✅आज हम शिक्षा में कला एवं सौन्दर्यशास्त्र (Art and Aesthetics in Education) के सिलेबस के बारे में भी जानेंगे और उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सत्य / असत्य बताइए इस तरह के प्रश्नों को हल करेंगे-
B.Ed. के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार बी.एड. में प्रथम वर्ष शिक्षा में कला एवं सौन्दर्यशास्त्र (Art and Aesthetics in Education) (EPC-I) विषय के रूप में शामिल है, आज हम Art and Aesthetics in Education के 100 प्रश्न को हल करेंगे,
✅पहले आप Art and Aesthetics in Education का Syllabus जान लो- बी.एड. प्रथम वर्ष : सप्तम प्रश्न-पत्र शिक्षा में कला एवं सौन्दर्यशास्त्र (Art and Aesthetics in Education) (EPC-I)(B.D.-107)
✅शिक्षा में कला एवं सौन्दर्यशास्त्र (Art and Aesthetics in Education) EPC-1 Syllabus
- (1) शिक्षा में कला एवं कला में शिक्षा अन्तर
- (2) विभिन्न प्रकार की कला का प्रदर्शन एवं कलाकारों की पहचान, नृत्य, संगीत एवं वाद्य यन्त्र, रंगमंच, कठपुतली आदि।
- (3) भारतीय परम्परागत शिल्पकला का ज्ञान एवं शिक्षा में इनकी प्रासंगिकता।
- (4) भारतीय समकालीन कला एवं कलाकार, दृश्य कला।
- (5) भारतीय त्यौहार एवं इसका कलात्मक महत्व।
- (6) प्रयोगात्मक कार्य – विभिन्न दृश्य सामग्रियों को तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री, जैसे-पेस्टल, पोस्टर, पेन एवं स्याही, रंगोली, मिट्टी आदि ।
- कागज तैयार करना एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन, एकीकृत दृष्टिकोण को मस्तिष्क में रखते हुए किसी एक रंगोली कला में भाग लेना एवं प्रदर्शन करना ।
- एक मंच की योजना/ तैयारी- छात्राध्यापक द्वारा एक प्रदर्शनी / प्रस्तुति हेतुदृढ़ीकरण ।
- ✅Pedagogy of Mathematics गणित
- ✅LT Grade Science Syllabus
- ✅ B.Ed. 1st Year Syllabus
- ✅B.Ed. 2nd Year Syllabus
- ✅CTET Exam Syllabus
- ✅100 GK MCQ One-liners
- ✅SSC GD Constable Paper
- ✅SSC CGL GK PYQ MCQ
- ✅Indian Citizenship
- ✅Notes + MCQ संविधान सभाConstitution assembly
- ✅Notes + MCQ भारतीय नागरिकता
- ✅Notes + MCQ मौलिक अधिकारFundamental Rights
- ✅CHILDHOOD AND GROWING UP (बाल्यावस्था एवं अभिवृद्धि)
- ✅Contemporary India and Education (समकालीन भारत और शिक्षा)
- ✅Language Across the Curriculum पाठ्यक्रम में भाषा
✅(Art and Aesthetics in Education) EPC -1 MCQ
✅(Art and Aesthetics in Education) EPC -1 (1-25) Questions MCQ
1. कला है
(a) एक ज्ञान
(b) एक कौशल
(c) एक शिल्प
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer – (d)
2. कला शब्द में कौन-सा विषय वर्ग सम्मिलित होता है ?
(a) सजावटी कलाएँ
(b) दृश्य कलाएँ
(c) ललित कलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
3. कालिदास किस नाटक के रचयिता थे
(a) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(b) प्रियदर्शिनी
(c) उत्तर रामायण
(d) नागानन्दा।
✅Correct Answer- (a)
4. बसन्त पंचमी त्यौहार मनाया जाता है
(a) हिन्दुओं द्वारा
(b) मुसलमानों द्वारा
(c) सिक्खों द्वारा
(d) बौद्धों द्वारा
✅Correct Answer- (a)
5. भारतीय कला का पहलू है
(a) आकृतियाँ
(b) मुद्राएँ
(c) आलंकारिकता
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
6. “ईश्वर की कर्तव्य शक्ति का संकुचित रूप जो हमको भाव-बोध के लिए मिलता है-कला है।” यह कथन है
(a) गाँधी जी का
(b) जवाहरलाल नेहरू का
(c) जयशंकर प्रसाद का
(d) फ्रायड का।
✅Correct Answer- (c)
7. राजस्थान प्रसिद्ध है
(a) चमड़े के कार्य के लिए
(b) जूट के कार्य के लिए
(c) संगमरमर के कार्य के लिए
(d) लकड़ी के कार्य के लिए।
✅Correct Answer-(c)
8. उस्ताद बिसमिल्लाह खाँ बजाते थे
(a) तम्बूरा
(b) शहनाई
(c) बाँसुरी
(d) एक तारा।
✅Correct Answer-(b)
9. गुरु पर्व त्यौहार मनाते हैं
(a) हिन्दू
(b) मुसलमान
(c) सिक्
(d) ईसाई
✅Correct Answer- (c)
10. रविशंकर बजाते हैं
(a) गिटार
(b) सितार
(c) सरोद
(d) तबला।
✅Correct Answer- (b)
11. कला के द्वारा छात्रों में विकास होता है
(a) गत्यात्मक कौशलों का
(c) शैक्षिक निष्पादन में वृद्धि
(b) भाषा विकास
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
12. “कला में मानव स्वयं अपनी अभिव्यक्ति करता है और वस्तु की नहीं, अधिकांश वस्तु का स्थान तो विज्ञान तथा दर्शन के ग्रन्थों में निहित होता है।” यह कथन है
(a) जयशंकर प्रसाद का
(b) शिव-सूत्र का
(c) फ्रायड का
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर का
✅Correct Answer- (d)
13. मणिपुर की इम्फाल घाटी केन्द्र है
(a) काउना शिल्प का
(b) परिधान बुनाई का
(c) गुड़िया बनाने का
(d) साड़ी बनाने का ।
✅Correct Answer- (a)
14. कला शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग प्रारम्भ हुआ
(a) नवीं शताब्दी में
(b) 12वीं शताब्दी में
(c) 13वीं शताब्दी में
(d) 18वीं शताब्दी में।
✅Correct Answer- (c)
15. उत्तर प्रदेश राज्य का फिरोजाबाद जिला किसके लिए प्रसिद्ध है
(a) जूते बनाने के लिए
(b) पेठा बनाने के लिए
(c) काँच की चूड़ियों एवं काँच की सामग्री बनाने के लिए
(d) गलीचे बनाने के लिए।
✅Correct Answer- (c)
16. किस राज्य में मिनेबर पेण्टिग प्रसिद्ध है
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
✅Correct Answer- (a)
17. हर्ष ने कौन-सा नाटक लिखा था ?
(a) रामायण
(b) रत्नावली
(c) उत्तर रामायण
(d) अभिज्ञान शाकुन्तलम् ।
✅Correct Answer- (b)
18. सजावटी कला प्रयोग की जाती है
(a) गहनों पर
(b) ग्लास पर
(c) धातु पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
✅Correct Answer- (d)
19. इनमें से गजल गायक हैं-
(a) बेगम अख्तर
(b) जाकिर हुसैन
(c) शिवकुमार शर्मा
(d) रविशंकर।
✅Correct Answer- (a)
20. कला में विषय वर्ग सम्मिलित है
(a) ललित कलाएँ
(b) दृश्य कलाएँ
(c) सजावटी कलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
21. “कौन विश्वास करता है कि संगीत सभी विषयों में छात्रों की सम्प्राप्ति को बढ़ाता है।” यह कथन है
(a) जॉन बाकी का
(b) टर्नर का
(c) जॉल्टन कोडली का
(d) टॉलस्टॉय का।
✅Correct Answer- (c)
22. उस्ताद अली अकबर खान किसके लिए प्रसिद्ध हुए थे ?
(a) बाँसुरी
(b) सरोद
(c) तबला
(d) हारमोनियम।
✅Correct Answer- (b)
23. भवभूति द्वारा लिखित नाटक है
(a) उत्तर रामायण
(b) नागनन्दा
(c) प्रियदर्शिका
(d) रत्नावली।
✅Correct Answer : (a)
24. ईसाइयों द्वारा क्रिसमस त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जुलाई
(c) 25 दिसम्बर
(d) 6 जनवरी।
✅Correct Answer- (c)
25. पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया किस वाद्य को बजाते हैं ?
(a) बाँसुरी
(b) डमरू
(c) सितार
(d) गिटार
✅Correct Answer- (a)
✅(Art and Aesthetics in Education) EPC -1 (25-50) Questions MCQ
26. बिहार की लोक पेण्टिंग को जाना जाता है
(a) मिनेचर पेण्टिंग
(b) पटचित्र
(c) मधुबनी पेंटिंग
(d) बाटिक पेण्टिंग।
✅Correct Answer- (c)
27. कौन से कलाकार ने दुष्यन्त तथा शकुन्तला एवं नल तथा दमयन्ती बनायी है ?
(a) एम. एफ. हुसैन ने
(b) राजा रवि वर्मा ने
(c) अमृता शेरगिल ने
(d) रविशंकर चौरसिया ने।
✅Correct Answer- (b)
28. बन्धनी या तन्तु को बाँधकर रेंगने का शिल्प एक विलक्षण कला का रूप है, यह कला है
(a) गुजरात की
(b) महाराष्ट्र की
(c) बिहार की
(d) हरियाणा का
✅Correct Answer- (a)
29. फुलकारी परम्परागत शिल्प है-
(a) पंजाब का
(b) हरियाणा
(c) बिहार का
(d) राजस्थान का
✅Correct Answer- (a)
30. हिन्दुओं का त्यौहार है-
(a) ईद उल फितर
(b) बुद्ध जयन्ती
(c) ईस्टर
(d) नाग पंचमी
✅Correct Answer- (d)
31. क्रिसमस त्यौहार है
(a) हिन्दुओं का
(b) मुसलमानों का
(c) ईसाईयों का
(d) सिक्खों का।
✅Correct Answer- (c)
32. मुसलमानों का त्यौहार है
(a) ईद उल फितर
(c) मोहर्रम
(b) दि-उल-जुहा
(d) उपर्युक्त सभी।
✅Correct Answer-(d)
33. भारत के समसामयिक कलाकार है
(a) नन्दलाल वसु
(b) यामिनी राय
(c) अमृता शेरगिल
(d) उपरोक्त सभी
✅Correct Answer- (d)
34. एम. एफ. हुसैन का जन्म हुआ था
(a) 1820 में
(b) 1920 में
(c) 1916 में
(d) 1940 में।
✅Correct Answer- (c)
35. कला में सम्मिलित विषय वर्ग हैं-
(a) ललित कलाएँ
(b) दृश्य कलाएँ
(c) सजावटी कलाएँ
(d) उपरोक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
36. हिन्दुओं का त्यौहार है-
(a) वसन्त पंचमी
(b) होली
(c) दीपावली
(d) उपरोक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
37. मुस्लिमों का प्रमुख त्यौहार है-
(a) उसं
(b) बारावफात
(c) बकरीद
(d) उपरोक्त सभी
✅Correct Answer- (d)
38. जैन का प्रमुख त्यौहार है-
(a) आदिनाथ जयन्ती
(b) दीपावली
(c) महावीर जयन्ती
(d) उपरोक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
39. बौद्धों का प्रमुख त्यौहार है-
(a) युद्धं पूर्णिमा
(b) लोसर
(c) ऐसला दिन
(d) उपरोक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
40. सिक्खों का प्रमुख त्यौहार है-
(a) गुरुपर्व
(b) माघी
(c) वैशाखी
(d) उपरोक्त सभी।
✅Correct Answer- (d)
41. ईस्टर किस धर्मावलम्बी का त्यौहार है-
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) ईसाई
(d) मुस्लिम।
✅Correct Answer- (c)
42. ईसाइयों द्वारा क्रिसमस त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 20 जुलाई
(b) 20 अप्रैल
(c) 25 दिसम्बर
(d) 1 नवम्बर।
✅Correct Answer- (c)
43. नागपंचमी किसका त्यौहार है ?
(a) ईसाई
(b) बौद्ध
(c) मुस्लिम
(d) हिन्दू ।
✅Correct Answer- (d)
44. राजा रवि वर्मा थे-
(a) एक पेण्टर
(b) एक गायक
(c) एक नृत्यक
(d) एक सन्तुष्ट वादक।
✅Correct Answer- (a)
45. नन्दलाल बसु थे-
(a) एक चित्रकार
(b) एक सितार वादक
(c) एक नृत्यक
(d) एक गायक
✅Correct Answer- (a)
46. उस्ताद अली अकबर खान थे-
(a) एक चित्रकार
(b) एक सन्तूर वादक
(c) एक सरोद वादक
(d) एक गजल गायक।
✅Correct Answer- (c)
47. पं. शिवकुमार शर्मा थे–
(a) एक सरोद वादक
(b) एक सन्तूर यादक
(c) एक सितार वादक
(d) एक चित्रकार।
✅Correct Answer- (b)
48. गरवा किस राज्य का लोकनृत्य है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश।
✅Correct Answer- (a)
49. घूमर किस राज्य का लोकनृत्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उड़ीसा
✅Correct Answer- (b)
50. मोहिनी अट्टम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है– (a) केरल
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश।
✅Correct Answer- (a)
✅रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1. गुरु पूर्णिमा को…….. भी कहा जाता है।
उत्तर- व्यास पूर्णिमा ।
2. चित्रकला एक………कला है।
उत्तर- द्विविमीय।
3. अलंकार का शाब्दिक अर्थ…….है।
उत्तर- आभूषण या गहना ।
4. बुद्ध जयन्ती……… “का सबसे पवित्र त्यौहार है।
उत्तर- बुध धर्म ।
5. कुचीपुड़ी…….. की एक स्वदेशी शैली है।
उत्तर- आन्ध्र प्रदेश।
6……….पर्व माघ माह के शुल्क पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
उत्तर- बसन्त पंचमी।
7. रवीन्द्र संगीत को……..के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर- टैगोर गीत।
8. पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य……… है।
उत्तर- भाँगड़ा एवं गिद्दा ।
9. मोहिनी अट्टम……..द्वारा किया जाने वाला शास्त्रीय नृत्य है।
उत्तर- केरल की महिलाओं।
10. पोंगल का अर्थ…….. होता है।
उत्तर- उबालना ।
11. दो समकालीन भारतीय छायाकारों के नाम……. हैं।
उत्तर- (i) श्याम शर्मा, (ii) सोमनाथ हेरें।
12. शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य एवं आधुनिक नृत्य भारत में………. श्रेणियाँ हैं।
उत्तर- नृत्य की।
13. लोक संस्कृति की मिट्टी में जन्मे नृत्यों को……….कहा जाता है।
उत्तर- लोकनृत्य ।
14. त्यौहारों को मनाने का प्रमुख कारण उनका…… करना है।
उत्तर- सांस्कृतिक हस्तान्तरण ।
15. भरतनाट्यम् एवं कत्थक नृत्य……… के दो प्रकार हैं।
उत्तर- शास्त्रीय नृत्य ।
16. ……….वाद्य के दो उदाहरण मंदन एवं डमरू हैं।
उत्तर- अवनाद।
17. जापान में कठपुतली कला को……..कहते हैं।
उत्तर- बनराकु ।
18. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य……है।
उत्तर- पाण्डवानी।
19. विशु……. का एक प्रसिद्ध त्यौहार है।
उत्तर- केरल।
20. दशहरा को……. भी कहते हैं।
उत्तर- विजयादशमी।
21. ……….के मुख्य भाग व्यक्ति चित्र, चित्र संयोजन तथा दृश्य चित्रण हैं।
उत्तर- चित्रकला।
22. ………..किसी वस्तु, क्रिया अथवा प्रक्रिया की समस्त विशेषताओं का दिग्दर्शन कराता है।
उत्तर- मॉडल।
23. कार्तिक मास की अमावस्या को……… का पर्व होता है जो पूरे देश मे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
उत्तर- दीपावली।
24. ………दुःख तथा शोक का प्रतीक इस्लाम का प्रमुख त्यौहार है।
उत्तर- मुहर्रम |
25. स्थिर एवं गत्यात्मक……. के दो प्रकार हैं।
उत्तर- मॉडल।
26. इप्टा (आई. पी. टी. ए.) का पूरा नाम हैं।
उत्तर- People’s Theatre Association.
27. ‘रत्नावली’ के लेखक……… हैं।
उत्तर-हर्ष
28……..कला गहनों, ग्लास तथा धातु पर की जाती है।
उत्तर- सजावटी
29. ……..गुजरात प्रान्त का एक प्रमुख लोक नृत्य है।
उत्तर-गरबा।
30. कला शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग……..में हुआ था।
उत्तर- 13वीं शताब्दी है।
31. अजन्ता एवं एलोरा गुफाएँ……….प्रान्त में स्थित हैं। (2016)
उत्तर- महाराष्ट्र।
32. फुलकारी पंजाब का प्रसिद्ध……….है।
उत्तर- शिल्प।
33. ‘राग भैरव’……… गाया जाने वाला राग है।
उत्तर- प्रातः काल ।
34………..मॉडर्न आर्ट के विश्व प्रसिद्ध चित्रकार हैं। (2016)
उत्तर- पेविलो पिकासो। हैं।
35. तीजनबाई…… हैं।
उत्तर- पण्डवानी गायिका।
36. दादा साहब फालके का पूरा नाम……. है। (2016)
उत्तर- धुड़ीराज गोविन्द फालके ।
37. ……….एक ज्ञान, एक कौशल तथा एक शिल्प है।
उत्तर- कला।
38. जब कोई ध्वनि नियमित और आवर्त कम्पनों से मिलकर उत्पन्न होती है, तो उसे ….. कहते हैं।
उत्तर- स्वर ।
39. “कला सत्य की अनुभूति है।” यह कथन…….है।
उत्तर- प्लेटो का ।
40. “कला प्रकृति है और इसमें कल्पना भी है।” यह कथन” ……….का है।
उत्तर- अरस्तु का।
41. हरीप्रसाद चौरसिया…….. की ध्वनि के लिए सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्ध हुए।
उत्तर- बाँसुरी।
42. पण्डित रविशंकर एक मशहूर……… थे।
उत्तर- सितार वादक
43. शिवकुमार शर्मा एक प्रसिद्ध……रहे हैं।
उत्तर- सन्तूर वादक ।
44. बेगम अख्तर एक प्रसिद्ध…….. हैं।
उत्तर- गजल गायक ।
45. उस्ताद अलाउद्दीन खान प्रसिद्ध……..”थे।
उत्तर- सरोद वादक ।
46. पं. भीमसेन जोशी ….… स्टाइल के संगीतकार रहे हैं।
उत्तर-हिन्दुस्तानी।
47. बिसमिल्लाह खाँ एक प्रसिद्ध…….रहे हैं।
उत्तर- शहनाई वादक ।
48. जाकिर हुसैन एक प्रसिद्ध……..हैं।
उत्तर- तबला वादक।
49. कर्नाटक संगीत में…….सर्वाधिक लोकप्रिय रूप है।
उत्तर- कृति ।
50. भांगड़……का प्रसिद्ध लोकनृत्य है।
उत्तर- पंजाब।
✅अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. राजस्थान की किसी एक लोककला का नाम लिखिए
उत्तर- घूमर ।
प्रश्न 2. कोणार्क सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर- उड़ीसा (ओडिशा)
प्रश्न 3. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर-नई दिल्ली में।
प्रश्न 4. विश्व प्रसिद्ध सितार वादक का नाम लिखिए।
उत्तर- पण्डित रविशंकर ।
प्रश्न 5. नाट्यशास्त्र किसके द्वारा रचित है ?
उत्तर- भरत मुनि।
प्रश्न 6. भारत में कितने ज्योर्तिलिंग हैं ?
उत्तर- 12 बारह।
प्रश्न 7. विश्व मोहन भट्ट कौन-सा वाद्य बजाते हैं ? उत्तर- मोहन वीणा (स्लाइडर गिटार)
प्रश्न 8. PTII की फुल फार्म लिखिए। (2018)
उत्तर- फिल्म और टेलीविजन संस्थान भारत (Film and Television Institute of India
प्रश्न 9. राजा रवि वर्मा भारत में क्यों प्रसिद्ध हैं ? (2018)
उत्तर- राजा रवि वर्मा हिन्दू महाकाव्यों एवं धर्म ग्रन्थों पर चित्र बनाने के कारण प्रसिद्ध हैं।
प्रश्न 10. बृहदेश्वर मन्दिर का एक और नाम लिखिए।
उत्तर- राजराजेश्वर मन्दिर ।
प्रश्न 11. संगीत में सभी स्वरों के नाम लिखिए। (2018)
उत्तर- संगीत में सात स्थर होते हैं जिन्हें सरगम कहते हैं। यह स्वर इस प्रकार हैं
- (1) सा- षड़ज
- (2) रे/री- ऋषभ
- (3) गा- गंधार
- (4) मा- मध्यमा
- (5) पा- पंनम
- (6) धा- धैवत
- (7) नी- निषाद
प्रश्न 12. कत्थक किस राज्य का लोकनृत्य है ?
उत्तर- नृत्य उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है।
प्रश्न 13. ‘घूमर’ किस राज्य का लोकनृत्य है ? (2018)
उत्तर- राजस्थान राज्य का
प्रश्न 14. भारत में शास्त्रीय संगीत के नाम बताइए।
उत्तर- (i) हिन्दुस्तानी संगीत (ii) कर्नाटक संगीत
प्रश्न 15. बृहदेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है ? जिले का नाम बताइए।
उत्तर- तंजावुर (तमिलनाडु)।
प्रश्न 16. राजा रवि वर्मा का जन्म स्थान लिखिए। (
उत्तर- किलिमानूर, त्रावणकोर
प्रश्न 18. ‘मोहन वीणा’ कौन बजाते हैं ?
उत्तर- पण्डित विश्वमोहन भट्ट
प्रश्न 19. गुजरात प्रान्त के एक प्रमुख लोकनृत्य का नाम लिखिए।
उत्तर-गरबा।
प्रश्न 20. दादा साहब फालके का पूरा नाम क्या था ?
उत्तर- घुड़ीराज गोविन्द फालके ।
प्रश्न 21. राग भैरव किस समय गाया जाने वाला राग है ?
उत्तर- प्रातःकाल ।
प्रश्न 22. मॉडर्न आर्ट के विश्व प्रसिद्ध चित्रकार का नाम लिखिए।
उत्तर- पेविलो पिकासो।
प्रश्न 23. अजन्ता एवं एलोरा गुफाएँ किस प्रान्त में स्थित है ?
उत्तर- महाराष्ट्र।
प्रश्न 24. इप्टा (आई. पी. टी. ए.) का पूरा नाम लिखें।
उत्तर- Indian People’s Theatre Association.
प्रश्न 25. भारत के तीन शास्त्रीय नृत्य बताइए।
उत्तर- (i) कत्थक (ii) कथकली (iii) भरतनाट्यम्।
प्रश्न 26. राजस्थान के तीन लोक नृत्यों के नाम बताइए।
उत्तर- (i) घूमर, (ii) भवाई, (iii) कालवेलिया।
प्रश्न 27. भारतीय लोक संगीत के चार वाद्य बताइए।
उत्तर- (i) तत् वाद्य, (ii) सुधिर वाद्य, (iii) अवनद्य वाद्य, (iv) घन वाद्य।
प्रश्न 28. भारत के पाँच प्रमुख लोकनाट्य के नाम बताइए ।
उत्तर- (i) रासलीला, (ii) रामलीला, (iii) माचा, (iv) जात्रा, (v) यात्रा।
प्रश्न 29. उत्तर प्रदेश के तीन शिल्प स्थलों के नाम बताइए।
उत्तर- (i) लखनऊ (चिकनकरी कढ़ाई)
(ii) मुरादाबाद (धातु के बर्तन)
(iii) फिरोज (काँच की चूड़ियाँ)
प्रश्न 30. बिहार की लोक पेण्टिंग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- मधुबनी पेण्टिंग।
- ✅Pedagogy of Mathematics गणित
- ✅LT Grade Science Syllabus
- ✅ B.Ed. 1st Year Syllabus
- ✅B.Ed. 2nd Year Syllabus
- ✅CTET Exam Syllabus
- ✅100 GK MCQ One-liners
- ✅SSC GD Constable Paper
- ✅SSC CGL GK PYQ MCQ
- ✅Indian Citizenship
- ✅Notes + MCQ संविधान सभाConstitution assembly
- ✅Notes + MCQ भारतीय नागरिकता
- ✅Notes + MCQ मौलिक अधिकारFundamental Rights
- ✅CHILDHOOD AND GROWING UP (बाल्यावस्था एवं अभिवृद्धि)
- ✅Contemporary India and Education (समकालीन भारत और शिक्षा)
- ✅Language Across the Curriculum पाठ्यक्रम में भाषा