Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द, Synonyms, Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms,

paryayvachi shabd, paryayvachi shabd in hindi, paryayvachi shabd kise kahate hain, ganga ka, paryayvachi shabd, surya ka paryayvachi shabd, badal ka paryayvachi shabd, paryayvachi shabd hindi mein, पर्यायवाची शब्द, prithvi ka paryayvachi shabd With MCQ से संबंधित प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए हैं l

पर्यायवाची शब्द, Synonyms, से संबंधित प्रश्न राजस्थान B.Ed. प्रवेश परीक्षा, हरियाणा B.Ed. प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश B.Ed. प्रवेश परीक्षा, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर, बैंक परीक्षा, रेलवे भर्ती परीक्षा, उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा, उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा, लेखपाल, उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, झारखंड शिक्षक नियुक्त परीक्षा, में पूछे गए हैं 

तो आज हम पर्यायवाची शब्द, Synonyms, के प्रश्न को हल करेंगे जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए बहुत ही लाभदायक होंगे l

\
paryayvachi shabd, पर्यायवाची शब्द, Synonyms,
पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द अक्षर अ, आ, इ….औ  से संबंधित 

अंग : अंश, अवयव, हिस्सा, भाग

अंधकार :  तम, तमिस्रा, तिमिर, ध्वांत।

अग्नि :  पावक, ज्वाला, अनल, दहन, वह्नि, वैश्वानर, धूम्रकेतु, कृशानु, जातदेव, आग।

अमृत: सोम, सुधा, अमिय, पीयूष, मधु, अमी, सुरभोग 

अरण्य :  जंगल, वन, कानन, अटवी, कान्तार, विपिन

अश्व : तुरंग, हय, घोड़ा, घोटक, बाजि, सैन्धवगर्व, घमंड, दर्प, दंभ, मद, मान, मिथ्याभिमान

आम : आम्र, रसाल, पिकबन्धु, सहकार, अतिसौरभ, अमृतफल ।

अनुपम : अनुण, अपूर्व, अद्वितीय, अद्भुत, अतुल, अनोखा 

अन्वेषण : अनुसंधान, खोज, गवेषण, जाँच, छानबीन, पूछताछ, शोध । 

अभिमान :  अस्मिता, अहं, अहंकार, अहंभाव, अहम्यन्यता, आत्मश्लाघा,

असुर : दनुज, दानव, दैत्य, राक्षस, तमीचर, निशाचर, निशिचर, सुरारि, रजनीचर, यातुधान, इन्द्रारि

अनी :  कटक, दल, सेना, फ़ौज, चमू, अनीकिनी । आँख नयन, दृग, लोचन, चक्षु, नेत्र, अक्षि

आँगन :  अँगना, अजिरा, प्राङ्गण

आकाश : गगन, नभ, अम्बर, व्योम, अन्तरिक्ष, अनन्त, आसमान, शून्य, पुष्कर, अभ्र, द्यौ, तारापथ ।

आनन्द :  सुख, हर्ष, प्रसन्नता, प्रमोद, उल्लास, आह्लाद 

आश्रम : मठ, विहार, कुटी, अखाड़ा, संघ ।

इच्छा : आकांक्षा, वाञ्छा, अभिलाषा, मनोरथ, स्पृहा, चाह, कामना, ईडा, वासना।

इन्द्र : सुरपति, देवराज, महेन्द्र, मधवा, शचीपति, पुरन्दर, सुरेश, देवेन्द्र, मेघवाहन, पुरुहूत, यासव ।

इन्द्राणि : इन्द्रवधू, इन्द्राणी, मथवानी, शची, शतावरी, पोलोमी । 

ईश्वर :  परमात्मा, परमेश्वर, भगवान, ब्रह्मा, जगदीश, अगोचर, अनन्त, जगन्नाथ, परमेश, जगतप्रभु।

उक्ति  : कथन, वचन, सूक्ति ।

उग्र :  प्रचंड, उत्कट, तेज, महादेव, तीव्र, विकट ।

उचित  : ठीक, मुनासिब, वाजिब, समुचित, युक्तिसंगत, न्यायसंगत, तर्कसंगत, योग्य ।

उच्छृंखल :  उद्दंड, अक्खड़, आवारा, अंडबंड, निरकुंश, मनमर्जी, स्वेच्छाचारी

उजड़ :  अशिष्ट, असभ्य, गँवार, जंगली, देहाती, उद्दंड निरंकुश।

उजला  : उज्ज्वल, श्वेत, सफेद, धवल

उजाड़ :  जंगल, बियावान, वन ।

उजाला  : प्रकाश, रोशनी, चाँदनी ।

उत्कर्ष : समृद्धि, उन्नति, प्रगति, प्रशंसा, बढ़ती उठान । 

उत्कृष्ट :  उत्तम, उन्नत, श्रेष्ठ, अच्छा, बढ़िया, उम्दा

उत्कोच :  पूस, रिश्वत । 

उत्पति  : उद्गम, पैदाइश, जन्म, उद्भव, सृष्टि, आविर्भाव, उदय

उद्धार : मुक्ति, छुटकारा, निस्तार, रिहाई। 

उपाय : युक्ति, साधन, तरकीब, तदबीर, यत्न, प्रयत्न ।

उधम : उपद्रव, उत्पात, धूम, हुल्लड़। 

ऋषि  : मुनि, साधु, यती, संन्यासी, तत्वज्ञ, तपस्वी 

ऐक्य : एकत्व, एका, एकता, मेल 

ऐश्वर्य : समृद्धि, विभूति ।

ओज :  तेज, शक्ति, बल, वीर्य

औचक : अचानक, यकायक, सहसा 

औरत :  स्त्री, जोरू, घरनी, घरवाली

Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ
Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, क वर्ग से संबंधित

कपड़ा : चीर, बसन, पट, अम्बर, वस्त्र ।

कमल :  कज, पंकज, जलज, सरोज, नीरज, अम्बुज, वारिज, इन्दीवर, राजीव, उत्पल, अरविन्द | 

कमला :  इंदिरा, पद्मा, पद्मालया, पद्मासना, भार्गवी, रमा, लक्ष्मी, लोकमाता, विष्णुप्रिया, श्री, समुद्रजा, सिंधुजा, हरिप्रिया । 

कामदेव : काम, मदन, मनोज, मयन, अनंग, पंचशर, मन्मथ, रतिपति, मनसिज, पुष्पधन्वा, स्मर, मीनकेतु, मकरध्वज ।

कार्तिकेय :  कुमार, षडानन, शरभव, स्कन्द ।

किरण : रश्मि, मयूख, मरीचि, अंशु, कर, ज्योति, दीप्ति, प्रभा । 

कुबेर  : अनद, यक्षराज, धनाधिप, किन्नरेश, राजराज ।

कोकिल :  कोयल, पिक, बसन्तदूत, कोकिला, परभूत

कपोत : कबूतर, हारीत, रक्तलोचन ।

कुत्ता :  श्वा, श्वान, कुक्कुर, शुनक, सारमेव ।

कृष्ण : मोहन, मुरारी, गोपाल, गिरिधर, केशव, वासुदेव, नन्दनन्दन, राधारमण, दामोदर, व्रजवल्लभ, गोपीनाथ, मुरलीधर, द्वारिकाधीश, यदुनन्दन, कंसारि, रणछोड़, बंशीधर ।

कल्पद्रुम :  देवद्रुम, कल्पवृक्ष, पारिजात, मन्दार, हरिचन्दन।

काक : कौआ, वायस, काग, करठ, पिशुन ।

कृपा : दया, अनुग्रह, अनुकम्पा ।

क्रोध : कोप, रोष, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश।

खग : विहग, विहंग, पक्षी, द्विज, चिड़िया, पंछी, शकुनि, पखेरू

खभा : स्तूप, स्तम्भ, खंभ ।

खल : दुर्जन, दुष्ट, धूर्त, कुटिल ।

खून : रक्त, लहू, शोणित, रुधिर ।

गंगा : सुरसरि, सुरसरिता, अमरतरंगिनी, भागीरथी मंदाकिनी, देवनदी, जाह्नवी, देवपगा, त्रिपथगा, विष्णुपदी नदीश्वरी 

गणेश : गणपति, गजबदन, गजानन, लम्बोदर, एकदन्त, भवानीनन्दन, वक्रतुण्ड, गौरीसुत, मोदकप्रिय, विनायक।

गरुड़ : खगेश, पन्नगारि, उरगारि, हरियान, यातनेय, खगपति, सुवर्ण, विधमुख

गधा : खर, गर्दभ, वैसाखनन्दन, रासभ, धूसर, वेशर, चक्रीवान।

गेह : भवन, सदन, घर, मन्दिर, निकेतन, आवास, निवास, धाम,गृह, आलय, आगार, ओक, निलय । 

गाय :  गौ, धेनु, सुरभि, गौरी, भद्रा, दोग्धी ।

घट :  घड़ा, कलश, कुम्भ, निप ।

घर : आलय, आवास, गेह, गृह, निकेतन, निलय, निवास, भवन, वास, वास स्थान, शाला, सदन ।

घृत  : घी, अमृत, नवनीत ।

घास : तृण, दूर्वा, दूब, कुश, शाद ।

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi,च वर्ग  से संबंधित

चतुर : विज्ञ, निपुण, नागर, पटु, कुशल, दक्ष, प्रवीण, योग्य । 

चन्द्रमा :  सोम, सुधांशु, राकापति, द्विजराज, विधु, मयंक, सुधाकर, निशाकर, शशि, राकेश, हिमकर, कलाधर, इन्दु, मृगांक 

चन्द्रिका : चाँदनी, ज्योत्स्ना, कौमुदी । 

चाँदी : रजत, सौध, रूपा, रूपक, रौप्य, चन्द्रहास ।

चोटी : मूर्धा, शीश, सानु, श्रृंग

चोर : खनक, दस्यु, साहसिक, रजनीचर, मोषक ।

छतरी : छत्र, छाता, छत्ता । 

छली :  छलिया, कपटी, धोखेबाज

छवि :  शोभा, सौंदर्य, कांति, प्रभा ।

छानबीन  : जाँच, पूछताछ, खोज, अन्वेषण, शोध, गवेषण।

छैला :  सजीला, बाँका, शौकीन ।

छोर : नोक, कोर, किनारा, सिरा ।

जल :  पानी, नीर, अम्बु, सलिल, जमृत, तोय, उदक, वारिय ।

जंगल : विपिन, कानन, अरण्य, वन

जहाज :  पोत, जलयान

जानकी : सीता, वैदेही, जनकसुता, जनकतनया, जनकात्मजा ।

झरना :  उत्स, स्रोत, प्रपात, निर्झर, प्रत्रवण 

झण्डा :  ध्वजा, पताका, केतु।

Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ
Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi,ट वर्ग  से संबंधित

टक्कर :  मुठभेड़, लड़ाई, मुक़ाबला ।

टहलुआ : नौकर, सेवक, खिदमतगार ।

दाँग :  पाँव, पैर, टंक

टीका : तिलक, चिह्न, दाग, धब्बा।

टोना : टोटका, जादू, यंत्रमंत्र लटका।

ठंड : शीत, सरदी

ठग : छली, धूर्त, धोखेबाज़ |

ठिकाना : जगह, जगह।

ठिंगना :  बौना, वामन, नाटा।

ठीक  : उपयुक्त, उचित, मुनासिब ।

डंडा :  सोंटा, छड़ी, लाठी।

डाली : भेंट, उपहार।

ढंग :  रीति, तरीका, ढर्रा

ढाँचा :  पंजर, ठठरी।

डील : शिथिलता, सुस्ती, अतत्परता ।

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, त वर्ग से संबंधित

तरकस :  तूण, तूणीर, त्रीण, निषंग, इषुधी

तलवार : अमि, करवाल, चन्द्रहास, खड्ग, कृपाण, शमशीर। 

तालाब  : सर, सरोवर, पुष्कर, जलाशय, तड़ाग, पद्माकर, हृद, सरसी।

तामरस : कमल, पंकज, सरसिज, नीरज, पुण्डरीक, इन्दीवर

तिमिर : तम, अंधकार, अंधेरा, तमिस्रा ।

तीर :  शर, बाण, सायक, नाराच, शिलीमुख।

तोता : शुक्र, कीर, सुआ, सुग्गा, रक्ततुण्ड, दाडिमप्रिय

थोड़ा : अल्प, न्यून, जरा, कमः ।

थाती :  जमापूजी, धरोहर, अमानत ।

थाक : ढेर, समूह ।

थप्पड़ : तमाचा, झापड़ |

थम : खंभ, खंभा, स्तम्भ ।

दया : अनुकंपा, अनुग्रह, करुणा, कृपा प्रसाद, संवेदना सहानुभूति, सांत्वना ।

दाँत : दन्त, दर्शन, द्विज, रद, रदन।

दास : नौकर, सेवक, अनुचर, चाकर, नृत्य, परिचारक, किंकर 

दिन : दिन, दिवा दिवस, वासर

दीन : दरिद्र, रंक, कंगाल, अकिंचन, निर्धन ।

दुख : शोक, वेदना, कष्ट, पीड़ा, संताप, खेद, यातना, संकट, क्लेश, यंत्रणा, व्यथा ।

दुर्गा : चण्डिका, सिंहवाहिनी, कालिका, कल्याणी कुमारी, कामाक्षी, सुभद्रा, महागौरी । 

दूध : दुग्ध, पय, क्षीर, अमृत ।

देव : अमर देवता, सुर, निर्जर, वृन्दारक, आदित्य 

धनुष : धनु, कोदण्ड, शरासन, पिनाक, सारंग, चाप, कमान ।

धरती :  भू, धरा, पृथ्वी, अवनि, वसुधा, वसुन्धरा, मदिना इला 

नदी : सरिता तटनी, तरंगिनी, आपगा, निर्झरिणी, निम्नगा वाहिनी 

नर्क  : यमलोक, यमपुर, नरक, यमालय।

धन : द्रव्य, वित्त, दौलत, सम्पदा द्रव्य

नर : जन, मानव, मनुष्य, पुरुष, मर्त्य, मनुज । 

नाव : नौका, पतंग, तरणि, बेड़ा, नैया, तरी, जलयान ।

निंदा : दोषारोपण, फटकार, बुराई, भर्त्सना।

नेत्र : चक्षु, लोचन, नयन, अक्षि, चश्म, आँख

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, वर्ग से संबंधित

पति : नाथ, स्वामी, कांत, भर्ता, वल्लभ, आर्यपुत्र, ईश 

पत्नी : कान्ता, भार्या, वल्लभा, अर्द्धांगिनी, त्रिया, वामा, गृहिणी, बहू, वधू, कलत्र, तिय, प्राणप्रिया, जाया।

पथ : पत्थर पाहन, पाषाण, प्रस्तर, उपल।

पथ :  मग, मार्ग, राह, पंथ, रास्ता ।

पर्वत : पहाड़, गिरि, शैल, अचल, नग, भूधर, महिधर, धराधर। 

पानी : जल, नीर, पयस, पानीय, मेघपुष्प, वारि, सलिल, सारंग। 

पार्वती :  गौरी, गिरिजा, उमा, शैलसुता, ईश्वरी, शिवा, भवानी अर्पणा, दुर्गा, आर्या, अंबिका 

पिता : जनक, तात, पितृ, बाप ।

पुत्र : बेटा, सुत, तनय, आत्मज, नन्दन, पूत, नन्द ।

पुत्री :  बेटी, सुता, तनया, आत्मजा, नन्दिनी, तनुजा, दुहिता। 

पृथ्वी : भू, भूमि, धरा, धरती, धरणी, धरित्री, जगती, क्षिति रत्नगर्भा, वसुमती, वसुधा, अवनि, मेदिनी, वसुन्धरा, उवीं। 

पवन : वायु, पात, हवा, समीर, बयार, अनिल पवमान मारुत। 

पंडित :  बुध, विद्वान, कोविद, सुधी, मनीषी, धीर, प्रज्ञ, विलक्षण। पवन

पुष्प :  प्रसून, गुल, सुमन, कुसुम, फूल।

पुरुष : आदमी, जन, नर, मर्द, मनुज, मनुष्य, मानव, मानुष। 

प्रकाश : ज्योति, चमक, प्रभा, छवि, द्युति ।

पेड़ : तरु, द्रुम, वृक्ष, पादप, रूक्ष।

पैर :  पाँव, पद, चरण, पाद, पग

पक्षी :  विहग, विहंग, खग, पखेरू, परिन्दा, द्विज, पतंग।

फल : फलम्, बीजकोश फूल

फूल : पुष्प, कुसुम, सुमन, गुल, प्रसून

बगीचा :  बाग, वाटिका, उपवन, उद्यान, फुलवारी ।

बन्दर :  बाण, कपि, मर्कट, कीश, वानर, हरि, शाखामृग 

बाण : सर, तीर, सायक, विशिख, शिलीमुख, नाराच । 

बादल : घन, जलद, जलधर, नीरद, पयोद, मेघ, वारिद, वारिधर।

बाल :  कच, केश, चिकुर, चूल ।

बिजली :  चपला, चंचला, दामिनी सौदामिनी, ताडित, विद्युत, बाजुरा, क्षणप्रभा, धनवल्ली।

ब्रह्मा : विधि, विधाता, स्वयंभू प्रजापति, पितामह, चतुरानन विरंचि, अज, कर्तार, कमलासन, नाभिजन्म, हिरण्यगर्म ।

वलदेव : बलराम बलभद्र, हलायुध, राम, मूसली, रोहिणेय 

बहुत : अनेक, अतीव, अति, बहुल, प्रचुर, अपरिमित, प्रभूत, अपार, अमित, अत्यन्त असंख्य, 

ब्राह्मण : द्विज, भूदेव, विप्र, महीदेव भूमिसुर, भूमिदेव ।

भय : भीति, डर, विभीषिका ।

भंवरा :  मधुप, मधुकर, द्विरेप, अलि, षट्पद, भृंग, भ्रमर । 

भाई : तात, अनुज, अग्रज, भ्राता भ्रातृ ।

मछली : मत्स्य, मीन, झख, सफरी, जलजीव

मदिरा : शराब, मद्य, मधु, हाला, आसव, वारुणी, सुरा।

मनुष्य : नर, मानव, मनुज, मानुष, जन, आदमी। 

महादेव :  शिव शम्भू, शंकर, कैलाशनाथ, उमापति, त्रिलोचन, महेश, आशुतोष, चन्द्रशेखर, पशुपति, 

माँ : अंबा, अम्बिका, अम्म धात्री, प्रसू ।

मेघ : धन, बादल, वारिद, नीरद, अम्बुद, पयोद, जलधर, वारिधर, पयोधर, जलजीवन, अभ्र 

मुनि : साधु, यती, अवधूत, संन्यासी, वैरागी, तापस, संत, भिक्षु, महात्मा,

मुर्गा : तमचूक, अरुणशिखा, ताम्रचूड़, कुक्कुट

मोर : केकी, शिखी, शिखण्डी, नीलकंठ, मयूर, कलापी

मोक्ष : मुक्ति, कैवल्य, अपवर्ग, परमधाम, परमपद, सद्गति, निर्वाण ।

मग  : पन्थ, मार्ग, बाट, पथ, राह

मृत्यु :  निधन, मरण, मीत, देहान्त, देहावसान, पंचत्य, इंतकाल, काशीवास, गंगालाभ, निर्वाण, स्वर्गवास ।

मीत : सहचर, सखा, सुहृद, सपक्ष, मित्र।

मूढ : मूर्ख, अज्ञानी, निर्बुद्धि, जड़, गंवार

मैना : सारी, सारिका, त्रिलोचना, मधुरालाषा, कलहप्रिया

मूँगा : प्रवाल, रक्तांग, विद्रुम, रक्तमणि ।

Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ
Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, य, र, ल, व से संबंधित पर्यायवाची शब्द

यम : सूर्यपुत्र, जीवितेश श्राद्धदेव कृतांत अन्तक, धर्मराज, दण्डधर, कीनाश ।

यमुना : कालिन्दी, सूर्यसुता, रवितनया, तरणि-तनूजा, तरणिजा, अर्कजा, भानुजा।

युवति :  युवती, सुन्दरी, श्यामा, किशोरी तरुणी नवयौवना

रक्त :  खून, लहू, रुधिर, शोणित, लोहित । 

रमा :  इन्दिरा, हरिप्रिया, श्री, लक्ष्मी, कमला, पद्मा, पद्मासना, समुद्रजा, श्रीभार्गवी, क्षीरोदतनया। 

राजा : भूपाल, नरेश, नरपाल, महीप, राव, नरेन्द्र, नृप, नरनाह ।

रात्रि : निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी ।

रामचन्द्र : अवधेश, सीतापति, राघव, रघुपति, रघुवर, रघुनाथ, रघुराज, रघुबीर, रावणारि, जानकीवल्लभ, कमलेन्द्र, कौशल्यानन्दन । 

रावण : दशानन, लंकेश, लंकापति, दशशीश, दशकंध, दैत्येन्द्र ।

राधिक  : राधा, ब्रजरानी, हरिप्रिया, वृषभानुजा ।

लड़का : बालक, शिशु, सुत, किशोर, कुमार।

लड़की  : बालिका, कुमारी, सुता, किशोरी, बाला।

लता : बल्लरी, बल्ली, बेली।

लक्ष्मी :  रमा, कमला, इन्दिरा श्री पद्मा पद्मजा, सिन्धुसुता, कमलासना ।

लक्ष्मण : लखन, शेषावतार, सौमित्र, रामानुज, शेष ।

लौह : लौह अयस, लोहा, सार ।

वर्षा :   पावस, बरसात, वर्षाकाल, चौमासा, वर्षाऋतु ।

बसन्त : मधुमास, माधव, कुसुमाकर, ऋतुराज । 

विष्णु : माधव, केशव, गोविन्द, चतुर्भुज, उपेन्द्र दामोदर,  पीताम्बर, जनार्दन, चक्रपाणि, विश्वम्भर, लक्ष्मीपति, नारायण, मधुरिपु, मुकुन्द ।

वायु :  हवा, पवन, समीर, अनिल, वात, मारुत ।

वसन : अम्बर, वस्त्र, परिधान, पट, चीर ।

विधवा : अनाथा, पतिहीना, राँड़ । 

विश्व : जगत, जग, भव, संसार, लोक, दुनिया ।

विद्युत  : चपला, चंचला, दामिनी, सौदामिनी, तड़ित, बीजुरी, घनवल्ली, क्षणप्रभा, करका

वारिश : वर्षण, वृष्टि, वर्षा, पावस, बरसात ।

वीर्य : जीवन, सार, तेज, शुक्र, बीज।

वज्र : कुलिस, पवि, अशनि, दभोलि । 

विशाल :  विराट, दीर्घ, वृहत्, बड़ा, महा, महान

वृक्ष : गाछ, तरु, पेड़, घुम,

Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ
Best 555+ पर्यायवाची शब्द, Paryayvachi Shabd, Synonyms, MCQ

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, श, ष, स, ह  से संबंधित पर्यायवाची शब्द

शरीर : देह, अंग, वपु, गात, तनु, कलेवर, गात्र, काया ।

शत्रु : विपक्षी, अरि, प्रतिपक्षी, बैरी, अमित्र, रिपु । 

शेर :  केहरि, केशरी, वनराज, सिंह, शार्दूल, हरि, मृगराज

शेषनाग : अहि, नाग, भुजंग, व्याल, उरग, पद्मग, फणीश, सारंग ।

शुभ्र : गौर, श्वेत, अमल, वलक्ष, धवल, शुक्ल, अवदात।

शहद : पुष्परस, मधु, आसव, रस, मकरन्द ।

षड : हीजड़ा, नपुंसक, नामर्द

षडानन : षट्मुख, कार्तिकेय, षाण्मातुर।

सभा : अधिवेशन, संगीति, परिषद, बैठक, महासभा ।

सर्प :  अहि, नाग, भुजंग, विषधर, व्याल, उरग, पन्नग, साँप, सारंग ।

स्वर्ण : सुवर्ण, कंचन, हेन, हारक, जातरूप, सोना, तामरस, हिरण्य ।

सरस्वती : गिरा, शारदा, भारती, वीणापाणि, विमला, वागीश, वागेश्वरी

समुद्र : सागर, सिन्धु, उदधि, नदीश, वारीश, अम्बुधि, नीरनिधि, रत्नाकर, पयोनिधि, अर्णव, तोयनिधि, सरित्पति ।

सूर्य :  दिनकर, दिवाकर, रवि, भानु, भास्कर, अर्क, तरणि, पतंग, आदित्य, सविता, हंस, अंशुमाली, मार्तण्ड 

सम :  सर्व, समस्त, सम्पूर्ण, पूर्ण, समग्र, अखिल, निखिल ।

समूह : दल, झुण्ड समुदाय, टोली, जत्था, मण्डली, वृन्द, गण, संघ, समुच्चय

सिंह : शेर, केहरि, मृगेन्द्र, मृगराज, केशरी, नखायुध, बहुबल, व्याघ्र । 

सुन्दर :  कलित, ललाम, मंजुल, रुचिर, चारु, रम्य, मनोहर, सुहावना, चित्ताकर्षक, रमणीक, कमनीय, उत्कृष्ट, उत्तम, सुरम्य

सन्ध्या : सायंकाल, शाम, साँझ, प्रदोषकाल, गोधूलि । सुन्दरी, कान्ता, कलत्र, रमणी, महिला, ललना, वनिता,

स्त्री : सुन्दरी । स्वर्ग सुरलोक, देवलोक, दिव्यधाम, ब्रह्मधाम, द्यौ ।

सीता : वैदेही, जानकी, भूमिजा, जनकतनया, जनकनन्दिनी, रामप्रिया । 

सहेली :  आली, सखी, सहचरी, सजनी, सैरन्ध्री ।

संसार : लोक, जग, जहान, जगत, विश्व ।

समीप : सन्निकट, आसन्न, निकट, पास।

सेना : ऊनी, कटक, दल, चमू, अनीक, अनीकिनी। साधु : सज्जन, भद्र, सभ्य, शिष्ट, कुलीन ।

सलिल :  अम्बु, जल, नीर, तोय, सलिल, पानी, वारि ।

सगर्भ : बंधु, भाई, सजात, सहोदर, भ्राता, सीदर ।

सगर्भा :  भगिनी, सजाता, सहोदरा, बहिन, सोदरा।

हस्त : हाथ, कर, पाणि, बाहु, भुजा। 

हाथी :  कुंजर, गज, हस्ति, करि, नाग, मतंग, दन्ती, वारण। 

हिमालय : नगपति, हिमपति, नगराज, हिमाद्रि, हिमगिरि, गिरिराज

हिरण : सुरभी, कुरंग, मृग, सारंग, हिरन

होंठ : अधर, ओष्ठ, ओंठ ।

हनुमान : पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, रामदूत, मारुततनय, अंजनीपुत्र, आंजनेय, कपीश्वर, केशरीनंदन, बजरंगबली, मारुति

हिमांशु : हिमकर, निशाकर, क्षपानाथ, चन्द्रमा, चन्द्र, निशिपति

हंस : कलकंठ, मराल, सिपपक्ष, मानसीक

हृदय : उर, छाती, वक्ष, हिय

पर्यायवाची शब्द, Synonyms in Hindi, से  संबंधित  Question with Answer 

1. अमिय का पर्यायवाची शब्द है 

(a) विष 

(b) सुधा 

(c) मधुप

d) आम्र

Correct Answer : सुधा

2. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है

(a) रत्नगर्भा 

(b) हिरण्यगर्भा 

(c) वसुमती 

(d) स्वर्णमयी

Correct Answer : रत्नगर्भा

3. शत्रु का पर्यायवाची शब्द है— (बी.एड., 1996

(a) सहचर 

(b) अरि 

(c) मनुज

(d) सखा

Correct Answer : अरि

4. खर का पर्यायवाची शब्द है (बी.एड., 1996) 

(a) रावण 

(b) कुंठित 

(c) गधा

(d) मूर्ख

Correct Answer : गधा

5. अनन्त का पर्यायवाची शब्द है (बी.एड., 1996) 

(a) निस्सीम 

(b) भगवान

(c) शेषनाग 

(d) बन्धन

Correct Answer : निस्सीम

6. अनिल का पर्यायवाची शब्द है- रेलवे 1997

(a) चक्रवात 

(b) पावस 

(c) पवन

(d) अनल

Correct Answer : पवन

7. स्तन्य का पर्यायवाची शब्द है – रेलवे 1997

(a) खीर 

(b) पेय 

(c) कौंध

(d) दूध 

Correct Answer : दूध

8. अरविन्द का पर्यायवाची शब्द है – (एल. आई. सी., 1997) 

(a) अरब निवासी 

(b) अरबी

(c) कमल 

(d) भ्रमर

Correct Answer : कमल

9. मृगेन्द्र का पर्यायवाची शब्द है—(रेलवे, 1997) 

(a). शार्दूल 

(b) अहि 

(c) हिरन

(d) कुरंग 

Correct Answer : शार्दूल

10. जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द है (एल.आई.सी. 1997,) 

(a) संसार 

(b) जाननेवाली

(c) सुरसरि 

(d) जहन्नुम

Correct Answer : सुरसरि

11. दर्प का पर्यायवाची शब्द है— (रेलवे 1997)

(a) तिरस्कार 

(b) अहंकार

(c) गर्व

(d) स्वाभिमान

Correct Answer : अहंकार

12. सेना का पर्यायवाची शब्द है—(रेलवे 1997)

(a) अनीक 

(b) सैनिक

(c) अरि

(d) अतनु

Correct Answer : अनीक

13. प्रसून का पर्यायवाची शब्द है—(रेलवे, 1997) 

(a) वृक्ष 

(b) पुष्प

(c) चन्द्रमा 

(d) अग्नि 

Correct Answer : पुष्प

14. अमृत का पर्यायवाची शब्द नहीं है – (रेलवे, 1997,

(a) अमिय 

(b) सुधा

(c) पीयूष

(d) रसाल

Correct Answer : रसाल

15. विभावरी का पर्यायवाची शब्द है- (असिस्टेंट ग्रेड, 1997) 

(a) चन्द्रिका

(b) तपसा

(c) क्षणदा

(d) तरणि

Correct Answer : क्षणदा

16. तरणि का पर्यायवाची शब्द है— (ग्राम पंचायत परीक्षा, 1998,) 

(a) सूर्य

(b) नाम 

(c) युवती 

(d) नदी 

Correct Answer : सूर्य

17. दिनकर का पर्यायवाची शब्द है—(बी.एड., 1998)

 (a) निशाचर 

(b) प्रभाकर 

(c) सुधाकर 

(d) विभाकर

Correct Answer : प्रभाकर

18. आँख का पर्यायवाची शब्द नहीं है  (ग्राम पंचायत परीक्षा, 1998)

(a) चक्षु 

(b) लोचन 

(c) अशि 

(d) दृष्टि

Correct Answer : दृष्टि

19. हवा का पर्यायवाची शब्द नहीं है (बी.एड., 1999).

(a) सलिल 

(b) वायु  

(c) अनिल 

(d) समीर 

Correct Answer : सलिल

20. शिव का पर्यायवाची शब्द है 

(a) पिनाकी

(b) लम्बोदर 

(c) पिपासु 

(d) पिनाक

Correct Answer : पिनाकी

21. शेर का पर्यायवाची शब्द है – (अनुवादक परीक्षा, 1999) 

(a) चीता

(b) केशरी 

(c) शावक 

(d) नृसिंह

Correct Answer : केशरी

22. धाता का पर्यायवाची शब्द है—(अनुवादक परीक्षा, 1999)

(a) विष्णु 

(b) धाय 

(c) पक्ष 

(d) हार

Correct Answer : विष्णु

23. तनु का पर्यायवाची शब्द है- (रिलवे, 2000)

(a) शरीर 

(b) झील 

(c) चन्द्रमा

(d) खटिया

Correct Answer : शरीर

24. पावक का पर्यायवाची शब्द है-

(a) अंगारा 

(b) हुताशन 

(c) लपट

(d) ज्वाला

Correct Answer : हुताशन

25. किरण का पर्यायवाची शब्द है-(स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001)

(a) प्रभा 

(b) रवि

(c) हिमांशु 

(d) दिनकर

Correct Answer : प्रभा

26. धरती का पर्यायवाची शब्द है -(स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2017) 

(a) चंचला 

(b) विपुला 

(c) सरसी 

(d) अचला

Correct Answer : अचला

27. विनायक का पर्यायवाची शब्द है- (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001)

(a) सुर

(b) पुत्र 

(c) शत्रु

(d) गणेश

Correct Answer : गणेश

28. अतनु का पर्यायवाची शब्द है—(स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001) 

(a) ईश्वर 

(b) कृष्ण

(c) कामदेव 

(d) कामदेव

Correct Answer : कामदेव

29. कानन का पर्यायवाची शब्द है- (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001)

(a) पुष्प 

(b) विडिप

(c) वन

(d) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : वन

30. वारिद का पर्यायवाची शब्द है – (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001)

(a) कमल 

(b) चन्द्रमा 

(c) बिजली 

(d) बादल

Correct Answer : बादल

31. भुजंग का पर्यायवाची शब्द है- (लेखाकार परीक्षा, 2003)

(a) केंचुआ 

(b) गिरगिट 

(c) सर्प 

(d) तोता 

Correct Answer : सर्प

32. मीन का पर्यायवाची शब्द है- (लेखाकार परीक्षा, 2017) 

(a) शिखि 

(b) शायक 

(c) मत्स्य

(d) विभावरी 

Correct Answer : मत्स्य

33. दामिनी का पर्यायवाची शब्द है – (लेखाकार परीक्षा, 2001)

(a) वर्षा 

(b) नीरद 

(c) बादल 

(d) विद्युत्

Correct Answer : बादल

34. सारंग का पर्यायवाची शब्द है – (रेलवे, 2001)

(a) नमक 

(b) सारथी

(c) मोर

(d) घोड़ा 

Correct Answer : मोर

35. पिशुन का पर्यायवाची शब्द है – (रेलवे, 2001)

(a) पिशाच 

(b) चुगलखोर

(c) पीसना

(d) बेईमान 

Correct Answer : चुगलखोर

36. केतु का पर्यायवाची शब्द है—

(a) झंडा

(b) आचार्य 

(c) पानी

(d) पुत्र

Correct Answer : झंडा

37. मर्कट का पर्यायवाची शब्द है—(रिलवे, 2001)

(a) दिशा

(b) पुत्र

(c) बंदर 

(d) मित्र

Correct Answer : बंदर

38. शांभवी का पर्यायवाची शब्द है – (रेलवे, 2001)

(a) दुर्गा 

(b) दासी

(c) पत्नी 

(d) पार्वती 

Correct Answer : दुर्गा

39. कुसुमेषु का पर्यायवाची शब्द है – (रेलवे, 2001)

(a) कबूतर

(b) आचार्य 

(c) कामदेव

(d) दिशा

Correct Answer : कामदेव

40. चन्द्रमा का पर्यायवाची शब्द है—(बैंक परीक्षा, 2002)

(a) दिवाकर 

(b) निशि 

(c) मार्तंड

(d) शशि

Correct Answer : शशि

41. कमल का पर्यायवाची शब्द है – (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) रजनीगंधा 

(b) गुलाव 

(c) अम्बुज

(d) मल्लिका

Correct Answer : अम्बुज

42. गणेश का पर्यायवाची शब्द है – ( बैंक परीक्षा, 2002)

(a) नरेश

(b) सुरेश 

(c) गजानन 

(d) दिनेश

Correct Answer : गजानन

43. दाँत का पर्यायवाची शब्द नहीं है – (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) दाडिम 

(b) दन्त 

(c) दशन

(d) रदन

Correct Answer : दाडिम

44. घोड़ा का पर्यायवाची शब्द नहीं है – (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) अश्व

(b) घोटक

(c) हय 

(d) कटक

Correct Answer : कटक

45. कमल का पर्यायवाची शब्द नहीं है –  (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) नलिन 

(b) रसाल 

(c) उत्पल

(d) राजीव

Correct Answer : रसाल

46. तीर का पर्यायवाची शब्द नहीं है- (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) तार 

(b) बाण 

(c) शर

(d) नाराच 

Correct Answer : तार

47. पहाड़ का पर्यायवाची शब्द नहीं है- (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) पर्वत

(b) भूधर 

(c) शैवाल 

(d) नग

Correct Answer : शैवाल

48. दिन का पर्यायवाची शब्द नहीं है- (बैंक परीक्षा, 2002)

(a) दिवस 

(b) दीन

(c) वार

(d) वासर

Correct Answer : दीन

49. अनुचर का पर्यायवाची शब्द नहीं है – ((रेलवे, 2002)

(a) भृत्य

(b) चाकर 

(c) सेवक

(d) निर्झर

Correct Answer : निर्झर

50. वीणापाणि का पर्यायवाची शब्द है- (रिलवे, 2002) 

(a) रंभा

(b) सरस्वती

(c) लक्ष्मी

(d) कमल

Correct Answer : सरस्वती

51. कंचन का पर्यायवाची शब्द है- (रेलवे, 2002)

(a) हीरा 

(b) कनक 

(c) ताँबा

(d) चाँदी

Correct Answer : कनक

52. केदार का पर्यायवाची शब्द है – (रिलवे, 2002)

(a) ब्रह्मा

(b) विष्णु

(c) महेश

(d) इन्द्र

Correct Answer : महेश

53. घर का पर्यायवाची शब्द है – (पी.सी.एस., 2003)

(a) विहार

(b) इला

(c)निकेतन 

(d) नग 

Correct Answer : निकेतन

54. भवन का पर्यायवाची शब्द है – (अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2003)

(a) मन्दिर

(b) धाम

(c) महल

(d) घर

Correct Answer : घर

55. कमल का पर्यायवाची शब्द है— (पी.सी.एस., 2003)

(a) कुसुम 

(b) पुष्प 

(c) प्रसून 

(d) पुंडरीक

Correct Answer : पुंडरीक

56. इन्द्र का पर्यायवाची शब्द हैं- (अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2003)

(a) बाज़ीगर 

(b) राजराज 

(c) मधवा 

(d) विनायक

Correct Answer : मधवा

57. भागीरथी का पर्यायवाची शब्द है – (बी.एड., 2003)

(a) सरिता 

(b) गंगा 

(c) यमुना

(d) निर्झरिणी

Correct Answer : गंगा

58. सरस्वती का पर्यायवाची शब्द नहीं है – (पी.सी.एस., 2003)

(a) शारदा 

(b) कमला 

(c) वाणी 

(d) वीणापाणि

Correct Answer : कमला

59. रक्त का पर्यायवाची शब्द नहीं है- (पी.सी.एस., 2003)

(a) खून

(b) रुधिर 

(c) शोणित 

(d) कासरि

Correct Answer : कासरि

60. पवन का पर्यायवाची शब्द नहीं है – (पी.सी.एस., 2003)

(a) वात 

(b) अनल 

(c) वायु

(d) समीर

Correct Answer : अनल

61. आकाश का पर्यायवाची शब्द है – रिलवे, 2003)

(a) दृग

(b) विप्र 

(c) व्योम

(d) हृय 

Correct Answer : व्योम

62. फूल का पर्यायवाची शब्द नहीं है— (रेलवे, 2003)

(a) सुमन 

(b) कुसुम 

(c) पुष्प

(d) तनुजा

Correct Answer : तनुजा

63. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है – (रेलवे, 2004)

(a) भास्कर

(b) रवि

(c) प्रभात

(d) सुधाकर

Correct Answer : प्रभात

64. दिये हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है – (रेलवे, 2004)

(a) उषा

(b) प्रभात

(c) सवेरा

(d) दिन

Correct Answer : दिन

65. आडम्बर का समानार्थी शब्द है – (बी.एड., 2004)

(a) ढोंग

(c) दर्प 

(b) तम्बू

(d) आवाज़

Correct Answer : ढोंग

66. कपाल का समानार्थी शब्द है—(बी.एड., 2004)

(a) अदृष्ट

(b) खप्पर

(c) भाग्य

(d) माथा

Correct Answer : माथा

67. छंद का समानार्थी शब्द है –  (बी.एड., 2004)

(a) आवरण

(b) पद

(c) बंधन

(d) आचरण

Correct Answer : पद

68. सूर्य का अपर्यायवाची शब्द है – रिलवे 2004)

(a) दिनकर

(b) दिवाकर

(c) सूरज

(d) महेन्द्र 

Correct Answer : महेन्द्र

69. नागर का पर्यायवाची शब्द है—(रेलवे, 2004)

(a) नगर

(b) ढोल

(c) चतुर

(d) ग्रामवासी

Correct Answer : चतुर

70. आकाश का पर्यायवाची शब्द नहीं है -(रेलवे, 2004) 

(a) व्योम

(b) अम्बक

(c) नभ

(d) अनन्त 

Correct Answer : अम्बक

Leave a Comment

Khan Sir Polity GK Question मूल अधिकार Khan Sir polity GK Question Samvidhan sabha Khan Sir Polity GK Question Khan Sir Polity GK Questions संविधान के अनुच्छेद Top 25 GK Tricks, Shorts Tricks Question khan sir physics GK Question set 6
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
Khan Sir Polity GK Question मूल अधिकार Khan Sir polity GK Question Samvidhan sabha Khan Sir Polity GK Question Khan Sir Polity GK Questions संविधान के अनुच्छेद Top 25 GK Tricks, Shorts Tricks Question khan sir physics GK Question set 6
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है।