STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन ओर पूर्वधारणाएं, STATEMENT & ASSUMPTIONS Questions and Answer In Hindi PDF, Statement and Assumptions tips
✅STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन और पूर्वधारणाएं,
दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख STATEMENT AND ASSUMPTIONS Questions and Answer, में, यह रीजनिंग (Reasoning) का बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक है जिससे लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, Railway, Banking, UPSC, B. Ed. Teaching Exam & Other Competition Exam में प्रश्न पूछे जाते हैं आपके लिए रीजनिंग के Direction टॉपिक से संबंधित प्रश्नों को लेकर आया हूं l उसी STATEMENT AND ASSUMPTIONS Questions and Answer, के लगभग 42 प्रश्न को हल करेंगे-
✅STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन और पूर्वधारणाएं Questions and Answer (1-10)
निर्देश: (प्रश्न 1-42) नीचे दिए गए हर प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे तो पूर्वधारणाएं दी गई हैं जिन्हें क्रमांक 1 और 2 से दिखाया गया कोई मानी या ग्रहित बात पूर्वधारणा कहलाती है आप दिए गए कथन और त्रुटि हुई पूर्व धारणाओं को ध्यान में लेकर उन दोनों पूर्वधारणाएं में से कौन से कथन से अंतर्निहित है, इसका निर्णय कीजिएl और अपना उत्तर a. b. c & d विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुने –
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
1.कथन : मंत्री जी ने कानपुर में समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिए और वह वायुमार्ग से राजधानी चले गए एक समाचार l
पूर्वधारणाएं: I.ऐसे समाचार हमेशा मुख्य शिर्षक होते हैं l II. कानपुर और राजधानी के बीच वायुसम्पर्क है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
2.कथन : जिन्हें प्रोत्साहित किया जाता है, वे बच्चे समानत: अच्छा प्रदर्शन करते हैं- एक प्रधान अध्यापक की ओर से अभिभावक को सूचना l
पूर्वधारणाएं:
I.कुछ अभिभावक बच्चों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं II.अभिभावक,प्रधानाध्यापक की सलाह का पालन कर सकते हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
3. कथन : सरकार ने कमजोर वर्ग के छात्रों को कोचिंग देने की योजना आरंभ की है ताकि वह अपना शैक्षिक स्तर सुधार सकें l
पूर्वधारणाएं:
I. समाज के कमजोर वर्ग के छात्र शैक्षिक दृष्टि से अच्छा कर सके इस हेतु कोचिंग कक्षाएं उन्हें सहायता करेंगी
II.समाज के कमजोर वर्ग के छात्र शैक्षिक रूप से पिछड़े हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
4.कथन : इस क्षेत्र में तुरंत सेना तैनात की जानी चाहिए ताकि शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो एक समाचार l
पूर्वधारणाएं:
I.ऐसा उद्देश्यों के लिए भी सेना की मदद ली जा सकती है l
II.केवल सेना ही शांति बहाल कर सकती है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
5.कथन: स्वैच्छिक संगठनों को मदद करने के लिए मंत्रालय ने एक आर्थिक पैकेज की घोषणा की है एक सरकारी सूचना l
पूर्वधारणाएं:
I.स्वैच्छिक संगठनों को ऐसी मदद की आवश्यकता नहीं होती l
II.सरकार पहले स्वैच्छिक संगठनों की मदद नहीं कर रही थी l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
6. कथन : अच्छी पुस्तक भले ही महंगी हो बिकती है “
पूर्वधारणाएं:
I. कुछ पुस्तकें दूसरी पुस्तकों से अच्छी है l
II. अधिकांश पुस्तके महंगी है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
7. कथन: ”नीली टाई हमें अपने’ स्टाफ को दूसरों से अलग पहचान में मदद करेगी “- एक कंपनी में एक सुझाव
पूर्वधारणाएं:
I.कम्पनी को अपने स्टाफ को पहचानने की जरूरत है
II.नीली टाई नवीनतम फैशन है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
8. कथन: अपने कार्यालय में समय की पाबंदी लाने के लिए हमें अपने कर्मचारियों को यात्रा भत्ता देना चाहिए: एक कम्पनी का इंचार्ज कार्मिक प्रबंधन से कहता है
पूर्वधारणाएं:
I.समय की पाबंदी लाने में यात्रा भत्ता सहायक नहीं होगा
II.अनुशासन और पुरुस्कार कार साथ-साथ चलने चाहिए
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
9. कथन: ”किराए पर एक कार चाहिए”- एक विज्ञापन
पूर्वधारणाएं:
I. सभी प्रकार के वाहन किराए पर मिलती हैं
II.लोग विज्ञापन का जवाब देंगे
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B
10. कथन: ”हम कंप्यूटर क्षेत्र में सर्वोत्तम ट्रेनिंग देते हैं”- एक विज्ञापन
पूर्वधारणाएं:
I.लोग कंप्यूटर ट्रेनिंग में रुचि रखते हैं
II.लोग सर्वोत्तम ट्रेनिंग चाहती हैं
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
✅STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन और पूर्वधारणाएं Questions and Answer (11-20)
11. कथन: ”साफ वर्ण के लिए रिया कोल्ड क्रीम इस्तेमाल कीजिए”- एक विज्ञापन
पूर्वधारणाएं:
I.साफ वर्ण के लिए रिया कोल्ड क्रीम इस्तेमाल करना पसंद करते हैं
II.लोग विज्ञापनों के प्रति अनुक्रिया दर्शाते हैं
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
12. कथन: ”मुंबई से औरंगाबाद जल्दी पहुंचने के लिए विमान से जाइए |”
पूर्वधारणाएं:
I. मुंबई और औरंगाबाद विमान सेवा से जुड़े हैं l
II. मुंबई से औरंगाबाद जाने के लिए और कोई साधन नहीं है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
13. कथन: कपास के बीजों की उन्नत किस्म देने के बाद भी कपास की फसल अच्छी न होना जारी है |
पूर्वधारणाएं:
I. उन्नत किस्म के बीज देने के बाद कपास की उपज में बढ़ोतरी संभावित थी l
II.उन्नत किस्म के बीजो को देने से पहले कपास की उपज पर्याप्त थी l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
14. कथन: संस्थान में बदली हुई परिस्थितियों से संदर्भ में अतिरिक्त फैसिलिटी की नियुक्ति के उद्देश्य से कोई बजट प्रावधान नहीं किया जाएगा |
पूर्वधारणाएं:
I. फैकल्टी की नियुक्ति हेतु धनराशि की आवश्यकता होती है
II. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां फैकल्टी की नियुक्ति से कहीं अधिक आर्थिक ध्यान देने की जरूरत है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
Correct Answer – C
15. कथन: कार्यालय भवन की उतनी ही शीघ्रता से मरम्मत कराने की जरूरत है जितने कि उसकी बाहरी और भीतरी रंगाई की आवश्यकता है l
पूर्वधारणाएं:
I.कार्यालय के कर्मचारी की क्षमता तब तक नहीं बढ़ाई जा सकती है जब तक कि भवन की मरम्मत नहीं कराई जाए l
II. कार्यालय भवन की मरम्मत और रंगाई हेतु धनराशि की आवश्यकता है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
16. कथन: नौकरी के लिए अभ्यर्थियों के चयन हेतु किए जाने वाले साक्षात्कार में उनके व्यक्तित्व गुणों का मापन होना चाहिए l
पूर्वधारणाएं:
- कार्य का निष्पादन व्यक्तित्व गुणों पर निर्भर करता है l
- गुणों को साक्षात्कार द्वारा मापा जा सकता है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
17. कथन: संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनाव चुनावों में सुधार करने का अवसर तो तभी चला गया जब हमने पक्षपातपूर्ण होने के कारणों से गोस्वामी समिति की अधिकांश सिफारिशों को अस्वीकृत कर दिया था l
पूर्वधारणाएं:
- गोस्वामी समिति ने वर्तमान चुनाव व्यवस्था में सुधार हेतु कुछ अच्छी सिफारिशें की थी l
- अपने देश में अधिकांश निर्णय पक्षपातपूर्ण आधारों पर लिए जाते हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
18. कथन: मैंने अपने खाते के बारे में शाखा प्रबंधक को कई पत्र लिखे पर अब तक कोई जवाब मुझे नहीं मिला l
पूर्वधारणाएं: I. शाखा प्रबंधक से अपेक्षा की जाती है कि वह ग्राहकों से प्राप्त पत्र पढ़ें l
II. शाखा प्रबंधक अपेक्षा की जाती है कि वह ग्राहकों से प्राप्त पत्र का जवाब दें l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
19. कथन: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री राय ने अखिल भारतीय नाभिकीय अनुसंधान संस्थान के निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है आशा है कि अब संस्थान के प्रशासन में अब सुधार होगा l
पूर्वधारणाएं:
- श्री राय से पहले संस्थान में कोई निदेशक नहीं था l
- निदेशक से यह उम्मीद की जाती है कि वह संस्थान का प्रशासन देखें l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B
20. कथन: सभी ऐसे बेरोजगार भारतीय युवाओं को जो 18 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए
पूर्वधाराएं:
I. भारत में बेरोजगार युवा हैं जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है
II. सरकार के पास सभी बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने हेतु पर्याप्त धनराशि है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
✅STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन और पूर्वधारणाएं ,Questions and Answer (21-30)
21. कथन: दो देशों ने एक नाजुक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं पर महत्वपूर्ण प्रभुत्व का मसला हल हुए बिना ही रह गया l
पूर्वधारणाएं:
I. दोनों देशों के स्थाई शांति समझौता नहीं हो सकता l
II. थोड़े समय के दोनों देश फिर से आक्रमक हो जाएंगे
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
22. कथन: XYZ टीवी देखिए आपकी सर्वोत्तम पसंद l
पूर्वधारणाएं:
I. उपलब्ध टीवी कार्यक्रमों के बीच लोग लगातार हमेशा एक ही विकल्प चुनेंगे l
II. वे लोग जो XYZ टीवी के कार्यक्रम बनाते हैं जानते हैं कि लोग कैसे सर्वोत्तम मानते हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
23. कथन: सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विविध फीस लेने में एकरूपता होनी चाहिए l
पूर्वधाराएं:
I. सरकार सब्सिडी लोगों से टेक्स्ट द्वारा धन इकट्ठा करने से आती है l
II. सब्सिडी देने के समय सरकार ने फीस के बारे में एकरूपता रखने संबंधी कुछ शर्तें लागू की होगीl
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
24. कथन: प्रमुख विरोधी पार्टी के नेता ने दावा किया कि चक्का जाम का आह्वान पूरे राज्य में भारी सफल रहा है l
पूर्वधाराएं:
I. भविष्य में लोग मुख्य विरोधी पार्टी को समर्थन देंगे l
II. लोग संभवत चक्का जाम के आह्वान के पीछे के कारणों से सहमत हो गए हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B
25. कथन: सभी विषयों में मैं हमेशा समाजशास्त्र पढ़ने को वरीयता देता हूं l
पूर्वधारणाएं:
I. समाजशास्त्र बहुत रुचिकर है l
II. अन्य विषय पढ़ने लायक नहीं है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
26. कथन: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वैधानिक चेतावनी l
पूर्वधारणाएं: I.सिगरेट नहीं पीने से स्वास्थ्य में वृद्धि होती है l
II.वास्तव में इस चेतावनी की कोई जरूरत नहीं है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
27. कथन: X कोचिंग कक्षाओं में भर्ती हो हम आपकी सफलता की गारंटी देते हैं l
पूर्वधारणा:
I. ऐसी कोचिंग कक्षाएं अच्छी तरह से सुसज्जित हैं l
II. कोचिंग कक्षाओं में जाने वाले छात्र सफलता की आशा रखते हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B
28. कथन: सभी व्यक्ति समाचार पढ़ना पसंद करते हैं
पूर्वधारणाएं:
I. समाचार पत्र पढ़ने के लिए होते हैं
II.प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हैं
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
29. कथन: यदि इस वर्ष 15 जून से पहले वर्षा शुरू नहीं हुई तो अधिकतर किसानों को कष्ट सहना पड़ेगा l
पूर्वधारणाएं:
I. उचित समय पर वर्षा खेती के लिए अत्यावश्यक हैं l
II. अधिकतर किसान खेती के लिए सामान्यतः वर्षा पर निर्भर करते हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – D
30. कथन: कंप्यूटर की शिक्षा स्कूल स्तर से ही शुरू करनी चाहिए l
पूर्वधारणा:
I. कंप्यूटर सीखना आसान है l
II. कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने पर नौकरी आसानी से मिल जाती है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
✅STATEMENT AND ASSUMPTIONS, कथन और पूर्वधारणाएं, Questions and Answer (31-40)
31. कथन: क्योंकि इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई है और उचित ध्यान दिया गया है अतः किसान अच्छी फसल की आशा करते हैं l
पूर्वधाराएं:
I. अच्छी फसल लेने के लिए अच्छी वर्षा ही एक मात्र कारक है l
II. चाहे वर्षा अच्छी हो अथवा नहीं अच्छी फसल लेने के लिए किसान अत्यधिक सावधानी बरतते हैंl
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
32. कथन: अयोध्या का विवाद 350 वर्षीय पृष्ठभूमि वाला है जो अल्पकाल में हल नहीं हो सकता-
पूर्वधाराएं:
I.अयोध्या के विषय में कुछ समस्याएं हैं
II.समस्या के हल में लंबा समय लगेगा
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
33. कथन: मैं जब भी परेशानी में होता हूं प्रभु का स्मरण करता हूं l
पूर्वधारणाएं:
I. प्रार्थना से समस्या हल हो सकती हैं l
II.मनुष्य का परम कर्तव्य प्रभु की प्रार्थना है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
34. कथन: किसी शिक्षित व्यक्ति के जीवन मूल्य अशिक्षित व्यक्ति से भिन्न होंगे l
पूर्वधाराएं:
I.शिक्षा का प्रभाव किसी व्यक्ति के जीवन मूल्यों पर पड़ता है l
II. एक अशिक्षित व्यक्ति का कोई मूल्य नहीं होता
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
35. कथन: भारत में निर्वाह व्यय में वृद्धि हुई है
पूर्वधारणाएं:
I. पिछले कुछ समय में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि हुई है l
II.बहुत सी आराम की वस्तुएं अब देश में अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
36. कथन: वर्तमान आर्थिक कठिनाइयों के समय में शिक्षा तथा छोटे परिवार का आदर्श ही राष्ट्र को उन्नति दिला सकते हैं
पूर्वधारणाएं:
I. शिक्षा एवं छोटे परिवार के आदर्श प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र की उन्नति के साथ जुड़े हुए हैं l
II. बड़े परिवारों के लिए शिक्षा का खर्च उठाना कठिन है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
37. कथन: विवाह-दर लगातार गिरते जाने का कारण है कि अपनी अलग पहचान बनाए रखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है
पूर्वधारणाएं:
I. शादी होने पर व्यक्ति की निजी पहचान खत्म हो जाती है
II. विवाहित व्यक्ति उतने संतुष्ट नहीं होते जितने की अविवाहित l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
38. कथन: आप कुछ लोगों को हर समय मूर्ख बना सकते हैं l
पूर्वधारणा: I. ऐसा समय होता है जब आप किसी एक को मूर्ख नहीं बना सकते l
II.किसी एक को हर समय मूर्ख बनाया जा सकता है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – C
39. कथन: सैद्धांतिक शिक्षा से आर्थिक प्रगति नहीं होती और इससे देश में आत्मविश्वास और धन की निरंतरता हानि होती है l
पूर्वधारणाएं: I. आत्मविश्वास के विकास और आर्थिक विकास में गहरा संबंध है l
II.आत्मविश्वास के विकास में सैद्धांतिक शिक्षा का मूल योगदान है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
40. कथन: जनसंपर्क साधनों द्वारा अत्यधिक हिंसा के प्रदर्शन के कारण आक्रामक छेड़छाड़ में वृद्धि हो रही है l
पूर्वधारणाएं:
- दूरदर्शन टीवी के दर्शकों पर प्रभाव पड़ता है l
- लोग आक्रामक स्वभाव के हैं l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – A
41. कथन: उत्कृष्टता हेतु काम करने वाले शिक्षक ही पुरस्कार के पात्र हैं
पूर्वधारणाएं:
- सभी शिक्षक मेहनत से काम करते हैं l
- केवल उत्कृष्ट कार्य के लिए पुष्कर मिलता है l
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B
42. कथन: जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत में जीवन की गुणवत्ता में गिरावट आई हैl
पूर्वधाराएं:
- जनसंख्या एवं जीवन की गुणवत्ता पर संबंधित है
- जीवन की गुणवत्ता का भारत में जनसंख्या से कोई वास्ता नहीं है
- यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित हो
- यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित हो
- यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही II पूर्वधारणा अंतर्निहित हो
- यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हो
✅Correct Answer – B