UPSSSC PET EXAM PREVIOUS YEAR PAPER 2022, UPSSSC PET PAPER, PET EXAM, UPSSSC PET EXAM 2022,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित PET Exam प्रत्येक साल में एक बार आयोजित किया जाता है इस (PET Exam (प्रारंभिक परीक्षा) में कुल प्रश्नों की संख्या 100 है और इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे समय का प्रावधान है, PET Exam में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक (Marks) मिलेगा, और गलत उत्तर हेतु ¼ { Negative Marking) अंक की कटौती की जाएगी।
UPSSSC PET EXAM PREVIOUS YEAR PAPER 2022:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा, UPSSSC PET (24.08.2021 : Shift, व्याख्या सहित- 24-08-2021, Shift-1)
1. What is the correct chronological order in which the following rulers ruled in India? भारत में शासन करने वाले दिए गए शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है?
1. Sher Shah Suri/ शेरशाह सूरी
II. Akbar / अकबर
III. Alauddin Khilji/ अलाउद्दीन खिलजी
IV. Iltutmish / इल्तुतमिश
(a) IV, I, III, II
(b) IV, III, 1, II
(c) I, II, III, IV
(d) III, IV, I, II
Ans. (b):
शासक | वंश | शासनकाल |
इल्तुतमिश | इत्वरी वंश(मलुक वंश) | (1211-1236) |
अलाउद्दीन खिलजी. | खिलजी वंश | (1296-1316) |
शेरशाह सूरी | सूर वंश | (1540-1545) |
अकबर | मुगल वंश | (1556-1605 ) |
2. Which one of the following saints was contemporary of Shivaji ? निम्न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे?
(a) Tukaram / तुकाराम
(b) Chaitanya / चैतन्य
(c) Namdev / नामदेव
(d) Shankaracharya / शंकराचार्य
Ans. (a) संत तुकाराम शिवाजी के समकालीन थे।
संत | कार्यक्षेत्र | मत |
शंकराचार्य ( 788-820 ई.) | सम्पूर्ण भारत | अद्वैतवाद |
चैतन्य (1486-1534) | बंगाल | वैष्णव मत |
तुकाराम (1608-1650) | महाराष्ट्र | वारकरी मत |
नामदेव (1270-1350) | महाराष्ट्र | निर्गुण मत |
3. Who was the first Governor-General of Bengal? बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) Lord Clive/ लॉर्ड क्लाइव
(b) Lord Warren Hastings/ लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(c) Lord Lytton/ लॉर्ड लिटन
(d) Lord Ripon / लॉर्ड रिपन
Ans. (b) :
बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स थे। लार्ड क्लाइव बंगाल का प्रथम गवर्नर था। सन् 1773 के रेग्युलेटिंग ऐक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल का पद और 1833 के भारत शासन अधि (चार्टर एक्ट) द्वारा भारत के गवर्नर जनरल का पद सृजित किया गया।
गवर्नर जनरल | समयकाल | प्रमुख कार्य |
लार्ड वारेन हेस्टिंग्स | (1774-85) | कलकत्ता में एक मदरसा की स्थापना |
लार्ड लिटन | (1876-80) | वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट लागू |
लार्ड रिपन | (1880-84) | प्रथम नियमित जनगणना एवं प्रथम कारखाना अधि 1881 |
4. Charaka Samhita is a work on चरकसंहिता संबंधित है
(a) Polity / राजनीति
(b) Medicine
(c) Architecture/ वास्तुकला
(d) Mathematics /गणित
Ans. (b)
चरक एक प्रसिद्ध आयुर्वेद के विद्वान थे जो कनिष्क (कुषाण वंश) के राजदरबार में रहते थे। इनकी प्रसिद्ध रचना चरक संहिता है इसमें रोगनाशक एवं रोगनिरोधक औषधियों का उल्लेख है।
5. Which one of the following pairs is incorrectly matched? निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) B.C. 261 – The Kalinga / कलिंग युद्ध
(b) A.D. 78 – Commencement Shaka Era/ शक संवत् की शुरुआत
(c) A.D. 622 – Commencement of the Muslim Era/ मुस्लिम युग की शुरुआत
(d) A.D. 1709 – Death of Aurangzeb / औरंगजेब की मृत्यु
Ans. (d)
औरंगजेब की मृत्यु 1707 ई. में हुई। वह मुगल वंश का अंतिम प्रतापी बादशाह था। इसका मकबरा औरंगाबाद में है। औरंगजेब ने औरंगाबाद में अपनी पत्नी राबिया-उद्-दौरानी की स्मृति में ताजमहल की तरह मकबरा बनवाया। लाल किले के भीतर मोती मस्जिद बनवाई 78 ई. में शक संवत् की शुरुआत कुषाण शासक कनिष्क ने की।
6. Who among the following is known as the “Grand Old Man” of India? इनमें से किसे भारत के “अँड ओल्ड मैन” के नाम से जाना जाता है?
(a) Dadabhai Naoroji/ दादाभाई नौरोजी
(b) W.C. Banerjee/ डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) Firozshah Mehta/ फिरोजशाह मेहता
(d) Surendranath Banerjee / सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ans. (a)
दादा भाई नौरोजी को उनके कार्यों के सम्मान में ‘भारत का अँड ओल्ड मैन’ के नाम से जाना जाता है। इन्होनें 1851 में रहनुमाई माजदायान सभा, रफ्त गोफ्तार पत्र, 1866 में ईस्ट इंडियन एसोसिएशन लंदन में स्थापना एवं 1886, 1893, 1906 तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बनाये गये। इनकी प्रसिद्ध रचना “पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ है।
7. Two Home Rule Leagues were started in 1915 16 under the leadership of सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई?
(a) Annie Besant and Lokmanya Tilak, एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(b) Tilak and Lala Lajpat Rai, तिलक और लाला लाजपत राय
(c) Tilak and Bipin Chandra Pal तिलक और विपिनचन्द्र पाल
(d) Tilak and Arvind Ghosh, तिलक और अरबिन्द घोष
Ans. (a)
भारत में होमरुल लीग की स्थापना का प्रयास एनी बेसेंट एवं बाल गंगाधर तिलक ने किया। अप्रैल, 1916 में तिलक तथा सितम्बर, 1916 में एनी बेसेन्ट ने होमरुल लीग की स्थापना की तिलक ने मराठा एवं केसरी तथा एनी बेसेंट ने कॉमन वील एवं न्यू इंडिया नामक समाचार पत्र निकाले। एनी बेसेन्ट कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी, जो 1917 में अध्यक्ष बनी, जबकि तिलक कांग्रेस के कभी भी अध्यक्ष नहीं बने।
Also Read : BED Paper MCQ, Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ: Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with Answers: Also Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQ: Also Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question
8. Incorrect: निम्न में से गलत कौन सा है
a). Brahmo Samaj / ब्रह्म समाज – Ram Mohan Roy / राम मोहन राय
b) Ramakrishna Mission / रामकृष्ण मिशन – Swami Vivekanand / स्वामी विवेकानन्द
c) Arya Samaj / आर्य समाज – Dayanand Saraswati / दयानन्द सरस्वती
d) Satyashodhak Samaj / सत्यशोधक समाज – K. Sridharalu Naidu के. श्रीधर नाम
Ans.(d):
9. Who gave the slogan ‘Do or Die’? ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
(a) Sardar Patel / सरदार पटेल
(b) Jawaharlal Nehru/ जवाहरलाल नेहरू
(c) Subhash Chandra Bose/ सुभाषचंद्र बोस (d) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी
Ans. (d)
‘करो या मरो’ का नारा महात्मा गांधी जी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के समय दिया गया। यह आंदोलन 8 अगस्त, 1942 को शुरू हुआ। भारत छोड़ों का नारा युसुफ मेहर अली ने लिखा था। “दिल्ली चलो’ का नारा सुभाष चन्द्र बोस ने दिया।
10. When Subhash Chandra Bose resigned from the Presidentship of Indian National Congress, the seat was offered to जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया?
(a) Jawaharlal Nehru/जवाहरलाल नेहरू
(b) Pattabhi Sitaramayya/पट्टाभि सीतारमैया
(c) Dr. Rajendra prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) J.B. Kripalani/ जे. बी. कृपलानी
Ans.(c)
सन् 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के के बोस एवं पट्टाभि के मध्य हुए चुनाव में बोस विजयी हुए परन्तु कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य एवं गाँधी जी के विरोध स्वरूप उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। बोस के पदत्याग के बाद डॉ राजेन्द्र प्रसाद कांग्रेस कार्यकारिणी के अध्यक्ष बनाये गये। इस घटना को ‘त्रिपुरी संकट’ के नाम से जानते हैं।
11. The Salal hydro-electric project is located across the river सलाल पनबिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) Jhelum/ झेलम
(b) Ravi/रावी
(c) Chenab / चिनाब
(d) Beas / ब्यास
Ans.(c)
12. Vernal Equinox takes place वसंत विषुव होता है
(a) 214 March/ 21 मार्च को
(b) 18th June/ 18 जून को
(c) 230 September/23 सितम्बर को 17
(d) 22nd December / 22 दिसम्बर को
Ans. (a)
भारत में वसंत विषुव की समयसीमा 21 मार्च को होता है। इस समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत् चमकता है। इस समय उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु होती है।
13. The “Khetri project’ in Rajasthan is famous for the production of राजस्थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) Zinc / जस्ता
(b) Steel / इस्पात
(c) Copper/atar
(d) Aluminium/एल्युमिनियम
Ans. C
राजस्थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ ताँबा के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थल राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित है। खेतड़ी नगर का निर्माण भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने किया।
14. The Kaziranga National Park is situated in काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
(a) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश
(b) Assam / असम
(c) West Bengal / पश्चिम बंगाल
(d) Kerala/केरल
Ans. (b)
15. Which of the following are rivers of the Himalayan river system? निम्नलिखित में से कौन सी हिमालयी नदी तंत्र की नदियाँ हैं?
i. Kaveri/ कावेरी
II. Ganga / गंगा
III. Brahmaputra/ब्रह्मपुत्र
IV. Godavari/ गोदावरी
(a) I and II/ 1 और 11
(b) II and III/ II और III
(c) III and IV/ III और IV
(d) II and IV/II और IV
Ans. (b)
गंगा एवं ब्रह्मपुत्र हिमालयी नदी तंत्र की नदियाँ हैं। जबकि कावेरी एवं गोदावरी दक्षिण भारत की नदियाँ हैं। गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोमुख के निकट गंगोत्री हिमनद से तथा ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर झील के पास चेमयुग डुंग ग्लेशियर से हुआ है। गोदावरी नदी का उद्गम पश्चिमी घाट के त्र्यंबक पहाड़ी से तथा कावेरी नदी का उद्गम पश्चिमी घाट के ब्रह्मगिरि पहाड़ी से हुआ है।
16. Bank rate means/बैंक दर का अर्थ है
(a) Interest rate charged by moneylenders साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(b) Interest rate charged by Scheduled banks अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर (c) Rate of profit of banking institutions बैंकिंग संस्थाओं के लाभ की दर
(d) Official rate of interest charged by the Central bank of the country/देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
Ans. (d) :
बैंक दर का तात्पर्य देश के केन्द्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों से ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर है। जिस सामान्य ब्याज दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्य बैंकों को पैसा उधार दिया जाता है, बैंक दर कहलाती है।
17. If RBI reduces the cash reserve ratio, what will happen to the credit creation? यदि आर. बी.आई. नकद कोषानुपात को घटा दे तो साख सृजन पर क्या असर होगा?
(a) There will be no impact./कोई असर नहीं होगा।
(b) It will decrease / घट जाएगी।
(c) It will increase/ बढ़ जायेगी।
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
यदि आर.बी.आई. नकद कोषानुपात (सी.आर.आर.) को घटा देती है तो साख सृजन में वृद्धि होती है। वाणिज्यिक बैंकों को अपनी कुल जमा का एक निश्चित अंश आर.बी.आई. के पास रखना पड़ता है। इस अंश का निर्धारण केन्द्रीय बैंक समय-समय पर करती है यदि केन्द्रीय बैंक सी.आर.आर. में वृद्धि करती है तो वाणिज्यिक बैंको के पास कम नकदी रहती है जिससे साख सृजन में कमी होगी। और यदि सी. आर. आर. कमी की जाती है तो साख सृजन बढ़ जाता है।
Also Read : BED Paper MCQ, Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ: Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with Answers: Also Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQ: Also Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question
18. In which of the following type of economies, resources are owned privately and the main objective behind economic activities is profit making? इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते हैं और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है?
(a) Capitalist/पूँजीवादी
(b) Socialist/समाजवादी
(c) Mixed/मिश्रित
(d) Global/ वैश्विक
Ans.(a)
पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी क्षेत्र का अधिकार होता है और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है।
19. The one Hundred rupees note bears the signature of : सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है?
(a) RBI आर.बी.आई. गवर्नर
(b) President of India/भारत के राष्ट्रपति
(c) Finance Minister / वित्त मंत्री.
(d) Finance Secretary/वित्त सचिव
Ans. (a)
एक रुपये से बड़े सभी नोटों पर आर.बी.आई. के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है। एक रुपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।
20. What is the full form of FEMA? फेमा (FEMA) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Funds Exchange Media Agency
(b) Foreign Exchange Management Act
(c) Finance and Export Management Association
(d) Foreign Export Market Agency
Ans. (b)
फेरा एक्ट (FERA- Foreign Exchange Regulation Act 1973) को वर्ष 2000 में फेमा एक्ट (Foreign Exchange Management Act) में बदलकर नये स्वरूप में प्रस्तुत किया गया। यह अधिनियम पूरे देश और भारत के बाहर संचालित होने वाले निकाय कारपोरेट की उन सभी शाखाओं और एजेंसियों पर लागू होता है जिनके नियंत्रक/मालिक एक भारतीय निवासी है।
21. The ‘public Health and Sanitation’ is included in Constitution of India in / भारत के संविधान में ‘जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ किसमें शामिल है?
(a) State List/राज्य सूची में
(b) Concurrent List/समवर्ती सूची में
(c) Union List / संघ सूची में
(d) None of these/ इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
भारत के संविधान में ‘जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ राज्य सूची में शामिल है। संविधान की सातवीं अनुसूची में विषयों का बँटवारा तीन सूचियों संघ, राज्य एवं समवर्ती सूची में किया गया है। संविधान के लागू होने के समय संघ सूची में 97 (वर्तमान में 100). राज्य सूची में 66 (वर्तमान में 61) तथा समवर्ती सूची में 47 (वर्तमान में 52) विषय प्रदान किये गये है।
22. Panchayati Raj System in India is laid down under भारत में पंचायती राज व्यवस्था इसके अंतर्गत रखी गई है
(a) Fundamental Rights/मूल अधिकार
(b) Fundamental Duties/मौलिक कर्तव्य
(c) Directive Principles of State Policy राज्य नीति के निदेशक तत्व
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं।
Ans.(c)
भारत में पंचायती राज व्यवस्था की चर्चा संविधान के भाग-4 राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अनुच्छेद-40 में की गयी है। संविधान के भाग तीन में मूल अधिकार (अनुच्छेद 12-35) भाग . चार में राज्य के नीति निदेशक तत्व (अनुच्छेद 36-51) तथा भाग चार के खंड ‘क’ में मूल कर्तव्य (अनुच्छेद 51-क) की चर्चा है।
23. Right to Education is a fundamental right, which is related is: शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि संबंधित है:
(a) Article 21A/अनुच्छेद 21A से
(b) Article 19/ अनुच्छेद 19
(c) Articles 29 and 30/अनुच्छेद 29 एवं 30
(d) none of these / इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है जिसका संबंध अनुच्छेद 21-A से है। यह प्रवधान 86 वें संविधान संशोधन अधि. 2002 के माध्यम से जोड़ा गया। अनुच्छेद-19 में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा अनुच्छेद-29 में संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार है।
24. Who among the following moved the ‘Objective Resolution’ in the Constituent Assembly? निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा?
(a) Jawaharlal Nehru जवाहरलाल नेहरू
(b) Mahatma Gandhi महात्मा गांधी
(c) B.R. Ambedkar/बी. आर. अम्बेडकर
(d) B.N. Rao/बी. एन. राव
Ans. (a)
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ ‘जवाहरलाल नेहरू ने प्रस्तुत किया। बी.आर. अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष तथा बी. एन. राव संवैधानिक सलाहकार की भूमिका का निर्वहन किया।
25. In which Article of Indian Constitution, the interests of minorities are covered? भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं?
(a) Article 21 / अनुच्छेद 21
(b) Article 24 / अनुच्छेद 24
(c) Article 29/ अनुच्छेद 29
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans.(c):
अनु. 21 – प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता, अनु. 24 – चौदह वर्ष से कम आयु के बालकों को कारखानों, खदानों में नियोजन पर प्रतिबंध, अनु. 29- भारत के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा अपनी भाषा, लिपि एवं संस्कृति का संरक्षण
26. Current carriers in solid conductors are ठोस चालक में धारा वाहक होते हैं.
(a) Protons / प्रोटॉन
(b) Neutrons/ न्यूट्रॉन
(c) Free electrons/मुक्त इलेक्ट्रॉन
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans. C
ठोस चालक में धारा वाहक मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन की खोज जे जे थामसन ने की थी। वे इलेक्ट्रॉन जो परमाणु में किसी कक्षा में नहीं होते बल्कि स्वतंत्र रहते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं।
27. Light year is a unit of measurement of प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?
(a) Speed of Rocket measured in a year एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की
(b) Distance Travelled by sound in a vacuum during one year/एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की
(c) Distance Travelled by light in a vacuum during one year/एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
(d) Speed of Aeroplane] हवाईजहाज की गति की
Ans. C
प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी की वह इकाई है जो एक वर्ष में प्रकाश द्वारा निर्वात में तय की दूरी के बराबर है। प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी का मात्रक है।
28. The Chemical name of Bleaching powder is also: ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम यह भी है
(a) Calcium sulphate (CaSO4) कैल्सियम सल्फेट (CaSO4)
(b) Calcium oxychloride (CaOcl) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड (CaOcl)
(c) Sodium bicarbonate (NaHCO,) सोडियम बाइकार्बनिट (NaHCO3)
(d) sodium chloride (NaCl) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
Ans. (b) :
29. The percentage of pure gold in 18-carat gold is 18 कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है।
(a) 60%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 100%
Ans. (b) 24 कैरेट में सोने का प्रतिशत 100 होता है।
30. Orange contains abundance of संतरे में बहुतायत में होता है
(a) Vitamin C/ विटामिन C
(b) Vitamin A/विटामिन A
(c) Vitamin B / विटामिन B
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
संतरे में बहुतायत विटामिन C होता है। विटामिन C साधारणतः खट्टे फलों में पाया जाता है। विटामिन C का रासायनिक नाम एस्कार्बिक अम्ल है। इसकी कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है। विटामिन A का रासायनिक नाम रेटिनाल है इसकी कमी रतौंधी रोग हो जाता है।
31.√(×/196) = 72/56 find x ?
(a) 18
(c) 324
(b) 14
(d) 212
Ans. (c) :
32. (885x885x885+115×115×115) / (885-885+115×115-885×115)
(a) 115
(b) 770
(c) 885
(d) 1000
Ans. (d)
33.√5-√3÷√5+√3 is equal to: √5-√3÷√5+√3
इसके बराबर है
(a) 4+√15
(b) 4-√15
(c) 1/2
(d) 1
Ans. (b):
34. On decreasing the price of T.V sets by 30%, its sale is increased by 20%. What is the effect on the revenue received by the shopkeeper? टी.वी. सेट का मूल्य 30% घटाने पर उसकी बिक्री 20% बढ़ गई। दुकानदार की आय पर उसका क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) 10% increase/10%
(b) 10% decrease/10%
(c) 16% increase/16%
(d) 16% decrease/16%
Ans. (d):
35. The average age of four players is 18.5 years. If the age of the coach is also included, the average age increases by 20%. The age of the coach is: चार खिलाड़ियों की औसत उम्र 18.5 वर्ष है। अगर कोच की उम्र भी इसमें शामिल की जाए तो औसत उम्र 20% बढ़ जाती है, तो कोच की उम्र है :
(a) 28 years/28 वर्ष
(b) 31 years/31 वर्ष
(c) 34 years/34 वर्ष
(d) 37 years/37 वर्ष
Ans. (d)
Also Read : BED Paper MCQ, Also Read : Khan sir Constitution Assembly संविधान सभा MCQ: Also Read ; Best 50+संविधान की प्रस्तावना Khan Sir Polity GK Questions with Answers: Also Read ; Best 34+संविधान की विशेषताएं, Khan Sir Polity GK MCQ: Also Read : khan sir physics gk MCQ Also Read : Best 70+गुप्त काल Gupt kal MCQ Question
36. ‘एकल’ का विलोम शब्द है
(a) बहुल
(b) पर्याप्त
(c) उपयुक्त
(d) अकेला
Ans. (a):
37. ‘दर्प’ का पर्यायवाची कौन-सा है?
(a) तिरस्कार
(b) अहंकार
(c) व्यथा
(d) स्वाभिमान
Ans. (b)
दर्प का पर्यायवाची अहंकार, दंभ, घमंड, मान अभिमान, गर्व, व्यथा का पर्यायवाची दुःख, वेदना, विपदा, शोक, खेद, कष्ट, संताप अफसोस,
स्वाभिमान का पर्यायवाची आत्मगौरव, आत्म सम्मान
38. ‘मन को हरने वाला’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिए:
(a) मर्मान्तक
(b) मनोहर
(c) मदमस्त
(d) मदमयी
Ans. (b)
मन को हरने वाला मनोहर, मर्म तक पहुँचकर उस पर अनिष्ट, प्रभाव डालनेवाला मर्मान्तक, जो मद में उन्मत्त हो मदमस्त
39. ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
(a) दोहों की रचना करना
(b) थोड़े में बहुत कहना
(c) बहुत बोलना
(d) कम बोलना
Ans. (b):
40. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(a) महत्वकांक्षा
(b) माहत्वाकांक्षा
(c) महत्त्वाकांक्षा
(d) महात्वाकांक्षा
Ans.(c): शुद्ध शब्द ‘महत्वाकांक्षा है।
Directions: Read the passage carefully and answer the corresponding questions: (41-43)
Nehru’s was a many-sided personality. He enjoyed reading and writing books as much as he enjoyed fighting political and social evils or resisting tyranny. In him the scientist and the humanist were held in perfect balance. While he kept looking at social problems from a scientific standpoint, he never forgot that we should nourish the total man. As a scientist, he refused to believe in a benevolent power interested in men’s affairs; but, as a self-proclaimed non-believer, he loved affirming his faith in life and the beauty of nature. Children he adored. Unlike Wordsworth, he did not see them trailing clouds of glory from their recent sojourn in heaven. He saw them as blossoms of promise and renewal, the only hope for mankind.
41. A many-sided personality means.
(a) A complex personality
(b) A secretive personality
(c) A person having varied interests
(d) A capable person.
Ans. (C):
42. Pt. Nehru enjoyed
(a) Reading and writing books.
(b) Fighting political and social evils.
(c) Resisting tyranny.
(d) Doing all these and much more.
Ans. (d):
43. Which of the following statements reflects Pt. Nehru’s point of view?
(a) Humanism is more important than Science.
(b) Science is supreme and Humanism is subordinate to it
(c) Science and Humanism are equally important.
(d) There is no common ground between Science and Humanism.
Ans. (C):
44. Give synonym for the following: Famous
(a) Awful
(b) Poor
(c) Popular)
(d) Steady
Ans. (c):
45. Give Antonym for the following: Transparent
(a) Obvious:
(b) Limpid
(c) Opaque
(d) Clear
Ans. (c):
46. Select the related word from the given alternatives: दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिए ?
Ornithologist: Birds :: Anthropologist: (a) plants/ पौधे
(b) Animals/ पशु
(c) Mankind/ मानव
(d) Environment/ पर्यावरण
Ans. (c) :
जिस प्रकार पक्षी विज्ञानी पक्षियों का अध्ययन करते हैं। उसी प्रकार नृविज्ञानी मानव का अध्ययन करते हैं।
47. Choose the word which is least like the other words in the group. उस शब्द का चयन कीजिए जो समूह के बाकी शब्दों से मेल नहीं रखता।
(a) Curd/ दही
(b) Butter/ मक्खन
(c) Oli / तेल
(d) cheese/ पनीर
Ans. (c) तेल सबसे भिन्न है क्योंकि अन्य दूध से प्राप्त होते हैं।
48. In a certain code, PRODUCTIONS is written as QQPCVEUHPMT. How is ORIENTATION written in the code? किसी निश्चित कूट में PRODUCTIONS को QQPCVEUHPMT लिखा जाता है। इसी कूट में ORIENTATION किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) PQJDOVBSJNO
(b) PQJDOUBUJPO
(c) PSJFOVBSJNO
(d) NSHFMVBSJNO
Ans. (a)
49. रीता की ओर इशारा करते हुए निखिल ने कहा, “मैं उनकी माँ के पुत्र का इकलौता पुत्र हूँ।” रीता, निखिल से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Aunt/बुआ
(b) Nicce/भतीजी
(c) Mother/f
(d) Cousin / चेचेरी बहन
Ans.(a)
50. If the 25th of August in a year is Thursday, the number of Mondays in that month is यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उसी महीने में सोमवार की संख्या है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans.(c):
51. In which of the following cities LightHouse Project is not implemented? निम्न में से किस शहर में लाइट हाउस परियोजना का क्रियान्वयन नहीं हुआ है?
(a) Agartala/ अगरतला
(b) Ranchi/ राँची
(c) Chennai /चेन्नई
(d) Patna/पटना
Ans. (d)
लाइट हाउस परियोजना केन्द्रीय शहरी मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी योजना है। छः राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव रखी गयी। जिसमें अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड) लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) है।
52. Which Indian telecom company is world’s fifth strongest brands? कौन-सी भारतीय दूरसंचार कंपनी विश्व की पाँचवीं सबसे मजबूत ब्राँड है?
(a) Reliance Jio/ रिलायन्स जिओ
(b) Bharti Airtel / भारतीय एयरटेल
(c) Idea / आइडिया
(d) Vodafone / वोडाफोन
Ans. (a)
रिलायंस जिओ भारतीय दूरसंचार कंपनी विश्व की पाँचवी सबसे मजबूत ब्रांड है। एप्पल कम्पनी विश्व की सबसे मूल्यवान ब्रांड है। अमेजन-द्वितीय, गूगल तृतीय स्थान पर है। Wechat 94.5 के BSI स्कोर के साथ विश्व की सबसे मजबूत ब्रांड है।
53. The Project BOLD (Bamboo Oasis on Lands in drought) was recently Launched from which state in India? बोल्ड (BOLD-Bamboo Oasis on Lands in drought) परियोजना हाल ही में भारत के किस राज्य में शुरू की गई ?
(a) Rajasthan / राजस्थान
(b) Haryana / हरियाणा
(c) Bihar / बिहार
(d) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश
Ans. (a)
हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने राजस्थान के उदयपुर में सूखे ‘भू-क्षेत्र पर बाँस मरू उद्यान’ (BOLD Bamboo Oasis on Lands in Drought) नामक एक परियोजना शुरू की। खादी और प्रमोद्योग आयोग 1956 में स्थापित एक सांविधिक निकाय है।
54. Which is first country to get free COVID-19 vaccines through the COVAX scheme of United Nations ? संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स (COVAX) योजना के अंतर्गत कोविड-19 की मुफ्त वैक्सीन पाने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) Ghana / घाना
(b) Nigeria / नाइजीरिया
(c) Africa/अफ्रीका
(d) Sudan / सूडान
Ans. (a)
संयुक्त राष्ट्र की कोवेक्स (COVAX) योजना के अंतर्गत कोविड-19 मुफ्त वैक्सीन पाने वाला प्रथम देश घाना है।
55. Who is the second Indian born American woman astronaut to fly to space? अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अमरीकी महिला अंतरिक्षयात्री कौन हैं?
(a) Sirisha Bandla / सिरीषा बान्दला
(b) Shreya Badla / श्रेया बादला
(c) Ritu Karidhal/रितु कारीधाल
(d) Kalpana Chawla/काल्पाना चावला
Ans. (a)
सिरीषा बांदला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अमेरीकी महिला अंतरिक्ष यात्री है। सिरीषा पेशे से एरोनॉटिकल इंजीनियर है। सिरीषा अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारत की तीसरी बेटी (कल्पना चावला एवं सुनीता विलियम्स) है।
56. Name the Indian wrestler, who gets two year ban for doping recently. उस भारतीय पहलवान का नाम क्या है, जिस पर हाल ही में डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया ?
(a) Yogeshwar Dutt / योगेश्वर दत्त
(b) Sumit Malik/सुमित मलिक
(c) Ravinder Singh/रविन्दर सिंह
(d) Pawan Kumar/पवन कुमार
Ans. (b)
सुमित मलिक भारतीय पहलवान हैं जो डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने के कारण दो साल के प्रतिबंध की सजा मिली। सुमित राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक विजेता हैं।
57. Which State in India is first state to implement an end to end e-Cabinet System? भारत का वह कौन सा प्रथम राज्य है, जहाँ एण्ड-टू एण्ड ई-कैबिनेट प्रणाली लागू की गयी है?
(a) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
(b) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
(c) Goa/गोआ
(d) Haryana / हरियाणा
Ans. (b)
हिमाचल प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है जहाँ पर एंड टू-एंड ई-कैबिनेट प्रणाली लागू की गई है। उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है जहाँ पेपरलेस (डिजिटल) बजट पेश किया गया है।
58. Which Indian ministry recently launched UDISE + for 2019-20202 किस भारतीय मंत्रालय द्वारा हाल ही में 2019-2020 के लिए यू.डी.आई.एस.ई. + (UDISE+) शुरू किया गया?
(a) Ministry of Health/स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) Ministry of Education/शिक्षा मंत्रालय
(c) Ministry of Finance / वित्त मंत्रालय
(d) Ministry of Home Affairs/गृह मंत्रालय
Ans. (b)
शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2019 2020 के लिए यू.डी.आई.एस.ई. + (UDISE+) शुरू किया। इसका पूरा नाम यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन या शिक्षा के लिए जिला सूचना प्रणाली है। इसके माध्यम से प्रत्येक स्कूल को एक कोड नंम्बर आवंटित किया जाता है।
59. Smartphone maker Vivo’ appointed which cricketer as its brand ambassador? स्मार्टफोन निर्माता ‘वीवो’ ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया?
(a) Virat Kohli/ विराट कोहली
(b) M.S. Dhoni / एम. एस. धोनी
(c) Ishant Sharma / ईशांत शर्मा
(d) Shikhar Dhawan / शिखर धवन
Ans. (a):
स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ‘वीवो’ के ब्रांड एम्बेसडर विराट है। धोनी होमलेन कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
60. Artificial Intelligence (AI) based portal SPACE’ launched for which court in India? आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित पोर्टल (“SUPACE”) भारत में किस न्यायालय के लिए शुरू किया गया?
(a) Delhi High Court/दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) Gujarat High Court/ गुजरात उच्च न्यायालय (c) Supreme Court / सर्वोच्च न्यायालय
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans. C
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (A1) आधारित पोर्टल ‘SUPACE’ भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुरू किया गया है। जिसका पूरा नाम ‘Supreme Court Portal For Assistance in |Courts Efficiency है।
61. How many Indian States share their boundary with Nepal ? कितने भारतीय राज्य नेपाल से सीमा साझा करते हैं?
(a) Five/ पाँच
(b) Four / चार
(c) Three / तीन
(d) Two /दो
Ans. (a):
नेपाल से सीमा साझा करने वाले 5 भारतीय राज्य हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, एवं सिक्किम पाकिस्तान से गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख चीन से लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश की सीमा स्पर्श करती है।
62. Which of the following is the capital of Costa Rica ?निम्न में से कोस्टा रिका की राजधानी कौन सी है?
(a) Beijing/बीजिंग
(b) San Jose / सान जोस
(c) Delhi/दिल्ली
(d) Dhaka/ढाका
Ans. (b) :
63. Which among the following is the official language of the Union Territory of Lakshadweep? केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप की आधिकारिक भाषा निम्न में से क्या है?
(a) Tamil / तमिल
(b) Malayalam/ मलयालम
(c) Great Andamanese/प्रेट अंडमानी
(d) Sinhala/ftigen
Ans. (b)
केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप की आधिकारिक भाषा मलयालम है। इसकी राजधानी कवारती है। यह अरब सागर में स्थित भारत का द्वीपीय संघ राज्य है। यह प्रवाल भित्तियों से निर्मित है।
64. As per Constitution of India, what is the maximum strength (number of members) of the Lok Sabha ? भारत के संविधान के अनुसार लोक सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है?
(a) 530
(b) 540
(c) 550
(d) 552
Ans. (d)
भारत के संविधान में लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 है परन्तु वर्ष 2020 में आंग्ल भारतीयों (2 सदस्य) के आरक्षण की समयसीमा समाप्त होने के बाद भारत सरकार ने इनकी समयसीमा में वृद्धि नहीं की न ही गजट द्वारा समाप्त करने की घोषणा की। अतः जब तक अधिसूचना द्वारा कोई जानकारी प्रकाशित नहीं की जाती लोक सभा सदस्यों की कुल संख्या 552 है। 84 वे संविधान संशोधन अधि 2001 के द्वारा भी वर्ष 2026 तक लोकसभा के सदस्यों की संख्या में परिवर्तन नहीं करने की बात कही गयी।
65. When is ‘Hindi Diwas’ celebrated? ‘हिन्दी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) September 14/सितम्बर 14
(b) October 1/अक्टूबर 1
(c) November 2/ नवंबर 2
(d) October 3 / अक्टूबर 3
Ans. (a)
66. Which of the following countries is not a member of SAARC? इनमें से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है?
(a) Nepal / नेपाल
(b) Bangladesh/बांग्लादेश
(c) Afghanistan / अफगानिस्तान
(d) Myanmar म्यांमार
Ans. (d)
म्यांमार सार्क का सदस्य नहीं है। सार्क (SAARC) (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) की स्थापना 8 दिसम्बर, 1985 को ढाका में किया गया। सात संस्थापक सदस्य देश बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका है। अफगानिस्तान वर्ष 2005 में सदस्य बना। सार्क का मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में स्थित है। सार्क का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों में संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, स्वतंत्रता, अहस्तक्षेप एवं पारस्परिक लाभ के सिद्धान्तों का सम्मान करना है।
67. In which of the following places Ajanta- Ellora caves are situated? निम्न में से किस स्थान पर अजंता एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं?
(a) Bengaluru] बेंगलुरु
(b) Delhi/दिल्ली
(c) Aurangabad/औरंगाबाद
(d) Lucknow/लखनऊ
Ans. C
अंजता एलोरा की गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकूट वंश द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में करवाया गया था। जबकि अजंता गुफाओं का निर्माण गुप्त शासकों द्वारा करवाया गया। जहाँ अजंता की गुफाए बौद्धधर्म से संबंधित हैं वही एलोरा हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्म से संबंधित हैं। दोनों स्थल 1983 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया गया।
68. Onam is the cultural festival of which Indian State / UT ? ओणम किस भारतीय राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश का सांस्कृतिक उत्सव है?
(a) Assam / असम
(b) Kerala / केरल,
(c) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(d) Karnataka / कर्नाटक,
Ans. (b) :
69. Which of the following planets is closest to the Sun ? निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है?
(a) Earth / पृथ्वी
(b) Moon (चंद्रमा
(c) Mars / मंगल
(d) Mercury / बुध
Ans. (d)
सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह बुध है पृथ्वी, सूर्य से दूरी के क्रम में बुध, शुक्र के बाद आती है। पृथ्वी के बाद मंगल आता है। चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है। हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति और सबसे छोटा बुध है। सूर्य से दूरी के क्रम में वरुण सबसे दूर है।
70. Who was the first Asian Winner of Nobel Prize? नोबेल पुरस्कार जीतने वाले प्रथम एशियाई कौन थे?
(a) C.V. Raman / सी.वी. रमन
(b) Rajiv Gandhi / राजीव गांधी
(c) Rabindranath Tagore / रबीन्द्रनाथ टैगोर
(d) Mother Teresa /मदर टेरेसा
Ans.(c)
नोबेल पुरस्कार जीतने वाले प्रथम एशियाई व्यक्ति रबीन्द्रनाथ टैगोर हैं। इन्हें वर्ष 1913 में साहित्य के क्षेत्र में गीतांजलि रचना के लिए नोबेल मिला टैगोर का जन्म 1861 में कोलकाता में हुआ था ये एक कवि, लेखक, समाजसुधारक, दार्शनिक एवं चित्रकार थे। इन्होनें ही महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ कहा था। भारत एवं बांग्लादेश का राष्ट्रगान रबीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है।
निर्देश निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों (71-75) के उत्तर चुनिएः।
धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे ‘नितान्त’ सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, ‘घृणा, घृणा’, को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती। शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं। प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है,
जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा। अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी।
71. विश्व में शांति क्यों आवश्यक है?
(a) मानव जाति के विकास के लिए
(b) उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य के लिए
(c) व्यापार और कृषि की उन्नति के लिए
(d) कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाने के लिए
Ans. (a) दिये गये गंद्यांश के अनुसार विश्व में शांति मानव जाति के विकास के लिए आवश्यक है।
72. विश्व शांति की स्थापना के लिए सबसे आवश्यक है
(a) हिंसा और भय
(b) अहिंसा और प्रेम
(c) आत्मीयता और समीपता
(d) परिश्रम और ज्ञान
Ans. (b): गांधी जी का मानना है कि विश्व शांति की स्थापना मे अंहिसा एवं प्रेम सबसे आवश्यक अस्त्र है।
73. कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है
(a) सत्य पालन द्वारा
(b) मौन पालन द्वारा
(c) अहिंसा द्वारा
(d) भय द्वारा
Ans. (c): गांधी जी का मानना है कि अंहिसा द्वारा कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है।
74. किसी भी राष्ट्र के स्वर्णिम युग के प्रमुख तत्व हैं
(a) धन और वैभव
(b) धन और सम्मान
(c) आध्यात्म और उपासना
(d) शान्ति, सुख और रचनात्मक कार्य
Ans. (d) : दिये गये गद्यांश के अनुसार किसी भी राष्ट्र के स्वर्णिम युग के प्रमुख तत्व शांति, सुख एवं रचनात्मक कार्य है।
75. ‘नितान्त’ शब्द का उपयुक्त पर्याय है
(a) मलनि
(b) बिलकुल
(c) विधिवत्
(d) निम्न
Ans. (b): दिये गेय शब्द ‘नितान्त’ का पर्याय ‘बिलकुल’ है।
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों (76-80) के उत्तर चुनिएः
विज्ञान आज के मानव जीवन का अविभाज्य एवं घनिष्ठ अंग बन गया है। मानव जीवन का कोई भी क्षेत्र विज्ञान के अश्रुतपूर्व आविष्कारों से अछूता नहीं रहा। इसी से आधुनिक युग विज्ञान का युग कहलाता है। आज विज्ञान ने पुरुष और नारी, साहित्यकार और राजनीतिज्ञ, उद्योगपति और कृषक, पूँजीपति और श्रमिक, चिकित्सक और सैनिक अभियन्ता और शिक्षक तथा धर्मज्ञ और तत्वह सभी को ” और सभी क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में अपने अप्रतिम प्रदेय से अनुगृहीत किया है। आज समूचा परिवेश विज्ञानमय हो गया है। विज्ञान के चरण गृहिणी के रसोईघर से लेकर बड़ी-बड़ी प्राचीरों वाले भवनों और अट्टालिकाओं में ही दृष्टिगत नहीं होते, प्रत्युत वे स्थल और जल की सीमाओं को लांघकर अन्तरिक्ष में भी गतिशील हैं। वस्तुतः विज्ञान अद्यतन मानव की सबसे बड़ी शक्ति बन गया है। |इसके बल से मनुष्य प्रकृति और प्राणिजगत का शिरोमणि बन सका है। विज्ञान के अनुग्रह से वह सभी प्रकार की सुविधाओं और सम्पदाओं का स्वामित्व प्राप्त कर चुका है। अब वह ऋत ऋतुओं के प्रकोप से भयाक्रांत एवं संत्रस्त नहीं है। विद्युत ने उसे आलोकित किया है,
उष्णता और शीतलता दी है, बटन दबाकर किसी भी कार्य को सम्पन्न करने की ताकत भी दी है। मनोरंजन के विविध साधन उसे सुलभ हैं। यातायात एवं संचार के साधनों के विकास से समय और स्थान की दूरियाँ बहुत कम हो गई हैं और समूचा विश्व एक परिवार लगने लगा है। कृषि और उद्योग के क्षेत्र में उत्पादन की तीव्र वृद्धि होने के कारण आज दुनिया पहले से अधिक धन-धान्य से सम्पन्न है। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान की देन अभिनन्दनीय है। विज्ञान के सहयोग से मनुष्य धरती और समुद्र के अनेक रहस्य हस्तामलक करके अब अन्तरिक्ष लोक में प्रवेश कर चुका है। सर्वोपरि, विज्ञान ने मनुष्य को बौद्धिक विकास प्रदान किया है और वैज्ञानिक चिन्तन-पद्धति दी है।
वैज्ञानिक चिन्तन-पद्धति से मनुष्य अन्धविश्वासों और रूढ़ि परम्पराओं से मुक्त होकर स्वस्थ एवं संतुलित ढंग से सोच-विचार कर सकता है और यथार्थ एवं सम्यक जीवन जी उकता है। इससे मनुष्य के मन को युगों के अन्यविश्वसों, भ्रमपूर्ण और दकियानूसी विचारों, भय और अज्ञानता से मुक्ति मिली है। विज्ञान की यह देन स्तुत्य है। मानव को चाहिए कि वह विज्ञान की इस समय देन को रचनात्मक कार्यों में सुनियोजित करे।
76. विज्ञान मानव की सबसे बड़ी शक्ति इसलिए कही गई है क्योंकि इसके बल से मनुष्य
(a) विद्युत शक्ति का स्वामी है।
(b) प्रकृति और प्राणिजगत का सिरमौर है।
(c) सभी भौतिक सुविधाओं से सम्पन्न है।
(d) अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सस्तक्षेप कर सकता है।
Ans. (b)
गद्यांश के अनुसार विज्ञान मानव की सबसे बड़ी शक्ति : इसलिए कही गयी है क्योंकि इसके बल से मनुष्य प्रकृति और प्राणिजगत का सिरमौर है।
77. वैज्ञानिक चिन्तन-पद्धति ने मनुष्य का सबसे बड़ा उपकार यह किया है कि उसे मुक्ति मिली है
(a) अनु
(b) पुरानी शिष्ट औपचारिकताओं से
(c) भ्रमपूर्ण रूढ़िवादी विचारधाराओं से
(d) प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं से
Ans.(c)
वैज्ञानिक चिन्तन पद्धति से मानव जीवन में व्याप्त भ्रमपूर्ण रुढ़िवादी विचारधाराओं से मुक्ति मिली है।
78. विश्व के परिवारवत् लगने का प्रमुख कारण है
(a) यातायात एवं संचार साधनों का विकास
(b) विज्ञान की गतिशील शक्तियाँ
(c) विज्ञान की जीवन से घनिष्ठता
(d) विश्व बन्धुत्व की भावना का विकास
Ans.(a)
यातायात एवं संचार साधनों के विकास से समय एवं स्थान की दूरियाँ बहुत कम हो गयी है जिसके फलस्वरूप समूचा विश्व एक परिवार-सा प्रतीत होने लगा है।
79. ‘हस्तामलक’ शब्द से अभिप्रेत है
(a) अस्पष्ट परन्तु सायास बोधगम्य
(b) पास में रखे आंवले की तरह
(c) हाथी के लिए आँवले की तरह
(d) स्पष्ट और अनायास बोधगम्य
Ans. (d)
दिये गये गद्यांश के अनुसार ‘हस्तामलक’ का स्पष्ट और अनायास बोधगम्य से है।
80.’वैज्ञानिक चिन्तन’ पदबंध से आशय है-
(a) परम्परागत चिन्तन
(b) भावात्मक चिन्तन
(c) बैज्ञानिकों द्वारा किया गया चिन्तन
(d) स्वास्थ एवं सन्तुलित चिन्तन
Ans. (d) : दिये गये गद्यांश के अनुसार, ‘वैज्ञानिक चिंतन’ आशय ‘स्वस्थ एवं संतुलित चिंतन’ है।