UPTET Exam 2023, UPTET Paper-1 CDP Hindi GK MCQ 2023 UPTE Paper, UPTET Paper pdf, UPTET CDP UPTER paper 1 syllabus uptet paper 2 cdp,
UPTET Exam 2023 | UPTET Exam Paper -1 MCQ : ✅आज हम UPTET Exam के Paper- 1 MCQ के बारे में बात करेंगे अब UPTET Exam की परीक्षा Online/Offline कराई जाती है इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं UPTET Paper – 1 प्राथमिक स्तर कक्षा (I-V) के शिक्षकों हेतु और Paper – 2 Class (6- 8) के लिए कराया जाता है-
✅UPTET Exam (I-V) Paper -1 Primary Level
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development & Pedagogy)
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- संस्कृत भाषा (Sanskrit Language)
- हिन्दी भाषा (Hindi Language
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
- गणित (Mathematics)
✅UPTET Paper 1 Exam Pattern
- CDP : 30 Question
- Math : 30 Question
- EVS : 30 Question
- Hindi : 30 Question
- English : 30 Question
- Sanskriti : 30 Question
✅UPTET Paper 2 (Science) Pattern
- CDP : 30 Question
- Hindi : 30 Question
- English : 30 Question
- Math + Science : 60 Question
UPTET Paper-1 GK MCQ CDP 30 Question
भाग-1 : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
1. ‘भूख’ और ‘प्यास’ हैं
(a) व्यक्तिगत प्रेरक
(b) जन्मजात प्ररक-
(c) सामाजिक प्रेरक
(d) अर्जित प्रेरक
✅ Correct Answer : B
2. कक्षा-कक्ष में शिक्षक व विद्यार्थियों के मध्य सम्प्रेषण होना चाहिए
(a) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(b) विद्यार्थी केन्द्रित
(c) शिक्षक
(d) उद्देश्य केन्द्रित
✅ Correct Answer : D
3. यदि कोई बच्चा विद्यालय में हमेशा देर से पहुँचता है, तो आप क्या करेंगे?
(a) उसे डाँटेंगे ताकि वह यह गलती दोबारा ना हराए
(b) प्रधानाचार्य को बताएँगे
(c) उसके माता-पिता से सम्पर्क करेंगे
(d) बच्चे से बातचीत करके कारण जानने का प्रयास करेंगे-
✅ Correct Answer : D
4. वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपागम कौन- सा है?
(a) व्यवहारवादी उपागम
(b) सृजनवादी उपागम –
(c) संरचनात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम
✅ Correct Answer : B
5. स्कूलों में अधिकतर शिक्षकों में अपने छात्रों के लिए किसका सर्वाधिक अभाव पाया जाता है?
(a) स्नेह
(b) क्रांच
(c) दोषारोपण
(d) घृणा
✅ Correct Answer : D
6. परीक्षा में विद्यार्थियों से किस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए?
(a) स्मृति एवं समझ आधारित
(b) वस्तुनिष्ठ एवं विषयगत
(c) समझ एवं अनुप्रयोग आधारित
(d) केवल वस्तुनिष्ठ
✅ Correct Answer : C
7. एक कक्षा में बहुभाषी विद्यार्थी है; यह स्थिति उत्पन्न करती है
(a) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बाधा
(b) विद्यार्थियों के मध्य सामंजस्य की समस्या
(c) अध्यापक में कुण्ठा
(d) सीखने के समृद्ध संसाधन
✅ Correct Answer : D
8. यदि कक्षा में पढ़ाते समय आपको महसूस होता है कि अचानक सभी बच्चे पढ़ने में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो आप क्या करेंगे?
(a) कोई ध्यान नहीं देंगे और पढ़ाना जारी रखेंगे
(b) पढ़ाना बन्द कर देंगे
(c) बच्चों को ध्यान देने को कहेंगे
(d) कारण जानने की कोशिश करेंगे
✅ Correct Answer : D
9. निष्पत्ति लब्धि (AQ) का सूत्र होता है
(a) AQ = (MA/CA) ×100
(b) AQ = (CA/EA) ×100
(c) AQ = (EA/CA) x 100
(d) AQ = (EA/MA) x100
✅ Correct Answer : A
10. उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक को क्रियात्मक शोध का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि वे
(a) इसके माध्यम से बच्चों की समस्या की पहचान कर सुधार करने का कौशल विकसित कर पाएँगे
(b) अपना स्वयं का विकास कर पाएँगे
(c) बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ा पाएंगे
(d) शोध करने का कौशल विकसित कर पाएँगे
✅ Correct Answer : A
11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 ने 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु के विद्यालय कभी न गए अथवा विद्यालयी शिक्षा अधूरी छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु-
(a) विशेष पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया है
(b) विशेष प्रशिक्षण लागू करने पर जोर दिया है,
(c) अलग से विद्यालय खोलने की बात कही है.
(d) अलग से शिक्षक नियुक्त करने की बात कही हैं।
✅ Correct Answer : B
12. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
सूची । | सूची ॥ |
एक तत्व सिद्धान्त | 1. गिलफार्ड |
बहुतत्व सिद्धान्त | 2. बिने |
समूह तत्व सिद्धान्त | 4. थार्नडाइक |
त्रिआयामी सिद्धान्त | 5. थर्स्टन |
✅ Correct Answer : A- 2 B-3 C- 4 D- 1
13. यदि आपकी कक्षा का कोई बच्चा प्रायः चुप रहता है, तो आप क्या करेंगे?
(a) उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे
(b) उसकी किसी मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएँगे
(c) उसके चुप रहने के कारण को जानने का प्रयास करेंगे
(d) उसके माता-पिता के बात करेंगे
✅ Correct Answer : C
14. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन से तात्पर्य है
(a) नियमित रूप से मासिक परीक्षा लेना
(b) सीखने की प्रक्रिया के दौरान शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्रों की नियमित रूप से आकलित करना
(c) नियमित रूप से कक्षा में गतिविधियाँ आयोजित करना
(d) अंक या ग्रेड प्रदान करना
✅ Correct Answer : B
15. बालक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत क्या सम्मिलित नहीं है?
(a) गृहकार्य प्रदान करना
(b) बालक को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना
(c) बालक के अनुभव को प्राथमिकता प्रदान करना
(d) बालक की सृजनात्मकता को बढ़ावा देना
✅ Correct Answer : A
16. “प्रतिभाशाली बालक वह जो अपने उत्पादन की। मात्रा, दर तथा गुणवत्ता में विशिष्ट होता है।” यह कथन दिया गया है
(a) टर्मन एवं आइन द्वारा
(b) केरल एवं मार्टिन्स द्वारा
(c) आरटेलर द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
17. बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के दौरान, वे उस कार्य को किस प्रकार से कर रहे हैं, इसकी जानकारी इन्हें
(a) कार्य समाप्त होने के पश्चात् दी जानी चाहिए
(b) कार्य करते समय सतत् रूप से दी जानी चाहिए
(c) कार्य के बीच में एक बार की जानी चाहिए
(d) इसकी कोई आवश्यकता नहीं है
✅ Correct Answer : B
18. यदि आपकी कक्षा में कोई बच्चा अधिगम में अक्षम हो, तो आप क्या करेंगे?
(a) उसकी और कोई ध्यान नहीं देग
(b) उसकी अक्षमता किस प्रकार की है यह जानकर उसको मिखाने का प्रयास करेंगे
(c) उसकी अतिरिक्त कक्षा लेंगे
(d) उसकी बैठक व्यवस्था कक्षा के बुद्धिमान बच्चों के साथ करेंगे
✅ Correct Answer : B
19. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 की संस्तुतियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (a) विश्वविद्यालयों को राजनीति से मुक्त रखना
(b) ज्ञान को बाह्य जीवन से जोड़ना
(c) राष्ट्र के प्रजातान्त्रिक मूल्यों का सम्मान
(d) परीक्षाओं में लचीलापन
✅ Correct Answer : A
20. बच्चों के भाषायी विकास के लिए जरूरी है कि (a) उनको अधिक-से-अधिक अपने विचार व्यक्त करने अवसर देने चाहिए
(b) भाषायी कौशलों के विकास हेतु गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए
(c) लिखना, पढ़ना, बोलना तथा सुनने का अभ्यास करना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
✅ Correct Answer : D
21. कक्षा-कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होनी चाहिए?
a) कक्षा-कक्ष में कराई जा रही गतिविधियों के अनुरूप
(b) रोज एक जैसी होनी चाहिए
(c) एक ही लाइन में बच्चों को बैठाना चाहिए
(d) इस प्रकार से हो कि वे एक-दूसरे से बातचीत न कर सकें।
✅ Correct Answer : A
22. अन्तवैयक्तिक बुद्धि’ से तात्पर्य है
(a) स्वयं की क्षमताओं एवं कमजोरियों की पहचान करना
(b) दूसरों को अभिप्रेरित करने का कौशल
(c) विभिन्न व्यक्तियों को समझने का कौशल
(d) दूसरों के साथ बातचीत करने का कौशल
✅ Correct Answer : C
23. वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है।
(a) ज्ञान देने वाले की
(b) सुगमकर्ता की
(c) मित्र की
(d) प्रबन्धक की
✅ Correct Answer : B
24. आपको लगता है कि आपकी कक्षा में कुछ बच्चे बहुत तेज गति से सीख रहे हैं और कुछ बहुत धीमी गति से इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) तेज गति से सीखने वाले बच्चों को आगे बढ़ने देंगे। (b) धीमी गति से सीखने वाले बच्चों पर कोई ध्यान नही
(c) इस बात पर कोई ध्यान नहीं देंगे
(d) गति से सीखने वाले बच्चों की सहायता धीमा गति सीखने वाले बच्चों को सिखाने हेतु लेंगे
✅ Correct Answer : D
25. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की दृष्टि से एक अच्छा शिक्षक वह है, जो
(a) कक्षा में बातचीत रोकने में सफल हो जाता है।
(b) वाले करने वालों को दण्डित करता है
(c) उद्यमीन है
(d)जो सोचता है कि बातचीत को सीखने में उपयोग किया जा सकता है
✅ Correct Answer : D
26. ‘प्रयोजना विधि’ के प्रतिपादक है
(a) दुखीम
(b) प्लेटो
(c) कितपेट्रिक
(d) सुकरात
✅ Correct Answer : C
27. मूल्यांकन प्रक्रिया के तीन महत्वपूर्ण बिन्दु हैं
(a) उद्देश्य, अधिगम अनुभव व मूल्यांकन के उपकरण
(b) छात्र, अध्यापक व उद्देश्य
(c) छात्र, समाज व अधिगम के अनुभव
(d) छात्र परीक्षा व परिणाम
✅ Correct Answer : C
28. कक्षा-कक्ष का वातावरण होना चाहिए.
(a) शान्त
(b) शोरगुल से भरा
(c) अनुशासन से पूर्ण
(d) मित्रता पूर्ण
✅ Correct Answer : D
29. कठोर शिल्प उपागम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) औद्योगिक
(c) व्यावसायिक
(b) इन्जीनियरिंग
(d) अनुदेशन
✅ Correct Answer : B
30. किशोरावस्था में बच्चे किस प्रकार की समस्या का सामना करते हैं?
(a) शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन से समायोजन करना
(b) अपने साथियों में समायोजन करना
(c) अपने माता-पिता से समायोजन करना
(d) पढ़ाई सम्बन्धी समायोजन करना
✅ Correct Answer : A
भाग- II हिन्दी (भाषा-1)
31. कौन सा व्यंजन ‘त’ वर्ग का नहीं है?
(3) न
(c) द
(b) म
(d) ध
✅ Correct Answer : B
32. ‘राजा-नगर में आए’ अर्थ के अनुसार यह वाक्य निम्नलिखित में से किस प्रकार के अन्तर्गत है?
(a) सन्देश सूचक वाक्य
(b) विधानार्थक वाक्य
(c) संकेतार्थक वाक्य
(d) इच्छाबोधक वाक्य
✅ Correct Answer : B
33. निम्नांकित शब्दों में से ‘सम्बन्ध बहुव्रीहि’ सामासिक शब्द है
(a) दशानन
(b) लुप्तपद
(c) प्राप्तोदक
(d) उपड़तपशु
✅ Correct Answer : A
34. इस वाक्य में किस लोकोक्ति का प्रयोग होगा? तीर्थ के पण्डे पुजारी प्रायः ऐसे यजमानों की खोज में रहते हैं जो….. “हाँ”
(a) आंख के अंधे गांठ के पूरे
(b) मान न मान मैं तेरा मेहमान
(c) गंगा गए गंगादास जमुना गए जमुनादास
(d) आपका काज महाराज
✅Correct Answer : A
35. आप मैं अपना सिर खुजाता हूँ। इस वाक्य में है-
(a) अकर्मक क्रिया
(b) सकर्मक क्रिया
(c) अकर्षक सकर्मक दोनों किया
(d) अकर्मक कर्मक दोनों नहीं
✅Correct Answer : B
36. मैं खाना खा चुका तब वह आया यह वाक्य है
(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य
✅Correct Answer : C
37. मेरा कुत्ता काला है इस वाक्य में काला शब्द है
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) विशेषण
(d) क्रिया
✅Correct Answer : C
38. निम्नलिखित वाक्य में एक विराम चिह्न का लोप है वह विराम चिह्न कौन सा है। वाक्य “आप एक ऐसे मनुष्य की खोज कराइए, जिसने कभी दुख का नाम न सुना हो
(a) अर्द्ध विराम
(b) आश्चर्य सूनक चिह्न (विराम)
(c) अल्प विराम
(d) पूर्ण विराम
✅ Correct Answer : D
39. संस्कृत के मूल शब्द जो हिन्दी भाषा में प्रचलित है ये कहलाते हैं-
(a) तद्भव शब्द
(b) विदेशी शब्द
(c) तत्सम शब्द
(d) देशज शब्द
✅ Correct Answer : C
40.”एक अनार सौ बीमार” यह एक-
(a) मुहावरा है
(b) वाक्य है
(c) वाक्यांश है
(d) लोकोक्ति है –
✅ Correct Answer : D
41. कोप शब्द का पर्यायवाची शब्द है-
(a) अवितय
(b) कृतान्त
(c) अमर्ष
(d) मृषा
✅ Correct Answer : C
42. भित्र-भित्र स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है उसे-
(a) संयुक्त स्वर
(b) दीर्घ स्वर
(c) सन्धि स्वर
(d) मूल स्वर
✅ Correct Answer : A
43. ‘गौरव-गाथा’ इन दोनों शब्दों के बीच में लगा चिन्ह कहलाता है?
(a) ताघव चिह्न
(b) हंसपद चिह
(c) योजक चिह्न
(d) अवतरण चिह्न
✅ Correct Answer : C
44. ‘पॉकिटमार’ शब्द में समास है-
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वंद
✅ Correct Answer : B
45. प्रधान अध्यापक की बातें सुनकर मैं शर्म के मारे चुप हो गया। रेखांकित वाक्यांश का भाव किस मुहावरे से व्यक्त होता है-
(a) आकाश पाताल एक कर गया
(b) अपना-सा मुँह लेकर रह गया
(c) अपना उल्लू सीधा करने लग गया
(d) उल्टी गंगा बहाने लगा
✅ Correct Answer : B
46. ‘आँखे दिखाना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
(a) चित करना
(b) स्वागत करता
(c) सावधान करना
(d) क्रोध से देखना
✅ Correct Answer : D
47. “कहू रावण, रावण जग केले” यह में रावण शब्द प्रयोग क्रमशः हुआ है-
(a) जातिवाचक संज्ञा एवं व्यक्तिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा एवं व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा एवं जातिवाचक संज्ञा
(d) जातिवाचक संज्ञा एवं जातिवाचक संज्ञा
✅ Correct Answer : C
48. भगवद्भक्ति- में सन्धि है
(a) विसर्ग सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) व्यंजन सन्धि
(d) गुण स्वर सन्धि
✅ Correct Answer : C
49. अनुकरणीय में लगा है प्रत्यय-
(a) अनु
(b) करण
(c) इय
(d) ईय
✅ Correct Answer : D
50.वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही है?
(a) इन्द
(b) दन्द्र
(c) इन्द्र
(d) द्वंद
✅ Correct Answer : D
51. किसी वाक्य के अंश को हम निम्नलिखित में से क्या कहेंगे?
(a) पदबन्ध
(b) प्रदात
(c) पदरूप
(d) पदश
✅ Correct Answer : A
52. “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून
पानी गए न उबरे मोती मानुष चून” इसमें शब्द शक्ति पहचानिए-
(a) लक्षणा शब्द शक्ति
(b) अभिधा शब्द शक्ति
(c) माधुर्य शब्द शक्ति
(d) व्यंजना शब्द शक्ति
✅ Correct Answer : D
53. ‘जिस मूल शब्द में विकार होने से किया बनती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) धातु
(b) क्रिया
(c) मूल धातु
(d) यौगिक धातु
✅ Correct Answer : D
54. संज्ञा का वह रूप जिससे क्रिया के आधार का बोध होता है-
(a) करण कारक
(b) सम्बन्ध कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) अधिकरण कारक
✅ Correct Answer : D
निर्देश (प्र. सं. 55-57) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जीवों और उनके परस्पर क्रियाओं का अध्ययन ही पारिस्थितिकी या इकोलॉजी कहलाता है। जीव अपने पर्यावरण के अजीवित तत्वों या घटकों से क्रिया करते हुए सम्मिलित रूप से एक तन्य का निर्माण करते हैं। इसे पारिस्थितिकी तन्त्र या इकोतन्त्र कहा जाता है। विभिन्न इकोतन्त्रों का संघठन भिन्न भिन्न होता है। इकोतन्त्र यथार्थ में कार्बनिक या जैविक और अकार्बनिक या अजैविक घटकों की आपस में अन्तःक्रियाओं और उनकी परस्पर निर्भरता का समुच्चय है। इस शब्द का प्रयोग मूल रूप से जीवों के समूहों और आवास के परस्पर मिलने से निर्मित एक क्रियाशील इकाई के निर्माण को प्रकट करने के लिए किया गया था। इस ग्रह पर उपस्थित समस्त इको तन्त्र को सम्मिलित रूप से ‘जैव मण्डल’ की संख्या दी जा सकती है। परिस्थितिकी तन्त्र के घटकों में सूर्य का प्रकाश, अकार्बनिक पदार्थ जलवायु उत्पादक, उपभोक्ता (सूक्ष्म एवं बड़े उपभोक्ता) शामिल हैं। इकोतंत्र को सुरक्षित रखते हुए विकास की योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वय हमारी जिम्मेदारी है।
55, जीवों और उनके पर्यावरण की परस्पर क्रियाओं का अध्ययन कहलाता है-
(a) इकोलॉजी
(b) एन्थ्रोपोलॉजी
(c) बायोलॉजी
(d) एण्डनोलॉजी
✅ Correct Answer : A
56. पृथ्वी पर उपस्थित समस्त इकोतन्त्र को सम्मिलित रूप से कहते हैं-
(a) सौरमण्डल
(b) जैवमण्डल
(c) तारामण्डल
(d) इनमें से कोई भी नहीं
✅ Correct Answer : B
57. पारिस्थितिकी तन्त्र या इकोतन्त्र का यह घटक नहीं है-
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) कार्बनिक पदार्थ
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) मौसम
✅ Correct Answer : C
58. पढ़ने को दैनिक जीवन की जरूरतों से जोड़ना यह किस भाषाई कौशल का उद्देश्य है?
(a) श्रवण कौशल का
(b) लेखन कौशल का
(c) बोलने के कौशल का
(d) पठन कौशल का
✅ Correct Answer : D
59. लेखन कौशल से सम्बन्धित नहीं है-
(a) विषय-वस्तु को स्पष्ट व तार्किक रूप से संघठित करना
(b) लेख को कुशलतापूर्वक लिखना
(c) व्याकरण का सही उपयोग
(d) विचारों के बीच सम्बन्ध स्थापित करना।
✅ Correct Answer : D
60. ‘बलाघात’ का प्रयोग होगा-
(a) श्रवण कौशल में
(b) बोलने के कौशल में
(d) लेखन कौशल में
(c) पठन कौशल में
✅ Correct Answer : B
UPTET PRACTICE SET – 2
भाग-1 : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
1. जो बालक स्कूल के जीवन के मध्य में अपनी आयु स्तर की कक्षा से एक नीचे की कक्षा का कार्य करने मे असमर्थ हो, वह है-
(a) पिछड़ा बालक
(b) मानसिक रूप से मन्द बालक
(c) समस्यात्मक बालक
(d) मादक द्रव्य का सेवन करने वाला बालक
✅ Correct Answer : B
2. एक शिक्षक को स्कूल में प्रथम बार आए विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के साथ करना चाहिए-
(a) उसकी विशेष आवश्यकता के अनुसार विशेष स्कूल में जाने की सलाह
(b) अन्य बच्चों से अलग करना
(c) बच्चे के अभिभावक से सहयोगी योजना की चर्चा
(d) बच्चे की विशेष आवश्यकता के स्तर की जांच के लिए प्रवेश परीक्षा
✅ Correct Answer : C
3. शैक्षिक भ्रमण अधिगम के लिए आवश्यक साधन क्यों है?
(a) यह रटने की आदत का विकास करता है।
(b) पाठ्यचर्चा समय पर पूर्ण होती है
(c) यह कल्पना शक्ति का विकास करता है
(d) भ्रमण के स्थान से प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है।
✅ Correct Answer : D
4. किसी बालक की वास्तविक आयु 8 वर्ष है और मानसिक आयु 12 वर्ष है, तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी–
(a) 135
(b) 140
(c) 145
(d) 150
✅ Correct Answer : D
5. प्राथमिक कक्षाओं में विषय-वस्तु की नीरसता दूर करने के लिए शिक्षक को उपयुक्त शिक्षण नीति का उपयोग करना चाहिए, वह है-
(a) वार्तालाप नीति
(b) प्रश्नोत्तर नीति
(c) खेल और मनोरंजन नीति
(d) प्रदर्शन नीति
✅ Correct Answer : C
6. क्रियात्मक अनुसंधान का प्रमुख कार्य है-
(a) नए तथ्यों की खोज करना
(b) स्थानीय समस्याओं का समाधान करना
(c) ज्ञान देना
(d) नई व आधारभूत समस्याओं का समाधान करना
✅ Correct Answer : B
7. एक शोधकर्ता के रूप में आप निम्नलिखित में से कौन से शीर्षक को अनुसंधान प्रस्ताव में सम्मिलित नहीं करेंगे?
(a) अनुसंधान समस्या की पृष्ठभूमि
(b) अनुसंधान के उपकरण
(c) अनुसंधान के लिए मूल विस्तृत व्याख्या
(d) अनुसंधान की परिकल्पनाएँ
✅ Correct Answer : C
8.”संवेगात्मक रूप से अभिप्रेरित बच्चों” की मुख्य विशेषता है.
(a) उनका अतिक्रियात्मक स्वभाव
(b) उनका अंतर्मुखी स्वभाव
(c) अपने विचार प्रकट करने का संतुलित तरीका
(d) उनका विषाद ग्रस्त व्यवहार
✅ Correct Answer : A
9. निम्नलिखित रिक्त स्थान के लिए सही उत्तर का चयन करें- “ब्लूमा डोमेन्स ऑफ लर्निंग संज्ञात्मक का तीसरा घटक कौन सा है
- संज्ञानात्मक 2. मनोरणा 3. ?????
(a) संज्ञानात्मक एवं मनोरणा
(b) ज्ञानात्मक
(c) भावात्मक
(d) शारीरिक क्षमता
✅ Correct Answer : C
10. निम्नलिखित में से कौन-सा चिन्तन अनुसंधान से सम्बन्धित है?
(a) परम्परागत चिन्तन
(b) विकेन्द्रित चिन्तन
(c) वैज्ञानिक चिन्तन
(d) ये सभी
✅ Correct Answer : D
11. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है-
(a) 6 वर्ष की आयु में
(b) 8 वर्ष की आयु में
(c) 11 वर्ष की आयु में
(d) 15 वर्ष की आयु में
✅ Correct Answer : C
12. किसने कहा? “एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से अन्तर एक सार्वभौमिक घटना जान पड़ती है”
(a) टॉयलर
(b) स्किन्नर
(c) क्रो एवं क्रो
(d) वुडवर्थ
✅ Correct Answer : A
13. सीखने की खेल विधि उपयोगी है-
(a) बाल्यावस्था हेतु
(b) पूर्व बाल्यावस्था हेतु
(c) युवावस्था हेतु
(d) परिपक्वावस्था हेतु
✅ Correct Answer : A
14. निम्नलिखित में से कौन-सी मूल्यांकन की प्रविधि है ?
(a) प्रश्नावली
(b) साक्षात्कार
(c) मत सूची
(d) ये सभी
✅ Correct Answer : D
15. एक शिक्षक गद्य व सब्जियों, फलों के चित्र का उपयोग कर अपने विद्यार्थियों के साथ चर्चा करता है विद्यार्थी विवरण से जोड़कर पोषण के तथ्यों को सीखते हैं इस दृष्टिकोण का आधार है-
(a) सीखने की क्लासिकल अवस्था
(b) पुनर्बलन का सिद्धान
(c) सीखने का क्रिया प्रस्तुत अनुकूलन
(d) ज्ञान का निर्माण
✅ Correct Answer : C
16. पियाजे के विकास की अवस्थाओं में संवेदी गामक अवस्था समायोजित करता है-
(a) अनुकरण, स्मृति एवं मानसिक प्रस्तुतीकरण
(b) विकल्पों की व्याख्या एवं विश्लेषण करने की क्षमता
(c) तार्किक रूप से समस्या के समाधान की क्षमता
(d) सामाजिक मुद्दों से सरोकार शैशवावस्था होती है-
✅ Correct Answer : A
17. शैशवावस्था
(a) पाँच वर्ष तक
(b) बारह वर्ष तक
(c) 21 वर्ष तक
(d) इनमें से कोई भी नहीं
✅ Correct Answer : A
18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) अक्षम व्यक्तियों के प्रति विपरीत विचार एवं भावना बच्चा बड़ों से सीखता है
(b) विशेष आवश्यकता वाले बच्चे दूसरे क्षेत्रों में कार्य करने में अक्षम होते है
(c) शारीरिक अक्षमता वाला बच्चा मानसिक अक्षमता नहीं रखता
(d) a एवं b दोनों
✅ Correct Answer : D
19. विद्यार्थियों की उपलब्धि का मूल्यांकन करने के लिए शालाओं में उपयोग में आने वाली विधियाँ हैं-
(a) परिमाणात्मक एवं निरीक्षण विधि
(b) परिमाणात्मक एवं गुणात्मक विधि
(c) गुणात्मक एवं साक्षात्कार विधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
✅ Correct Answer : B
20. आशा 14 वर्ष की आयु में वह सब कार्य करती है जो अधिकतर 6-7 वर्ष के बच्चे करते हैं आशा की यह अवस्था का कारण है-
(a) मानसिक अक्षमता
(b) अपंगता
(c) आनुवंशिकता
(d) कुपोषण
✅ Correct Answer : A
21. व्यक्तिगत निदान विधि का उपयोग है, विशेषतः
(a) बुद्धिमान बालकों का अध्ययन
(b) असामान्य एवं संतुलित बालकों का अध्ययन
(c) दुर्बल बालकों का अध्ययन
(d) सामान्य बालकों का अध्ययन
✅ Correct Answer : C
22. सीखने का स्थानान्तरण है-
(a) सीखी गई वस्तु को संभालना
(b) सीखी हुई तरकीब का वैसा ही उपयोग
(c) सीखी हुई वस्तु का अन्य परिस्थिति में प्रयोग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
23. व्यक्तिगत भिन्नताओं के मापन की सर्वोत्तम मापनी है-
(a) नमित मापनी
(b) अन्तराल मापनी
(c) क्रमसूचक मापनी
(d) समापनी
✅ Correct Answer : B
24. विद्यार्थी और शिक्षक के बीच की एक संवादात्मक प्रक्रिया जो उनके सीखने के वातावरण में बदलाव लाती है, वह है–
(a) मूल्यांकन
(b) आकलन
(c) a व b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
✅ Correct Answer : C
25. अध्ययन की दृष्टि से व्यक्तिगत विभिन्नताओं का महत्व है-
(a) विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शिक्षण व्यवस्था
(b) व्यक्तिगत रुचियों के अनुसार गृह कार्य बना
(c) विद्यार्थियों का समरूप समूहों में वर्गीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
✅ Correct Answer : C
26. विभेदकारी परीक्षण अन्तर करता है-
(a) कमजोर विद्यार्थियों में
(b) सामान्य विद्यार्थियों में
(c) प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में
(d) उपर्युक्त सभी
✅ Correct Answer : D
27. एक बालक जो शारीरिक दोषों से ग्रस्त है उसमें उत्पन्न होती है-
(a) सर्वगात्मक स्थिरता
(b) अच्छी आदते
(c) मिथ्याभिमान
(d) हीनता की भावना
✅ Correct Answer : D
28. बालक में क्रियाओं को नियमित करने तथा रूचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कारक उत्तरदायी है?
(a) प्रेरणा
(b) समझ
(c) ज्ञान
(d) स्वअध्ययन
✅ Correct Answer : A
29 मूल्यांकन का उद्देश्य है-
(a) बच्चे को उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण घोषित करना
(b) बच्चों ने क्या सीखा यह जानना
(c) बच्चे के सोखने में आई कठिनाई को जानना
(d) उपर्युक्त सभी
✅ Correct Answer : D
30. अधिगम का शिक्षा में योगदान है-
(a) व्यवहार परिवर्तन में
(b) नवीन अनुभव प्राप्त करने में
(c) समायोजन में
(d) उपर्युक्त सभी
✅ Correct Answer : D
भाग- II हिन्दी (भाषा-1)
31. ‘थ’ किस वर्ग का व्यंजन है?
(a) ओष्ठय
(b) तालव्य
(c) दन्त्य
(d) उष्म
✅ Correct Answer : C
32. ‘पन्नग’ का समानार्थी शब्द है-
(a) उरग
(b) पिक
(c) पिनाक
(d) केशरी
✅ Correct Answer : A
33. जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाँहि ।
सब अँधियारा मिटि गया, जब दीपक देख्या माँहि ॥
उपरोक्त दोहे में ‘अँधियारा और दीपक’ किसके प्रतीक है?
(a) अन्धेर व प्रकाश के
(b) बुरे और अच्छे के
(c) अज्ञान और ज्ञान के
(d) प्रभु और प्राप्ति के
✅ Correct Answer : C
34. ‘यामा’ किसकी रचना है?
(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) महादेवी वर्मा
(c) अज्ञेय
(d) मुक्तिबोध
✅ Correct Answer : B
35. जो शब्दांश किसी शब्द के अन्त में जुड़कर नया बनाते हैं, उसे कहते हैं-
(a) समास
(b) सन्धि
(c) प्रत्यय
(d) उपसर्ग
✅ Correct Answer : C
36. स्थिति में परिवर्तन न होने के भाव को व्यक्त करने वाली | सही कहावत है-
(a) जस दूल्हा तस बनी बता
(b) न सुख में मोटे न दुःख में दुबले
(c) न गरजे न बरसे वही धूप की धूप
(d) यहीं ढाक के तीन पात
✅ Correct Answer : D
37. क्रिया से बनने वाली भाववाचक संज्ञा है-
(a) थकावट
(b) बुराई
(c) आलस्य
(d) बुढ़ापा
✅ Correct Answer : A
38. ‘रीत्यनुसार’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) रीत +अनुसार .
(b) रीत +अनुसार
(c) रीति+ अनुसार
(d) रीत्य+ नुसार
✅ Correct Answer : C
39. ‘अनुरूप’ समस्त पद में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मचार
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि समास
✅ Correct Answer : C
40. कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) षट्पद
(b) मधुकर
(c) अति
(d) प्रभाकर
✅ Correct Answer : D
41. ऋजुता का सही विलोम है-
(a) टेढ़ापन
(b) वक्रता
(c) बाँकापन
(d) तिरछापन
✅ Correct Answer : B
42. ‘जो पसीने से उत्पन्न हो’ के लिए एक उपर्युक्त शब्द है –
(a) स्वयम्
(b) जरायुज
(c) स्वेदज
(d) अण्डज
✅ Correct Answer : C
43. साखी का मूल तत्सम शब्द क्या है?
(a) शिक्षा
(b) साक्षी
(c) सखी
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : B
44. हिन्दी का ‘कौन-सा प्रेमाख्यान कवि एक आँख का काना था?
(a) ईश्वर दास
(b) शेखनवी
(c) कुतुबन
(d) जायसी
✅ Correct Answer : D
45. ‘कवि’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) भाववाचक
✅ Correct Answer : B
46. सस्वर वाचन का मुख्य उद्देश्य है-
(a) पढ़ने में आनन्द की अनुभूति करना
(b) बच्चों की पढ़ने सम्बन्धी झिझक को समाप्त करना
(c) बोल-बोलकर पढ़ना
(d) द्रुत गति से वाचन करना
✅ Correct Answer : B
47. हिन्दी भाषा सीखने में पाठ्य पुस्तक –
(a) साध्य है
(b) साधन है
(c) एकमात्र संसाधन है।
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : B
48. भाषा शिक्षण का आदर्श वातावरण है-
(a) विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति की पूरी आजादी
(b) भाषागत शुद्धता पर बल
(c) अध्यापक का एकालाप
(d) श्रव्य दृश्य सामग्री का प्रचुर उपयोग
✅ Correct Answer : A
49. “यह लेख जिसमें किसी मुद्दे के प्रति समाचार-पत्र की अपनी राय प्रकट होती है” को कहते हैं-
(a) आलेख
(b) विशेष रिपोर्ट
(c) सम्पादकीय
(d) उल्टा पिरामिड
✅ Correct Answer : C
50. ‘जहाँ-जहाँ’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से क्या है?
(a) भित्र शब्द-युग्म
(b) विपरीतार्थक शब्द-युग्म
(c) पुनरुक्त शब्द-युग्म
(d) एकाची शब्द-युग्म
✅ Correct Answer : C
51. किसी वस्तु को दूसरे देश से अपने देश में क्रय कर लाने की क्रिया कहलाती है
(a) आयात
(b) निर्यात
(d) वाहत
(c) प्रेषण
✅ Correct Answer : A
52. ‘वह तोड़ती पत्थर,देखा मैंने उसे इलाहाबाद के पथ पर’ उपरोक्त पंक्यिों किसकी है?
(a) सुमित्रानन्दन पन्त
(b) भवानी शंकर पन्त
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) नागार्जुन
✅ Correct Answer : C
53. सोहत ओड़े पात पट, श्याम सलोने गात।
मनो नीलमणि शैल पर आतय परयो प्रभात ॥ प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपना
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा
✅ Correct Answer : D
54. ‘गीता मन्द मन्द मुस्कुरा रही है’ इस वाक्य में ‘मन्द मन्द’ व्याकरण की दृष्टि से क्या है?
(a) विशेषण
(b) क्रिया-विशेषण
(c) संज्ञा
(d) सर्वनाम
✅ Correct Answer : B
55. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर दिया जाता है?
(a) समाज सेवा
(b) सिनेमा
(c) विज्ञान
(d) साहित्य
✅ Correct Answer : D
निर्देश (प्र. सं. 56-60) निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।
गद्यांश : – डॉ. रामकुमार वर्मा ने ऐतिहासिक एवं समस्यामूलक एकाकियों की रचना की है। उनके एकांकियों का मूल स्वर आदर्शवादी है। प्रेम सेवा, उदारता, त्याग और बलिदान की भावनाओं से ओत-प्रोत इन ऐतिहासिक एकाकियों में भारत के अतीत गौरव को प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीयता की भावना जगाने का प्रयास किया गया है।
समस्यामूलक एकांकियों में वर्मा जी ने शिक्षित मध्यमवर्गीय दम्पतियों की अनेक समस्याओं प्रेम, सेक्स, सन्देह, दम्भ आदि को कथानक का विषय बनाया है, किन्तु उनकी परिणति आदर्श में हुई है क्योंकि उनके एकाकियों की नायिकाएँ अन्ततः अपने पति के सम्मान की रक्षा करती। हुई दिखाई पड़ती हैं या ‘रेशमी टाई’ को ललिता और ‘एक्ट्रेस’ एकाकी की नायिका प्रभात कुमारी अतिशय आदर्शवादिता के कारण वर्मा जी के एकाकी यथार्थ से दूर हो गए जान पड़ते हैं,
किन्तु एकांकी की शिल्प की दृष्टि से वे हिन्दी के युग प्रवर्तक एकाकी मानें जा सकते हैं। आरम्भ, कोतुहल, संकलन तवायफ त्रय, धरम सीमा आदि तत्व उनके एकांकियों में बड़ी सूक्ष्मता से विद्यमान है। रंगमनीयता एवं अभिनेता के गुणों से भी उनके एकाकी सम्पन्न है तथा उनमें सरसता के साथ-साथ शिल्प की प्रांता भी विद्यमान है। वस्तुतः एकाकी को चरम यौवन पर पहुँचाने का श्रेय ही रामकुमार वर्मा को ही दिया जाता है।
56. उपरोक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
(a) डॉ. वर्मा की लेखन शैली
(b) डॉ. रामकुमार वर्मा के एकाकी
(c) डॉ. रामकुमार वर्मा के नाटकों में राष्ट्रीयता
(d) डॉ. वर्मा के एकांकियों में रंगमनीयता
✅ Correct Answer : B
57. उपरोक्त गद्यांश में प्रयुक्त शैली है।
(a) विवरणात्मक
(b) विवेचनात्मक
(c) आलोचनात्मक
(d) गवेषणात्मक
✅ Correct Answer : C
58. डॉ. रामकुमार वर्मा के एकांकियों का मूल स्वर है-
(a) यमार्थवादी
(b) आदर्शवादी
(c) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं.
✅ Correct Answer : B
59. रंगमंचीयता एवं अभिनेयता की दृष्टि से वर्मा जी के एकांकी–
(a) सफल है
(b) असफल है
(c) सम्पादन माँगत है।
(d) इनमें से कोई नहीं
✅ Correct Answer : A
60. वर्मा जी के समस्यामूलक एकांकियों में चित्रण किया गया है–
(a) शिक्षित मध्यमवर्गीय दम्पत्तियों की समस्या का
(b) राजनीतिक समस्या का
(c) शोषण की समस्या का
(d) सामाजिक समस्या का
✅ Correct Answer : A