Best PGT Science Syllabus, UP PGT Science Syllabus, 2022

PGT Science Syllabus, प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा, UP PGT Syllabus, UP PGT Science Syllabus, PGT Science syllabus in Hindi, 

Table of Contents

PGT Science प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा Syllabus

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड PGT Science प्रवक्ता  की भर्ती का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित PGT Science Physics  का प्रवक्ता बनने के लिए Physics का पेपर अलग होता है, 

PGT Science Chemistry के प्रवक्ता करने के लिए Chemistry का पेपर अलग होता है, PGT Science Physics Syllabus (भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम) में भौतिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं,  कुल प्रश्नों की संख्या 125 होती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3.4 अंक निर्धारित होते हैं, 

PGT Science Chemistry के प्रवक्ता बनने के लिए Chemistry से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल प्रश्नों की संख्या 125 होती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं, और कोई भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, इसमें इंटरव्यू का प्रावधान है, 

और इंटरव्यू 50 मार्क का हैं और इस स्पेशल एजुकेशन के लिए 25 नंबर दिए जाते हैं,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित PGT Science Syllabus (Physics + Chemistry) भौतिक विज्ञान + रसायन विज्ञान का पाठ्यक्रम इस प्रकार है  

\
PGT Science Syllabus, UP PGT Science Syllabus, 2022
PGT Science Syllabus, UP PGT Science Syllabus, 2022

PGT Science Physics Syllabus भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम प्रवक्ता भर्ती परीक्षा

PGT Science Physics Syllabus भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम की Important Topics/Unit: यांत्रिकी, ताप भौतिक, भौतिक प्रकाशिकी, प्रकाश, विद्युत स्थैतिक, चुम्बकस्थैतिकी, विद्युत धारा, विद्युत चुम्बकत्व, चुम्बकत्व, प्रत्यावर्ती धारा, तापायनिक ट्यूब, प्रकाश विद्युत प्रभाव

भौतिक विज्ञान

(1) यांत्रिकी :

(अ) मात्रक एवं विमाएं: अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति के सन्दर्भ में सदिशों की गणना (योग, घटाना एवं गुणा), प्रवणता, डाइवर्जेन्स एवं कर्लद्रव्यन केन्द्र, रेखीय संदेश, बलयुग्म, कोणीय संवेग संरखी नियम, अभिकेन्द्रीय बल एवं त्वरण, केन्द्रीय बल, संरक्षी बल, स्थितिज ऊर्जा, गोलीय रोल एवं ठोस गोले के कारण गुरूत्व विभव एवं क्षेत्र व्युत्क्रम वर्ग नियम के अन्तर्गत गति, कोलर के नियम, उपग्रह की प्रक्षेप्य गति, घूर्णन गति, कोणीय त्वरण, भौतिकी के सन्दर्भ में जड़त्व की परिभाषा,

प्रत्यास्थता :

प्रतिबल एवं विकृति हुक का नियम, वैद्युत स्थिरांक एवं उनके सम्बन्ध छड़ झुकाव, बेलनों में ऐठन, पृष्ठ तनाव-पृष्ठ तनाव का अणुक सिद्धान्त, संसजक एवं आसंजक बल, पृष्ठ ऊर्जा, कोशिकत्व क्रिया स्पर्श कोण, अतिरिक्त दबाव, मेनिस्कस की आकृति, श्यानताः आदर्श प्रवाह, अविरतता का समीकरण, धारा रेखीय प्रवाह, बरनौली का सिद्धान्त, श्यान प्रवाह गुणांक, पाठ सौली का समीकरण, स्टोक का नियम।

(2) ताप भौतिक : 

उष्मागतिक निकाय, उष्मागतिक तुल्यता, उष्मागतिक अवस्था, समतापीय एवं रुद्धोष्म प्रक्रम, ताप की संकल्पना, उष्मा एवं कार्य, तापीय क्रम ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम एवं आन्तरिक ऊर्जा जूल का नियम एवं अनुप्रयोग, कर्नाट साइकिल, कर्नाट इंजन एवं रेफ्रीजरेटर, परमताप पैमाना, कर्नाट का प्रमेय, उष्मागतिकी, का द्वितीय नियमः गैसों का अणुगति सिद्धान्त- अणुगति के वितरण का मैक्सवेल वोल्टजमैन नियमः वर्ग माध्य मूल गति का निष्पादन औसत वेग एवं सर्वाधिक प्रायिकता वाला वेग, गैस का दाब, ऊर्जा के (इक्विपोर्शन) का नियम, माध्य मुक्त पथ, परिवहन की घटना, वान्डर वाल्स समीकरण

ऊष्मा चालन :

स्थाई अवस्था ऊष्मा चालकता, ऊष्मा के एकदिशीय प्रवाह का फोरियर समीकरण, बुरे चालकों की चालकता विकिरण, कृष्णीका से विकिरण, किरचॉफ के नियम, तीव्रता एवं ऊर्जा घनत्व दाब एवं ऊर्जा घनत्व, न्यूअन का शीतलन का नियम, स्टीफन स्थिरांक, स्टीफन वोल्टजमैन नियम, सौर स्थिरांक एवं सूर्य का ताप एवं कृष्णीका विकिरण के स्पेक्ट्रम में ऊर्जा का वितरण, वीन्स का वितरण का नियम, वीन्स का विस्थापन का नियम, रैले जीन्स का नियम, प्लांक का नियमः

Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ:  Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with AnswersAlso Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQAlso Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question

ज्यामितीय प्रकाशिकी :

फर्मेट सिद्धान्त एवं इसके अनुप्रयोग, समान कोण वाले प्रकाशिक वस्तु का कार्डिनल बिन्दु पतले लेन्सों का संयोग, लेन्सों में विपलन, प्रिज्म एवं लेंसों में अवर्णता, दृष्टिका, अप्लान्टीज्म, दृश्य क्षेत्र एवं क्षेत्र की गहराई, दूरदर्शी एवं सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन एवं विभेदन क्षमता, आंख की विभेदन क्षमता, प्रिज्म की वर्ण विक्षेपण क्षमता। 

भौतिक प्रकाशिकी :

व्यतिकरण के निरूपण की शर्तें, स्थानिक एवं कालिक सम्बद्धता, यंग का दो पार्टियों का प्रयोग, फ्रिज की चौड़ाई द्वारा तरंगदैर्ध्य का मापन, स्वाभाविक एवं प्रेरित उत्सर्जन, लेसर के उत्सर्जन के बारे में प्रारम्भिक विचार, उदाहरण के रूप में रूबी और हीलियम नियान लेसर विवर्तन फ्रेनेल एवं फ्रानहांफर एर्ग के विवर्तन, प्रकृति में दिखाने वाले विवर्तन के घटना के सरल अनुप्रयोग, प्रिज्म की विभेदन क्षमता रेले का कसौटी।

ध्रुवीकरण :

ध्रुवीय अध्रुवीय एवं खण्डित, ध्रुवीय प्रकाश, सरल रेखीय ध्रुवीय प्रकाश, इसका उत्पादन एवं अभिज्ञान, परावर्तन द्वारा ध्रुवीकरण क्रियस्टर का नियम, सैल्स का नियम, एक अक्षीय क्रिस्टल से दो विवर्तन, निकोल प्रिज्म ध्रुवक, हाइजीन्स का दोहरे विवर्तन का सिद्धान्त, प्रकाशीय घूर्णन का फ्रेज्सेल सिद्धान्त, विशिष्ट घूर्णन प्रकाशिक क्रियाशीलता, पोलारीमीटर, प्रकाशमिति, फ्लक्स प्रकाश का तीव्रता का मापन, एल-बी प्रकाशमापी, लैम्बर्ट का कोज्या सिद्धान्त। तरंगगति एवं इसके गुणधर्मः कला एवं कलान्तर, सरल

आवर्तगति :

इसके गुणधर्म एवं अनुप्रयोग (सरल लोलक, स्प्रिंग, एल०सी० सर्किट), वाधित गति, अनुनाद, प्रगामी तरंगें, आवर्त एवं तरंग गति, अध्यारोपण का सिद्धान्त, विस्पदन, अप्रगामी तरंगें, किसी असतत सतह से तरंगों का प्रवर्तन किसी डोरी में गति, मेल्डे का प्रयोग आर्गन पाइप, अल्ट्रासोनिक तरंगें, डॉप्लर प्रभाव, ध्वनि गति।

विद्युत स्थैतिक :

 विद्युत स्थितिक प्रेरण का नियम, गॉस का नियम, विद्युत क्षेत्र एवं विभव द्विध्रुव के कारण विभाव क्षेत्र एक से अधिक ध्रुवों के बारे में सामान्य जानकारी, विस्थापन एवं ध्रुवीय वेक्टर, लारेन्ज विद्युत क्षेत्र ध्रुवणता के विभिन्न प्रकार, समान्तर प्लेट एवं गोलीय कन्डेन्सर, के समान्तर एवं श्रेणी क्रम, कन्डेन्सर की ऊर्जा ।

चुम्बकस्थैतिकी :

एम्पियर का सिद्धान्त, बायो-सेवर्ट नियम, अनन्त लम्बाई के बारे में चुम्बकीय क्षेत्र, वृत्तीय लूप एवं परिनालिका के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, हेल्महोब्टज कुंडली, चुम्बकीय आघूर्ण चुम्बकीय वस्तुएं एवं चुम्बकत्व, चुम्बकीय माडल चुम्बकीय ससेप्टविलिटी।

विद्युत धारा :

 परिगमन वेग, ओम का नियम, किसी तार से धारा का प्रवाह किरचॉफ का नियम, प्रतिरोधों का श्रेणी व समान्तर क्रम में संयोग, विशिष्ट प्रतिरोध, व्हीट स्टोन सेतु मीटर सेतु, विद्युत वाहक बल, कैरी फास्टर सेतु, विभवमापी, एवं द्वितीयक सेल, धारा का ऊष्मीय प्रभाव, गैल्वेनोमीटर एवं एक्मीटर में परिवर्तन। प्राथमिक

विद्युत चुम्बकत्वः 

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का फैराडे का नियम, विस्थापन धारा, स्वप्ररेण एवं अन्योन्य प्रेरण, युग्म परिपथ, ट्रांसफार्मर, नेटवर्क विश्लेषण की विधि, भंवर धारा, एण्डरसन सेतु।

चुम्बकत्व : 

लारेन्स बल, विद्युत क्षेत्र में किसी आवेश की गति चलायमान आवेश के कारण उत्पन्न क्षेत्र सीधे धारावाही चालकों के बीच बल, विद्युत क्षेत्र में रखे किसी धारावाही चालक पर लगा बल। 

प्रत्यावर्ती धारा : 

किसी ए.सी. परिपथ में प्रेरकत्व, धारिता एवं प्रतिरोध का व्यवहार, एल०सी०आर० परिपथ अनुनाद, क्वालिटी गुणांक, शक्ति गुणांक, चोक कुण्डली वाटहीन धारा

तापायनिक ट्यूबः 

तापयनिक उत्सर्जन, रिचर्डसन का समीकरण, डायोड, अन्तरावेश, सीमित धारा चाइल्ड कानियम, अर्थ एवं पूर्ण तरंग दिष्टकारी, ट्रायोड एवं फिल्टर इनके अभिलाक्षणिक वक्र, ट्रायोड नियतांक, प्रवर्धक, कम्पनदर्शी, प्रतिबिम्ब प्रेषण का सिद्धान्त, टेलीविजन, कैथोड किरण कम्पनदर्शी सालिडस्टेट इलेक्ट्रानिक्स लेटर एवं डिटेक्टर

प्रकाश विद्युत प्रभाव : 

 आइंसटीन का प्रकाश विद्युत समीकरण कार्यफलन एवं देहली आवृत्ति, फोटान प्रकाश वोल्टीय सेल। आधुनिक भौतिकी : हाइड्रोजन परमाणु का बोर सिद्धान्त ऊर्जा स्तर, आयनन विभव, अवशोषण एवं उत्सर्जन, सौर स्पेक्ट्रम, प्रतिदीप्ति सतत् एवं अभिलाक्षणिक किरण स्पेक्ट्रा, रेडियोधर्मिता, अर्धआयुकाल, द्रव्यमान क्षति एवं बंधन ऊर्जा, कृत्रिम रूपान्तरण, विखण्डन एवं संलयन मूल कण, नाभिकीय रियेक्टर।

PGT Science Chemistry Syllabus रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम प्रवक्ता भर्ती परीक्षा

(अ) भौतिक रसायन :

गैसीय अवस्था

गैसों का आणविक गति सिद्धान्त समीकरण की व्युत्पत्ति तथा इससे गैस नियमों का सत्यापन, आणविक वेगों का विवरण, गैसों की ऊष्मा धारिता, उर्जा समवितरण नियम, एन्जाइम उत्प्रेरण आणविक संघ एवं परिवहन घटनायें माध्य मुक्त पथ संपट्ट व्यास, अनादर्श गैसे-वान डर वाल्स समीकरण तथा अन्य अवस्था समीकरण, संगत अवस्था नियम गैसों का द्रवीकरण, द्रव अवस्था-द्रवों में अन्तर अणुक बल, द्रवों का वाम दाब पर ताप का प्रभाव, द्रवों का पृष्ठतनाव एवं श्यानता तथा उन पर ताप का प्रभाव ठोस अवस्था क्रिस्टल (मणिभ) आकृति एवं सममिति स्पेस चालक एवं एकक कोशिका

मिलर सूचकांक विभिन्न क्रिस्टल निकाय बैग-समीकरण, सोडियम क्लोराइड की क्रिस्टल, संरचना, घनाकार निकायों में परमाणुओं की पैकिंग ठोसों में आबंधन एवं क्रिस्टल दोष कोलाइडी अवस्था-द्रव स्नेह एवं द्रव विरोधी कोलायड, कोलायड़ों का निर्माण एवं उनके गुण, कोलायडी कणों पर आवेश की उत्पत्ति, स्कन्दन, रक्षण एवं कोलायडी के अनुप्रयोग एयरोसाल, फेन एवं पायसा आणविक संरचना-द्विध्रुव आघूर्ण एवं आणविक संरचना निरूपण में इसका अनुप्रयोग,

अवरक्त तथा रमन स्पेक्ट्टोस्कोपी तथा अणुओं की संरचना निरूपण में इनका उपयोग, नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद एवं इलेक्ट्रान स्पिन अनुनाद स्पेक्ट्रोस्कोपी तथा अणुओं की संरचना निरूपण में इनका उपयोग

Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ:  Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with AnswersAlso Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQAlso Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question

उष्मागतिकी एवं उष्मा रसायन –

उष्मा गतिकी की शून्यवां एवं प्रथम नियम, एन्बैल्पी या अन्र्तनिहित उष्मा, उष्मागतिकी के प्रथम नियम के अनुप्रयोग, समतापीय अनुउत्क्रमणीय प्रसार में आदर्श गैस द्वारा किया गया कार्य, जूल थॉमसन गुणांक, अभिक्रिया उष्मायें (दहन की उष्मा, संभवन की उमा, उदासीनीकरण उष्मा, प्रवास्था परिवर्तन उष्मा एवं विनयन ऊष्मा आदि हेस का स्थिर उष्मा योग नियम एवं 1 इसके अनुप्रयोग, आवध ऊर्जा, द्वितीय नियम-कान चक्र,

ऐन्द्रापी परिवर्तन एन्ट्रामी की भौतिक अवधारणा, आदर्श गैस के समतापीय उत्क्रमणीय प्रसार में एन्ट्रॉपी परिवर्तन अनुत्क्रमणीय प्रक्रमों में एन्ट्राची परिवर्तन। मुक्त ऊर्जा (गिब्स एवं हेल्महोल्टज) मैक्सवेल सम्बन्ध। अंगशिक मोलर राशियां (रासायनिक विभव) गिब्स दुहेम सम्बन्ध, क्लासिगस क्लेपियरॉन समीकरण एवं गिल्स हेल्महोल्टान समीकरण।

आणविक ऊष्मा गतिकी –

विभाजन फलन एवं उसका महत्व, विभाजन फलन एवं ऊष्मागतिकीय फलनों में सम्बन्धः स्थानान्तरीय, सिद्धान्त। घूर्णी कम्पनिक तथा इलेक्ट्रानिक विभाजन फलन, आदर्श गैसों के लिए स्थानान्तरीय घूर्णी कम्पनिक एवं इलेक्ट्रानिक ऊष्मागतिकीय गुणों की व्युत्पत्ति 

अन्तर सतह रसायन

भौतिक एवं रासायनिक लैंगम्युर अधिशेषण, समतापीय वक्र बी.ई.टी. समीकरण एवं उसके उपयोग, प्रकाश रसायन-प्राथमिक एवं द्वितीयक प्रक्रम आइंस्टीन का प्रकाश रासायनिक तुल्यता का नियम प्रदीप्ति एवं स्फुरदीप्ति। हाइड्रोजन आयोडाइड का प्रकाश रासायनिक अपघटन रासायनिक लेसर. उत्प्रेरण- समागी एवं विषमांगी विषमांगी उत्प्रेरण का सिद्धान्त,

विलयन –

आदर्श एवं अनादर्श विलयन, राउल्ट नियम, विलयनों के अणुसंख्य गुण-धर्म (परासरण दबाव, वाष्प दाम. अवनमन, क्वथनांक उन्नयन एवं हिमांक अवनमन) किसी अवाष्पशील विलेय का अणुसंख्य गुणधर्म से अणुभार ज्ञात करना।

अपसामान्य अणुसंख्य प्रभावः

नाभिकीय रसायन मूलभूत कण एवं उनका वर्गीकरण, नाभिकीय बल परमाणु नाभिक का द्रव, बूंद एवं कोष माडल, नाभिकीय स्थायित्व, नाभिकीय अभिक्रियाओं में उर्जा परिवर्तन, नाभिकीय परिच्छेद की अवधारणा, नाभिकीय विखण्डन स्पेलेशन एवं संलयन अभिक्रियायें रासायनिक गतिकी अभिक्रिया की कोटी एवं आणुविकता प्रथम एवं द्वितीय कोटी की अभिक्रियाओं के वेग स्थिरांक की व्युत्पत्ति, वेग स्थिरांक पर ताप का प्रभाव (आहानियस समीकरण) अभिक्रिया की कोटि ज्ञात करने की विधिया अभिक्रियाओं के वेग का संघटन एवं सक्रिय संकर सिद्धान्त

रासायनिक साम्य

के.पी एवं के.सी में सम्बन्ध फास्फोरस पेन्टाक्लोराइड के वियोजन, एच. आई. तथा एनएच-3 के निर्माण, सी.ए.सी.ओ. -3 एन.एच.-4 एच.एस. के वियोजन में द्रव्य अनुपाती क्रिया नियम का अनुप्रयोग, ली शातेलिया नियम- रासायनिक तथा भौतिक साम्यावस्थाओं में इसके अनुप्रयोग। बान्ट हाफ समीकरणाप्रावस्था, साम्य-प्रावस्था नियम एक पटक एवं सरल निकायों के लिए प्रावस्था आरेख वितरण नियम एवं इसके अनुप्रयोग।

वैद्युत रसायन –

वैद्युत चालन, आहनियस का वैद्युत अपघटनी सिद्धान्त आस्टवाल्ड का सता नियम, प्रबल वैद्युत अपघटयों का सिद्धान्त डिवाई-फाकेनहेगेन एवं वीन प्रभाव अभिगमनकि एवं इसका निर्धारण, कोलराडश का आपनों के स्वतत्व अभिगमन का नियम, चालकता मापन के अनुप्रयोगसक्रियता गुणांक सक्रियता का भौतिक महत्व, औसत आयनिक गुणांक डिबाई हुकेल सीमान्त | नियम वैद्युत रासायनिक सेल, उत्क्रमणीय एवं अनुत्क्रमणीय एकल एलेक्ट्रोड विभव सेल का विद्युत वाहक बल नन्स्टं समीकरण मानक इलेक्ट्रोड विभव इ.एम.एफ मापन के अनुप्रयोग, आक्सीजन | हाइड्रोजन ईंधन सेल आयनिक साम्य विलेयता गुणन फल। लवण का जल अपघटन पी.एच.पी.ओ तथा पी. के बफर विलयन सूचकों का

(ब) अकार्बनिक रसायनः

परमाणु संरचना-  

तरंग-कण द्वैतवाद, हाइजेनबर्ग का अनिश्चित सिद्धान्त, श्रोडिजर तरंग समीकरण, परमाणु कक्षक, क्वाण्टम संख्यायें, आरीय एवं कोणीय सम्भाविता वितरक वन एस.पी. एवं. डी. कक्षकों की आकृति आफबाट नियम एवं पाठली का अपवर्जन सिद्धान्त हुण्ड नियम तत्वों के इलेक्ट्रानिक विन्यास, आवर्त सारिणी

(स) कार्बनिक रसायन

के दीर्घ रूप का अध्ययन-अभिलाक्षणिक विशेषताओं, आवती गुण | परमाणु एवं आयनिक चिन्यायें एवं आयनन उर्जा, इलेक्ट्रान बन्धुता तथा विद्युत ऋणात्मकता एवं आवर्त सारिणी में इनकी प्रवृत्ति रासायनिक आबंधन आयनिक आबंध-जालक उर्जा, बार्न-हेंबर चक्र, साल्वेशन ऊर्जा, आयनिक ठोसों की विलेयता, आयनिक आबंध का सहसंयोजी स्वभाव (फजान नियम) सहसंयोजी आबंध-सहसंयोजकता का संयोजकता अबंध एवं आणविक कक्षक-सिद्धान्त।

समांग नाभिकीय एवं विषमाग नाभिकीय अणुओं (सी.ओ., एन.एफ.एन.ओ. मात्र) का आणविक कक्षक विवेचना, संकरण तथा सरल अकार्बनकि अणुओं तथा आयनों की आकृति संयोजकता कोष इलेक्ट्रान युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त (वी.एस.ई.पी.आर. का एन. एच.-3 एच-3 ओप्लस, एस.एफ. 6 आई. एफ7 में अनुप्रयोग।

एस-ब्लाक के तत्व

सामान्य लक्षण, लीथियम एवं बेरीलियम का रसायन, असंगत व्यवहार तथा विकर्ण सम्बन्ध, पी- ब्लाक के तत्व-इलेक्ट्रॉनिक विन्यास एवं सामान्य आवर्ती गुणों की वर्ग ईनाल, चलावयवता। में प्रवृत्ति। नाइट्रोजन फास्फोरस तथा सल्फर के आवसाइडो, आक्सी अम्लों की संरचना। फासफेजीन्स सिलिकेट्स सिलिकोन्स, डाइबोरेन्स अन्तहैलोजन्स तथा पाली हेलाइड्स का रसायन अप्रलिखित यौगिको का निर्माण, गुण एवं उपयोगः भारी जल, माइक्रोकास्मिक लवण प्लास्टर ऑफ पेरिस, पौटेशियम डाइक्रोमेट, पोटेशियम परमैगनेट, सोडियम थायोसल्फैट, हाइड्रोजन, हाइडाक्तिल एमीन, सफेदा एवं विरंजक चूर्ण जिनान यौगिकों का रसायन।

डी०- ब्लाक के तत्व –  3डी ब्लाक के तत्वों के अभिलाक्षणिक गुण 4डी तथा 5 डी ब्लाक के तत्वों की 3 डी अनाक के तत्वों से तुलना।

समन्वय यौगिकों का रसायन

वर्नर सिद्धान्त, आई.यू.पी.ए.सी. नामकरण उपसहसंयोजी संकुलों में समावयता संक्रमण धातु संकुलों में धातु संलग्नी आबंधन के सिद्धान्त प्रभावी परमाणु क्रमांक (ई.ए.एम.) नियम तथा संयोजकता आबंध सिद्धान्त। क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त चतुष्फलकीय एवं अष्टफलकीय संकुलों में क्रिस्टल क्षेत्र विभाजन क्रिस्टल क्षेत्र स्थिरीकरण ऊर्जा (सी.एफ.एस.ई.) केवल डी.-1 डी. 9 निकाय हेतु (संक्रमण धातु संकुलों का चुम्बकीय व्यवहार) एल-संयुग्मन तथा चुम्बकीय आघूर्ण में कक्षक योगदान, धातु संकुलों के स्थायित्व की एक संक्षिप्त ऊष्मा-

गतिकीय रूपरेखा, वर्ग सममतलय संकुलों में प्रतिस्थापन अभिक्रियाएं, इलेक्ट्रॉनिक स्पेक्ट्रम संक्रमण के प्रकार, डी-डी- तथा डी. 9 अवस्थाओं के लिए ओगल ऊर्जा स्तर चित्र लैनथेनाइड्स इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, आक्सीकरण अवस्थाएं परमाणु एवं आयनिक त्रिज्याएं एवं संकुल निर्माण के संदर्भ में तुलनात्मक अध्ययन। लैन्थेनाइड्स सामान्य लक्षण तथा ऐक्टिनाइडों का रसायन एन.पी.पी.यू.ए. एम.एफ.एम. तथा यू.के. प्रथक्करण का रसायन, कार्बधात्विक रसायन-परिभाषा नामकरण तथा वर्गीकरण, जैव अकार्बनिक रसायन-क्षारीय एवं क्षारीय मृदा धातु आयनों (विशेष) 

कार्बनिक रसायन : 

सामान्य कार्बनिक रसायन

मीथेन, ईथेन ईथीन ईचाइना बेन्जीन का कक्षयी प्रदर्शीकरण। आबंधों की ध्रुवीयता प्रेरणिक अनुनाद एवं त्रिविमीय विन्यासी प्रभाव तथा उनका कार्बनिक यौगिकों की अम्लीयता एवं क्षारीयकता पर प्रभाव, कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण- (एलिफैटिक एवं एरोमैटिक दोनों का) कार्बनिक अभिक्रियाओं की क्रिया विधि- समांगी एवं विषमांगी विदलन नाभिक्रियाओं की क्रियाविधि समावयवता संरचनात्मक एवं विविम समावयवता।

संरूपण का प्रारम्भिक विवेचनप (ईथेन तथा एन-ब्यूटेन मात्र) एल्कूल एल्कीन, एल्काइन, अल्किल, हेलाइड, एल्कोहाल, एल्डिहाइड कीटोन, कार्बोतिसलिक अम्ल एवं उनके व्युत्पन्न (सझिहित) अभिक्रियाओं) की क्रियाविधि भी उपयुक्त स्थान पर दी जाए) इनके बनाने की विधियां एवं इनके गुण प्रियनार्ड अभिकर्मक बनाने की विधियां एवं संश्लेषिक अनुप्रयोग क्रियाशील मेथिलीन समूह वाले यौगिक-एसीटों, एसीटिक एस्टर तथा मैलोनिक एस्टर केवल कीटो

कार्बोहाइड्रेट

वर्गीकरण ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज की वलय संरचना एवं विन्यास परिवर्ती, घूर्णन, कार्बोहाइड्रेट, श्रेणी में अन्तस्परिवर्तन, ऐरोमैटिक यौगिक प्ररोमैटिक हाइड्रोकार्बनों को बनाने की सामान्य विधियां, ऐरोमैटिकता प्रतिस्थापन नाइट्रेशन, हैलोजनीकरण, सल्फोनीकरण, फ्रीडलक्राफ्ट, एक्किलीकरण तदा एसीलिकरण अभिक्रियाओं की क्रिया विधि। क्लोरोबेंजीन, नाइट्रोबेन्जीन, एनिलीन, फिनॉल बेन्जलडिहाइड, बेन्जोइक एसिड, बेन्जीन सल्फोनिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड एवं सिनामिक एसिड कार्बनिक यौगिक का बनाना एवं उनके गुण

Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ:  Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with AnswersAlso Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQAlso Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question

विषम चक्रीय यौगिक

संश्लेषण, फ्यूरान, पाइरोल, थायोफीन, पिरीडीन, क्विनोलीन तथा आइसोक्विनोलीन का एरोमैटिक लक्षण, बहु नाभिकीय एरोमैटिक यौगिक-नैफथलीन, ऐन्यासीन तथा फिनैन्थीन, एलिसाइक्लिक यौगिक साइक्लोएल्केन्स सामान्य संश्लेषण बायर की विकृति सिद्धान्त साइक्लोहेक्सेन कुसी एवं नौका संरूपण,

अभिक्रियाशील माध्यवर्ती निर्माण स्थायित्व एवं संरचना (मुक्त मूलक कार्बोनियम आयन कार्बएनायन, कार्बोन्स तथा नाइट्रीन्स, क्षराम-प्राप्ति महत्व सामान्य संरचनात्मक लक्षण, हाफमैन मेथलीलेशना निकोटीन एवं पिपरीन की संरचना एवं संश्लेषण, एमीनो अम्ल, पेप्टाइड्स एवं प्रोटीनों का निमार्ण एवं गुण ।

बहुलक  –

बहुलकों के प्रकार एवं बहुलकीकरण प्रक्रम-अग्रलिखित बहुलकों का निर्माण एवं उनका प्रयोग, प्राकृतिक एवं संश्लेषित रबर, टेफलान, क्रिकयान एवं पालीस्टाइरीन, पालाएमाइडुश संश्लेषित रेशे पालीएस्टर्स, पालीएकिलेट्स तथा रेयान, रंजक-रंग संरचना के सम्बन्ध में, आधुनिक विचार मैलाकाइट ग्रीन, क्लोरेनसीन तथा मेथिलआरेन्ज का संश्लेषण इंडिगो (नील) एवं एलिजारीन की संरचना एवं संश्लेषण, औषधियां,

एण्टीबायोटिक्स एवं कृषि रसायन-औषधियों का वर्गीकरण, ऐस्पिरीन, पैरासीटामॉल, फिनाइल ब्यूटाजोन, सल्फैनीलेमाइड, सल्फागुनीडीन, सफलापिरीडीन, सल्फाथयोजोल, क्लोरोक्वीन्स, प्रइमाक्वीन पी.ए.एस. क्लोरापेमाइसिटीन तथा स्ट्रेप्टोमाइसीन, पैराथियान, मैलाथियान, गैमेक्सीन, डी.डी.टी. का संश्लेषण एवं उनका उपयोग विटामिन एवं हारमोन रासायनिक संगठन वानस्पतिक कार्य।

Leave a Comment

Khan Sir Polity GK Question मूल अधिकार Khan Sir polity GK Question Samvidhan sabha Khan Sir Polity GK Question Top 25 GK Tricks, Shorts Tricks Question khan sir physics GK Question set 6 Indian Polity GK Question Answer
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
Khan Sir Polity GK Question मूल अधिकार Khan Sir polity GK Question Samvidhan sabha Khan Sir Polity GK Question Top 25 GK Tricks, Shorts Tricks Question khan sir physics GK Question set 6 Indian Polity GK Question Answer
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है।