TGT Science Syllabus, TGT full form, Science TGT Syllabus, UP TGT Science Syllabus, PGT,TGT Science syllabus, TGT प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक Syllabus,
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड TGT / PGT प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक / प्रवक्ता की भर्ती का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित TGT विज्ञान पाठ्यक्रम में भौतिकी तथा रसायन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं,
कुल प्रश्नों की संख्या 125 होती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं और कोई भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित TGT विज्ञान भौतिक एवं रसायन का पाठ्यक्रम Syllabus इस प्रकार है
TGT Science Syllabus :
(अ) भौतिकी
TGT Science Important Topic/Units: विमा एवं मापन, गति एवं बल, ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत, आधुनिक भौतिकी
TGT Science भौतिकी Physics Full Details Syllabus
विमा एवं मापन – एस.आई. पद्धति में मूल मात्रक व्युत्पन्न मात्रक, इकाईयों का एक पद्धति से दूरी पद्धति में परिवर्तन, विमीय विधि से समीकरणों का सत्यापन, अदिश एवं सदिश राशियाँ।
गति एवं बल– सापेक्षिक गति, न्यूटन का सापेक्षिक गति का सिद्धान्त विस्थापन, चाल एवं वेग, रेखीय गति, कोणीय गति और उसका संबंध, सरल रेखीय गति सतत् एवं विभिन्न गतियाँ, जागत्व का सिद्धान्त, बल त्वरण, गति के समीकरण, स्थितिज एवं गतिज ऊर्जा रेखी संवेग एवं कोणीय संवेग, ऊर्जा एवं संवेग का संरक्षण, स्थितिज एवं गतिज ऊर्जा का एक दूसरे में परिवर्तन, गुरुत्वीय एवं जड़त्वीय द्रव्यमान, न्यूटन के गति के नियम, क्रिया एवं प्रतिक्रिया, घूर्णन गति, बलयुग्म, क्षद्मबल, अपकेन्द्रिय एवं अभिकेन्द्रियबल, कोरियलिस बल न्यूटन गुरुत्व का नियम, केपलर का नियम, प्रक्षेप्य की गति, उपग्रहीय गति भूस्थिर उपग्रह पलायन वेग, गुरुत्वीय त्वरण, ऊँचाई, गहराई, भूसतह एवं भूगति के अनुसार “जी” में परिवर्तन सरल आवर्त गति और उनका लाक्षणिक गुण, सरल लोलक, संरक्षित एवं असंरक्षित बल प्रयानयनबल, आवर्तकाल को प्रभावित करने वाले कारक, त्वरण एवं बिना त्वरण वाले फ्रेम (लिफ्ट) भारहीनता की अवस्था।
ऊष्मा – ऊष्मा एवं तापमान की संकल्पना, एक पैमाने से दूसरे पैमाने में तापरूपान्तरण का मापन, तापमान का परम ताप, तापीय साम्य ठोसों में प्रसार, रेखिक, बाह्य एवं धनाकार एवं सरल रेखी बहाव से उनके संबंध, आक्सोद्राविक ठोस, ऊष्मा चाल, साम्य अवस्था ताप प्रवणता, अच्छे एवं बुरे चालक, ऊष्मा का संवहन, संवहन धारा, मायासी, एवं वास्तविक प्रसार, ऊष्मा का विकिरण, उत्सर्जकता, अवशोषकता, किरचॉफ के नियम, कृष्ठीका, बीन्स का विस्थापन का नियम, किसी कृष्णिका से विकिरण का प्लांक का नियम, विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में विकिरण, दाब एवं ऊर्जा घनत्व न्यूटन का शीतलन का नियम विकिरण संशोधन, स्टीफन का नियम, ताप सामर्थ्य, ऊष्मा का जल तुल्यांक ठोसो द्रवों एवं गैसों के विशिष्ट ऊष्मा, मेयर का सम्बन्ध एक परमाणुक, द्विपरमाणुक एवं त्रिपरमाणुक गैसों के लिए विशिष्ट ऊष्मा का अनुपात ऊष्मा का मापन, कैलोरीमीटर, अवस्था में परिवर्तन, आईना, हाइग्रोमीटर ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक, ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम ।
Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ: Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with Answers: Also Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQ: Also Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question
प्रकाश– गोलीय दर्पण एवं लेन्स, अपवर्तनांक, प्रतिबिम्ब का बनना, मानव की आँख, विपणन, अवर्णता, दूर एवं निकट दृष्टिदोष, स्पष्ट दृश्यता की न्यूनतम दूरी, व्यतिकरण विवर्तन तथा ध्रुवीकरण की मूल अवधारणायें।
विद्युत- सेल, प्राथमिक एवं द्वितीयक सेल, आंतरिक प्रतिरोध विद्युत वाहक बल इलेक्ट्रानिक एवं चालन धारायें, अनुगमन वेग, माध्ययुक्त पथ, विश्राम काल, ओम का नियम, श्रेणीक्रम एवं समान्तर क्रम में प्रतिरोध, धारा एवं विभवान्तर का मापन, गैल्वेनोमीटर का अमीटर एवं वोल्टमीटर में परिवर्तन, प्रतिरोध का मापन, व्हीट स्टोन सेतु पोस्ट आफिस बाक्स मीटर सेतु, ए.सी. एवं डी.सी. धाराओं में भेद, ट्रान्सफार्मर, चोक मीटर एवं जेनरेटर ।
आधुनिक भौतिकी – परमाणु की संरचना, परमाणु का वेक्टर माडल, बोर का हाइड्रोजन परमाणु सिद्धान्त, परमाणु ऊर्जा की मूल संकल्पना, संलयन, विखण्डन, किरणों का निर्माण, प्रकाश वैद्युत प्रभाव, पी. एन. संधि, प्रबंधक की मूल संकल्पना ।
(ब) रसायन विज्ञान Chemistry
TGT Science Important Topic/Units: द्रव्य, रासायनिक संयोग के नियम, पदार्थ की संरचना, परमाणु संरचना, डीनाग्ली समीकरण, हाईजेनन वर्ग, रेडियो सक्रियता, रासायनिक आबंधन, रासायनिक अभिक्रियायें, वैद्युत रासायनिक सेल, तत्वों का आवर्त वर्गीकरण, सामान्य कार्बनिक रसायन, समावयता, निम्न कार्बनिक यौगिकों के बनाने की विधियाँ एवं उनके गुण-
TGT Science रसायन विज्ञान Chemistry Full Details Syllabus:
द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार द्रव्य के प्रकार, तत्व एवं उनका वर्गीकरण (धातु एवं अधातु) यौगिक एवं उनके मिश्रण।
रासायनिक संयोग के नियम- स्थिर, अपवर्त्य एवं व्युत्क्रम अनुपात का नियम, गैलुसक का गैसीय आयतन संबंधी नियम, मिशरलिक का समाकृतित्व का नियम ।
पदार्थ की संरचना– डाल्टन का परमाणु सिद्धान्त, परमाणु, अणु एवं उनके अभिलक्षण।
परमाणु संरचना – इलेक्ट्रान प्रोटान तथा न्यूट्रान की खोज रदरफोर्ड का अल्फा किरण प्रकीर्णन प्रयोग तथा नाभिक की खोज। रदरफोर्ड, बोहर एवं समरफील्ड के परमाणु मॉडल । क्वांटम संख्याएँ, आधुनिक परमाणु सिद्धान्त ।।
डीनाग्ली समीकरण, हाईजेनन वर्ग– अनिश्चितता सिद्धान्त एस.पी. तथा डी. कक्षकों की आकृति आफबाट सिद्धान्त, हुण्ड के नियम एवं पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त के आधार पर तत्वों का इलेक्ट्रानिक विन्यास।
रेडियो सक्रियता – रेडियो सक्रियता की खोज, रेडियो सक्रिया किरणं एवं उनके गुण, अर्द्धायु काल एवं औसत आयु, रेडियो सक्रिय अक्षय के नियम, नाभिकीय विखण्डन एवं संलयन, कृत्रिम रेडियो सक्रियता समस्थानिक, सम्भारी एवं समन्यूटानिक।
रासायनिक आबंधन– संयोजकता की मूल अवधारणा, इलेक्ट्रॉनिक सिद्धान्त, अष्टक नियम, अष्टक नियम के अपवाद, वैद्युतसंयोजी, सहसंयोजी एवं उप सहसंयोजी आबंध आयनिक सहसंयोजी एवं उप सहसंयोजी यौगिक के अभिलक्षण ध्रुवण एवं फजान नियम। अक्रिय युग्म प्रभाव सह संयोजकता का संयोजकता आबंध सिद्धान्त (हाइड्रोजन अणु के लिए) संकरण तथा एस.पी.एस.पी. 2 एवं एस.पी. 3 संकर कक्षकों की आकृति ।
Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ: Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with Answers: Also Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQ: Also Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question
रासायनिक अभिक्रियायें – संकेत / प्रतीक आयन एवं सूत्र रासायनिक अभिक्रियाओं की रासायनिक समीकरणों द्वारा प्रस्तुति। भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन एवं उनमें अंतर रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार विस्थापन, योगात्मक, वियोजन, अपघटन, द्विअपघटन, मंद तीव्र, ऊष्माक्षेपी, उल्फाशोषी एवं उत्प्रेरित अभिक्रियायें।
वैद्युत रासायनिक सेल-वोल्टाइक सेल एवं इसके कार्य की क्रिया विधि। शुष्क सेल, लेड भंडारण बैट्री, उत्क्रमणीय सेल, इलेक्ट्रोड विभव, नर्न्स्ट समीकरण एवं इसके अनुप्रयोग।
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण– मेन्डलीफ का आवर्ती वर्गीकरण एवं इसका आधार, मेंडलीफ आवर्त सारणी के गुण एवं दोष, आवर्त सारणी का परिवर्तित रूप एवं इसके महत्वपूर्ण लक्षण, तत्वों के आवर्ती गुण (परमाणु एवं आयनिक त्रिज्याएँ आयनन विभव, इलेक्ट्रान बंधुता तथा विद्युत ऋणात्मक) वर्गों एवं आवर्ती में आवर्तन गुणों का परिवर्तन एस. तथा पी. ब्लाक तत्वों के सामान्य गुण प्रथम पंक्ति के संक्रमण तत्वों (3 डी ब्लाक के तत्वों) के गुणों की उनके इलेक्ट्रानिक्स विन्यास, आक्सीकरण अवस्था, रंग चुम्बकीय गुण एवं जटिल यौगिकों के निर्माण के संदर्भ में विवेचना।
सामान्य कार्बनिक रसायन– प्रेरणिक, इलेक्ट्रोरिक तथा मेसोमेरिक प्रभाव अतिसंयुग्मन, अनुनाद एवं उनके अनुप्रयोग, इलेक्ट्रान स्नेही एवं नाभिक स्नेही अभिकर्मक मुक्तमूलक, कार्बोकटायन एवं कोबीएनायन हाईड्रोजन आबंधन एवं इसके प्रभाव। कार्बनिक यौगिक का वर्गीकरण एवं उनका नामकरण।
समावयता—संरचनात्मक एवं त्रिविम समावयता, कार्बनिक अभिक्रियाओं की क्रियाविधि की अवधारणा सरल प्रतिस्थापना, योगात्मक एवं निराकरण अभिक्रियाओं की क्रियाविधि ।
निम्न कार्बनिक यौगिकों के बनाने की विधियाँ एवं उनके गुण-एल्केन, एल्कीन, एल्काइन, एलिकलहैलाइड, कीटेन, एसिड एवं उनके व्युत्पन्न बेन्जीन, इसका निर्माण, गुण एवं संरचना ।
1 thought on “TGT Science Syllabus, विज्ञान पाठ्यक्रम, Full Details ”