष 1955 ईसवी में गठित प्रथम राजभाषा आयोग की अध्यक्ष थे ? 

(a) बी.जी. खेर 

(b) सुनीत कुमार चटर्जी 

(c) जी. बी. पंत

(d) लोक नारायण

✅ Correct Answer : A

26.भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या कितनी है –

(a) 14 

(b) 15 

(c) 18 

(d) 22

✅ Correct Answer : D

27. हिंदी की आदि जननी  है –

(a) संस्कृत 

(b) पालि 

(c) प्राकृत 

(d) अपभ्रंश

✅ Correct Answer : A

28. 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया था-

(a) नागपुर 

(b) मॉरीशस 

(c) लंदन 

(d) न्यूयॉर्क 

✅ Correct Answer : B

29. निम्नलिखित में से कौन सी भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ? 

(a) मराठी 

(b) गुजराती 

(c) मलयालम 

(d) हिंदी

✅ Correct Answer : C

30. ‘हिंदी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ? 

(a) 11 जून 

(b) 14 सितंबर 

(c) 28 सितंबर 

(d) 10 अक्टूबर

✅ Correct Answer : B

Hindi sahitya ka itihas, Hindi Sahitya,
Hindi sahitya ka itihas, Hindi Sahitya,

✅Hindi Sahitya, Hindi Sahitya Ka Itihas Questions (31-39) 

31. विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम क्या है? 

(a) पाली 

(b) प्राकृत 

(c) संस्कृत 

(d) हिंदी

✅ Correct Answer : A

32. पश्चिमी हिंदी की दो बोलियां सही युग्म बताइए-

(a) कन्नौजी-अवधि 

(b) बृज-बघेली

(c) छत्तीसगढ़ी-बांगरू 

(d) खड़ीबोली-बुंदेली

✅ Correct Answer : D

33. अर्धमगधी अपभ्रंश से विकसित बोली है ? 

(a) बांगरू 

(b) बघेली 

(c) ब्रजभाषा 

(d) भोजपुरी

✅ Correct Answer : B

34. बहराइच, सुल्तानपुर, रायबरेली किस क्षेत्र की बोली है ? 

(a) छत्तीसगढ़ी 

(b) ब्रजभाषा 

(c) अवधि 

(d) राजस्थानी

✅ Correct Answer : C

35. इनमें से किस बोली का बिहारी हिंदी से संबंध नहीं है? 

(a) अवधि 

(b) भोजपुरी 

(c) मैथिली 

(d) राजस्थानी

✅ Correct Answer : A

36. 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत संघ की कौन सी भाषा का दर्जा दिया ? 

(a) राष्ट्रभाषा

(b) लोक भाषा

(c) संपर्क भाषा 

(d) राजभाषा

✅ Correct Answer : D

37. विभाषा किसे कहते हैं ? 

(a) खड़ी बोली को 

(b) हिंदी क्षेत्र की प्रमुख बोलियों को

(c) हिंदी क्षेत्र की विशेष बोलियों को

)d) एक छोटे से क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा को

✅ Correct Answer : B

38. ‘विश्व हिंदी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ? 

(a) 10 जनवरी 

(b) 10 फरवरी 

(c) 14 नवंबर 

(d) 14 सितंबर

✅ Correct Answer : A

39. इंशा अल्लाह खान द्वारा रचित ‘रानी केतकी की कहानी’ का दूसरा नाम है 

(a) माधव विलास 

(b) उदय भान चरित्र

(c) सभा विलास 

(d) राजा भोज का सपना

✅ Correct Answer : B

क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है।