Army GD Paper, Army GD Paper pdf, Army GD Bharti Paper in Hindi, army GD paper online test, army GD paper in Hindi, Army GD online Test,
दोस्तों आज हम Army GD Paper, Army GD Paper pdf के प्रश्न पत्र को हल करेंगे, Army GD Paper, Army GD Paper pdf, के प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं इन 50 प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है और पूर्णांक 100 का होता है, इन 50 प्रश्नों में सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न सामान्य विज्ञान के 15 प्रश्न गणित के 15 प्रश्न और रीजनिंग के 15 प्रश्न पूछे जाते हैं
Army GD Paper, Army GD Paper Pdf भाग-1 सामान्य ज्ञान
1.नोबेल पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) डॉ. सी. वी. रमण
(c) ऐनी बेसेंट
(d) डॉ. राधाकृष्णन
✅Correct Answer : A
2. 2022 एशियाई खेल कहाँ आयोजित होगे?
- चीन
- टोकियो
- नई दिल्ली
- जीन
✅Correct Answer : D
3. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. राधा कृष्णन
(c) वी वी गिरी
(d) डॉ. जाकिर हुसैन
✅Correct Answer : A
4. भारत में स्वतंत्र हुआ?
(a) 1950
(b) 1946
(c) 1945
(d) 1947
✅Correct Answer : D
5. महात्मा गांधी की हत्या……..को हुई थी।
(a) January 26, 1950
(b) January 30, 1948
(c) January 26, 1948
(d) January 30, 1949
✅Correct Answer : B
6. सबसे आखरी में किस भारतीय राज्य को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है?
(a) सिक्किम
(b) नागालैण्ड
(c) अरुणाचल
(d) मिजोरम
✅Correct Answer : A
7. मधुरई कौन राज्य में है
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
✅Correct Answer : D
8. नेहरू एथलेटिक्स स्टेडियम कहाँ पर है?
(a) कानपुर
(b) मुम्बई
(c) गुहाटी
(d) दिल्ली
✅Correct Answer : D
9. राजघाट कहाँ है?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) कानपुर
(d) कोलकाता
✅Correct Answer : B
10. भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।
(a) पदम विभूषण
(b) परम वीर चक्र
(c) भारत रत्न
(d) पदम श्री
✅Correct Answer : C
11. निम्न में से किस राज्य में सबसे कम जनसंख्या है?
- पश्चिम बंगाल
- यूपी
- बिहार
- सिक्किम
✅Correct Answer : D
12. ममता बैनर्जी किस राजनितिक पार्टी से संबंधित है?
(a) तमिल मनिला काँग्रेस
(b) तृणमूल काँग्रेस
(c) पीपल्स कॉंग्रेस
(d) तेलगू देशम
✅Correct Answer : B
13. पहला ओलम्पिक खेल………में हुआ था।
(a) सेंट लुइस
(b) रोम
(c) एस
(d) स्पार्टा
✅Correct Answer : C
14. सचिन तेंदुलकर किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) बेस बॉल
(b) हॉकी
(c) टेबल टेनिस
(d) क्रिकेट
✅Correct Answer : D
15. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना है?
(a) चार साल
(b) पांच साल
(c) तीन साल
(d) छह साल
✅Correct Answer : D
✅Army GD Paper, Army GD Paper pdf भाग II सामान्य विज्ञान
16……….दूसरे प्राणियों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं ।
(a) मांसभक्षी
(b) शाकभक्षी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
✅Correct Answer : A
17. एक चुम्बक में….. ध्रुव होते हैं।
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
✅Correct Answer : B
18. सल्फर………में आसानी से घुलनशील होती है?
(a) पानी
(b) कार्बन डाई
(c) अमोनिया
(d) ऑक्सीजन
✅Correct Answer : B
19.अल्बर्ट आइंस्टीन एक……..था
(a) फिजिशियन
(b) जीवविज्ञान
(c) रसायनज्ञ
(d) भौतिकविद
✅Correct Answer : D
20. AIDS ……..से होता है?
(a) बेक्टीरिया
(b) फंगी
(c) वाईरस
(d) सभी
✅Correct Answer : C
21. ई.सी जी का उपयोग……..रोग की पहचान के लिए किया जाता है।
(a) मष्तिष्क
(b) फेफडे
(c) हृदय
(d) गुर्दे
✅Correct Answer : C
22. कन्डेन्सर का प्रयोग:
(a) आवेश उत्पन्न करने के लिए
(b) विद्युत उत्पन्न करने के लिए
(c) विद्युत के सुचालक के रूप में
(d) आवेश इकट्ठा करने के लिए
✅Correct Answer : D
23. हिमोग्लोबिन…….में पाया जाता है।
(a) हड्डी
(b) दांत
(c) खून
(d) हृदय
✅Correct Answer : C
24. मानव शरीर को बनाने वाला मुख्य तत्व कौन सा है?
- कार्बोहाईड्रेट्स
- पानी
- वसा
- प्रोटीन
✅Correct Answer : D
25. ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड को……..भी कहते हैं।
(a) श्वेत कार्बन
(b) ठोस कार्बन
(c) काला कार्बन
(d) शुष्क बर्फ
✅Correct Answer : D
26. संक्षेप शब्द ‘ISRO का विस्तार रूप क्या है?
(a) भारतीय मानक सड़क संगठन
(b) भारतीय समुद्र अनुसंधान संगठन
(c) भारत श्रीलंका सड़क संगठन
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
✅Correct Answer : D
27. रासायनिक संयोग से बने पदार्थ को………कहते हैं।
(a) तत्व
(b) मिश्रण
(c) यौगिक
(d) अणु
✅Correct Answer : C
28. ओजोन गैस का रंग :
(a) हल्का नीला
(b) लाल
(c) पीला
(d) रंगहीन
✅Correct Answer : A
29. शरीर में सबसे मजबूत पेशी :
(a) जवड़े
(b) जांघ है।
(c) छाती
(d) कान
✅Correct Answer : A
30. शुद्ध जल का रंग:
- नीला
- भूरा
- सफेद
- रंगहीन
✅Correct Answer : C
✅Army GD Paper, Army GD Paper pdf भाग- III गणित
31. एक घन का आयतन 2197 घन सेंटीमीटर है तो घन की पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) 1020
(b) 1014
(c) 1016
(d) 1024
✅Correct Answer : B
32. एक कार 60 किमी/घंटा पर 2 घंटे और 40 किमी/घंटा पर 1 घंटे की यात्रा करती है। कार की औसत गति क्या है?
(a) 53.33 km/hour
(b) 43.33 km/hour
(c) 23.33 km/hour
(d) 33.33 km/hour
✅Correct Answer : A
33. स्मिता 25 टोकरी 35 दिन में बुनती हैं। 110 टोकरियां बुनने में उसे कितने दिन लगेंगे
(a) 80
(b) 154
(c) 174
(d) 134
✅Correct Answer : B
34. पांच अंकों की वह छोटी से छोटी संख्या क्या होगी जो 23 से पूर्णतः विभाजित हो जाए ?
(a) 23000
(b) 10005
(c) 9982
(d) 10023
✅Correct Answer : B
35. कोण के आधार पर त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं?
- 1
- 9
- 3
- 2
✅Correct Answer : C
36. एक मिसाइल 1386 कि.मी./घंटा की गति से चलती है। एक सेकंड में वह कितनी दूरी तय करती है। ?
(a) 305 मीटर
(b) 385 मीटर
(c) 372 मीटर
(d) 325 मीटर
✅Correct Answer : B
37. एक वस्तु 9000 रुपये में खरीदी और 8% लाभ पर बेची तो बताओ लाभ क्या होगा?
(a) 520
(b) 620
(c) 320
(d) 720
✅Correct Answer : D
38. 1²+2²+3²+4²= ?
- 33
- 32
- 30
- 29
✅Correct Answer : C
39. यदि 2x + 3 = 3x-4 तो x का मान कितना होगा ?
- -0.2
- 7
- 0.2
- 1
✅Correct Answer : B
40. (15)² –
(a) 225
(b) 215
(c) 205
(d) 24
✅Correct Answer : A
41. एक ट्रेन 750 किलो मीटर 15 घंटे में पूरा करती है तो ट्रेन 2 घंटे में कितने किलो मीटर पूरा करेगी?
(a) 100km
(b) 300km
(c) 150km
(d) 200km
✅Correct Answer : A
42. सरल करो 2×3+ (⅓-⅓ ) = ?
(a) 18
(b) 6
(c) 16
(d) 9
✅Correct Answer : B
43. यदि 11, 23 तथा x का औसत 40 है तो का मान होगा?
(a) 86
(b) 6
(c) 120.
(d) 40
✅Correct Answer : A
44. यदि 5% वार्षिक के हिसाब से 3 वर्ष में साधारण ब्याज 180 रु. हो तो मूलधन…रुपये होगा?
(a) 1300
(b) 1200
(c) 1000
(d) 1100
✅Correct Answer : B
45. किस धनराशि का 27 प्रतिशत 1998 रुपये है ?
(a) Rs 7400
(b) Rs 7000
(c) Rs 7200
(d) Rs 7600
✅Correct Answer : A
✅Army GD Paper, Army GD Paper pdf भाग – IV सामान्य बुद्धिमत्ता
46. जिस तरह से मार्च वर्ष से सम्बंधित है उसी तरह से गर्मी किससे सम्बंधित है :
(a) गर्मी
(b) ठंड
(c) वसंत
(d) ऋतु
✅Correct Answer : D
47. एक फोटो कि तरह संकेत करते हुए बाजपाई ने कहा कि यह मेरे भाई के पिता की इकलौती बेटी का बेटा है तो बाजपाई फोटो वाले आदमी से केसे सम्बंधित है?
(a) मामा
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) पिता
✅Correct Answer : A
48. दिए गये विकल्पों में सम्बन्धित संख्या का चयन करें- 1 : 8 :: ? : 64
(a) 36
(b) 30
(c) 25
(d) 27
✅Correct Answer : D
49. निम्न में से नम्बर जोड़ी/समूह चुने जो दूसरो से अलग है।
(a) 5, 25, 125
(b) 9, 81, 529
(c) 7, 49, 343
(d) 3,9,27
✅Correct Answer : B
50. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों मे से वह सही विकल चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
7, 14, 28, 56, ?
(a) 84
(b) 112
(c) 124
(d) 92
✅Correct Answer : B
Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant Practice Paper Set 50 Papers
Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant Practice Paper Set Papers
भारतीय सेवा टेक्निकल नर्सिंग/वेटेरिनरी सहायक अभ्यास पेपर सैट Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant Exam का पूर्णांक, समय नीचे दिया गया है
- पूर्णांक/Total : 200
- समय/Time : 1 घण्टा
- Total Question : 50
भारतीय सेवा टेक्निकल नर्सिंग/वेटेरिनरी सहायक अभ्यास पेपर सैट Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant का पेपर 5 भागों में बांटा हुआ होता है? यह पांच भाग निम्नलिखित हैं
- भाग – A सामान्य ज्ञान (10 Q)
- भाग – B गणित (5 Q)
- भाग – C भौतिक विज्ञान (5 Q)
- भाग – D जीव विज्ञान (15 Q)
- भाग – E रसायन विज्ञान (15 Q)
Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant Exam में कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है, जिसमें से सामान्य ज्ञान के (10 Question), गणित के (5 Question), भौतिक विज्ञान के (5 Question), जीव विज्ञान के (15 Question) और रसायन विज्ञान के (15 Questions) पूछे जाते हैं
Indian Army Soldier Technical Nursing Veterinary Assistant Practice Paper Set 50 Papers Click Here