संगम काल Sangam Period पांड्य, चोल, तथा चेर Question Ans MCQ

संगम काल युग, Sangam Period, Sangam era

संगम काल, sangam period mcq, sangam period upsc, sangam period in hindi, about sangam period in hindi the sangam period, sangam period history in hindi,meaning of sangam period in hindi, sangam era

संगम काल / युग : जिस समय संपूर्ण भारत में मौर्य अपना विस्तार साम्राज्य स्थापित कर रहे थे ठीक उसी समय सुदूर दक्षिण में कृष्णा एवं तुगभद्रा नदियों के आसपास तीन छोटे-छोटे राज्य अस्तित्व में थे- पांड्य, चोल, तथा चेर 

इस काल की जानकारी हमें उस समय में हुई तीन संगमो (संगीतियां) से प्राप्त साहित्यिक कृति से हुई है इन परिषदों या संगमों का गठन पांड्य वंश राजाओं के संरक्षण में किया गया था पांड्यो के संरक्षण में तीन समूहों का गठन किया गया था. 

पांड्य वंश 

  1. सगमकालीन पांड्य राज्य का संस्थापक नेडियोन था उसका राजकीय चिन्ह मछली था
  2. इस वंश की राजधानी मुदुरै ही थी 
  3. पांड्य वंश की राजधानी मोतियों के लिए प्रसिद्ध थी 
  4. पांड्य शासकों ने रोमन साम्राज्य के साथ व्यापारिक संबंध थे एवं उन्होंने रोम सम्राट ‘आगस्टस’ के दरबार में अपने राजदूत भेजें 

चोल वंश 

  1. सगमकालीन चोल राज्य का संस्थापक करिकाल (190 ई.) था
  2. इस वंश का साम्राज्य चोलामंडलम या कोरामंडलम कहलाता था 
  3. इसकी राजधानी उत्तरी मनलूर थी बाद में उरैयूर तथा तंजावुर भी इसकी  राजधानियां बनी 
  4. चोलो की तटीय राजधानी पुहार थी उरैयूर कपास का व्यापारिक केंद्र था 
  5. चोल शासक एक सक्षम नौसेना भी रखते थे 

चेर वंश 

  1. संगमकालीन चेर राज्य का संस्थापक उदियन जेरल (130 ईसवी) था इस वंश का प्रतीक चिन्ह धनुष था 
  2. जिसकी राजधानी वंजी थी (इसे केरल देश भी कहा जाता था) 
  3. इस वंश के रोम साम्राज्य के साथ व्यापारिक संबंध थे और रोम शासकों ने अपने व्यापारिक गतिविधियों की रक्षा के लिए यहां पर दो रेजीमेंट भी स्थापित कर रखी थी l
\
Sangam Period, संगम काल , Sangam era
Sangam Period, संगम काल , Sangam era

Sangam Period MCQ | Sangam Period GK Questions

1.लाल चेर’ के नाम से प्रसिद्ध वह चेर शासक कौन था,जिसने कण्णगी (पत्तिनी) के मंदिर का निर्माण कराया था ? SSC 2002

(a) एलारा 

(b) कारिकाल

)c) शेनगुट्टवन 

(d) नेदुन जेरल आदन

✅Correct Answer : C

2. तमिल का गौरवग्रंथ ‘जीवक चिन्तामणि’ किससे संबंधित है ? SSC 2014

(a) जैन

((b) बौद्ध 

(c) हिंदू

(d) ईसाई

✅Correct Answer : A

3. तमिल भाषा के ‘शिल्पादिकारम्’ और ‘मणिमेखलई’ नामक गौरवग्रंथ किसे संबंधित हैं ? SSC 2017

(a) जैन धर्म 

(b) बौद्ध धर्म

(c) हिंदू धर्म 

(d) ईसाई धर्म

✅Correct Answer : C

4. निम्न में कौन संगमयुगीन व्याकरण रचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना मानी गई है ? RRB/ASM/GG 2005

(a) एतुतगोई

(b) पादकिल्कणेक्कू

(c) तोलकाप्पियम् 

(d) इनमें से कोई नहीं 

✅Correct Answer : C

5. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ? BPSC 1998

(a) कदम्ब 

(b) चेर

(c) चोल

(d) इनमें से कोई नहीं 

✅Correct Answer : A

6. संगम युग में उरैयूर किसलिए विख्यात था ? BPSC 1994

(a) मसालों के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र 

(b) कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र 

(c) विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र 

(d) आंतरिक व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र 

✅Correct Answer : B

7. ‘तोलक्कप्पिम्’ ग्रंथ संबंधित है –  MPPSC 1997

(a) प्रशासन से 

(b) विधि से 

(c) व्याकरण एवं काव्य से 

(d) उपयुक्त सभी से

✅Correct Answer : C

8. धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है ? 

(a) ग्रीक 

(b) तमिल

(c) तेलुगू 

(d) पाली 

✅Correct Answer : B

9. किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तीन संगमों का आयोजन किया गया ? 

(a) चेर

(b) चोल 

(c) पांडय

(d) पल्लव

✅Correct Answer : C

10. किसने उल्लेख किया है कि ‘नंदो ने अपना कोष गंगा की धारा में छुपा रखा था’ ? 

(a) मामूलनार 

(b) तोल्लकप्पियर

(c) तिरूवल्लुवर

(d) नक्कीरर

✅Correct Answer : A

11. कपाटपुरम या अलवै में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रंथ कौन-सा है ? 

(a) तोलकाप्पियम् 

(b) तिरूवल्लुवर

(c) नक्कीरर

(d) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer : A

Sangam Period, संगम काल , Sangam era
Sangam Period, संगम काल , Sangam era

Sangam Period MCQ | Sangam Period GK Question

12. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया ? JPSC 2013

(a) विश्वामित्र 

(b) अगस्तस्य 

(c) वशिष्ठ 

(d) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer : B

13. तिरुवल्लुवर की रचना ‘कुरल’ या ‘मुप्पाल’ को कहा जाता है –

(a) तमिल भूमि का बाइबिल 

(b) तमिल भूमि का महान व्याकरण ग्रंथ

(c) तमिल भूमि का महान नाटक ग्रंथ 

(d) इनमें से कोई नहीं 

✅Correct Answer : A

14. ‘तमिल काव्य का इलियड’ कहा जाता है –

(a) तोल्लकप्पियर

(b) कुरल

(c) शिलप्पदिकारम्

(d) मणिमेकलई 

✅Correct Answer : D

15. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ? 

(a) चेर

(b) चोल

(c) शिलप्पदिकारम्

(d) कदम्ब 

✅Correct Answer : A

16. किसके संबंध में यह कहावत है ‘जितनी जमीन में एक हाथी लेट सकता है उतनी जमीन सातवाहन आदमियों का पेट भर सकता है’ –

(a) कावेरी डेल्टा 

(b) तुंगभद्रा के तटवर्ती क्षेत्र

(c) रायचूर दोआब

(d) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer : A

17. गाय या अन्य वस्तुओं के लिए लड़ते-लड़ते मरनेवाले वीरों के सम्मान में खड़े किये जानेवाले वीर-प्रस्ताव को कहा जाता था-

(a) वीरकल / नाडुकुल

(b) को

(c) उल्गू

(d) कडमई 

✅Correct Answer : A

18. प्राचीनतम तमिल देवता मुरूगन किस वैदिक देवता की सदृश्य हैं ? 

(a) ब्रह्मा 

(b) विष्णु 

(c) महेश

(d) स्कंद/कार्तिकेय 

✅Correct Answer : D

19. संगमकालीन साहित्य में ‘कोन’ को एवं ‘मन्नन’ किसके लिए प्रयुक्त होते थे ? RAS 2010

(a) प्रधानमंत्री 

(b) राजस्व मंत्री 

(c) सेनाधिकारी 

(d) राजा 

✅Correct Answer : D

1 thought on “संगम काल Sangam Period पांड्य, चोल, तथा चेर Question Ans MCQ”

Leave a Comment

क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है।