Understanding Disciplines and School Subjects, B.Ed. MCQ Pdf

understanding disciplines and subjects, understanding disciplines and subjects mcq in hindi, understanding disciplines and subjects B Ed notes pdf 

✅आज हम विषयों की समझ एवं विद्यालयी विषय (Understanding Disciplines and School Subjects) के सिलेबस के बारे में भी जानेंगे और उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Based Question प्रश्नों को हल करेंगे-

B.Ed. के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार बी.एड. में प्रथम वर्ष शिक्षा में विषयों की समझ एवं विद्यालयी विषय (Understanding Disciplines and School Subjects)  विषय के रूप में शामिल है, आज हम Understanding Disciplines and School Subjects) के 100 प्रश्न को हल करेंगे, 

✅पहले आप  Understanding Disciplines and School Subjects)  जान लो- बी.एड प्रथम वर्ष : पंचम प्रश्न-पत्र विषयों की समझ एवं विद्यालयी विषय (Understanding Disciplines and School Subjects) (B.D. -105)

✅इकाई- 1 : एक विषयों का ज्ञान

✅Understanding Disciplines and School Subjects Syllabus 

  • (1) विद्यालयी स्तर पर विषयों का अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र।
  • (2) विषयों का महत्व।
  • (3) अन्य विषयों से सह-सम्बन्ध

✅इकाई -2 :  विषयों का ऐतिहासिक पक्ष

  • (1) विभिन्न विषयों के ऐतिहासिक पक्ष विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा, गणित, वाणिज्य, गृहविज्ञान एवं ललित कला।
  • (2) विद्यालयी स्तर पर विभिन्न विषयों की न्यायोचित आलोचना (दार्शनिक एवं मनोवैज्ञानिक आधार पर)।

✅इकाई- 3 :  विषय का आधुनिक पक्ष

  • (1) भविष्य की आवश्यकताओं एवं सामाजिक नैतिकता के आधार पर विषयों के आधुनिक पक्ष ।
  • (2) विद्यालयी पाठ्यक्रम में विषयों की चुनौतियाँ।

✅इकाई- 4 :  विषयों का प्रारूप

  • (1) विषय-वस्तु का सिद्धान्त आवश्यकता सिद्धान्त एवं स्वच्छता सिद्धान्त।
  • (2) विद्यालयी स्तर पर विषयों के प्रारूप का उदाहरण।

✅इकाई -5 : विषयों की संस्तुति / सिफारिश

  • (1) कोठारी आयोग, मुदालियर आयोग द्वारा विषयों की संस्तुति/सिफारिश।
  • (2) राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संस्तुति/सिफारिश।

✅Understanding Disciplines and School Subjects MCQ

✅Understanding Disciplines and School Subjects (1-25) Question MCQ

1. पाठ्यचर्या की आवश्यकता होती है- 

(a) शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्ति हेतु 

(b) शिक्षण सामग्री के निर्धारण हेतु

(c) शिक्षण विधियों के निर्धारण

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

2. विषय वर्ग के प्रकार हैं- 

(a) बहुविषय विषय वर्ग

(b) मूल विषय वर्ग विषय वर्ग

(c) अन्तः विषय विषय वर्ग 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d) 

3. ‘सबके लिए शिक्षा’ संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

(a) अनुच्छेद 29 

(b) अनुच्छेद 45 (B)

(c) अनुच्छेद 14 & 15

(d) अनुच्छेद 46

✅Correct Answer- (b) 

4. कोठारी आयोग की रिपोर्ट का क्या नाम है ?

(a) शिक्षा और विकास

(b) शिक्षा और मूल्य 

(c) शिक्षा और राष्ट्रीय प्रगति 

(d) शिक्षा और समाज

✅Correct Answer- (c) 

5. ‘ज्ञान सर्वोच्च सदगुण है।’ यह परिभाषा है-

(a) रसेल

(b) विलियम

(c) सुकरात

(d) काण्ट

✅Correct Answer- (c)

6. 1966 में स्वास्थ्य का नया सिद्धान्त दिया- 

(a) फ्रेड हर्ज 

(b) हयूज 

(c) रॉस

(d) नेल्सन।

✅Correct Answer- (a)

7. सर्वाधिक अध्ययन विषयों के उदय की शताब्दी है-

(a) 19

(b) 17 

(c) 15

(d) 13.

✅Correct Answer- (a)

8. सामाजिक विज्ञान का किसके विकास पर बल है ?

(a) समाज

(b) जीवन स्तर

(c)  पर्यावरण

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

9. ‘करीकलम’ शब्द किस भाषा से निकला है ? 

(a) फ्रांसीसी

(b) सैटिन

(c) यूनानी

(d) अंग्रेजी 

✅Correct Answer- (b)

10. मुदालियर आयोग द्वारा सुझाये गये वैकल्पिक विषय समूह है-

(a) 5 समूह

(b) 6 समूह

(c) 7 समूह

(d) 8 समूह।

✅Correct Answer- (c)

11. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 में उदधृत ‘पेस सेटिंग स्कूल’ बाद में हो गये-

(a) नवोदय विद्यालय

(b) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय

(c) आश्रम विद्यालय

(d) मॉडल विद्यालय।

✅Correct Answer- (a)

12. त्रिभाषा फार्मूला किसने सुझाया ? 

(a) राधाकृष्णन आयोग 

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 

(c) मुदालियर आयोग

(d) कोठारी आयोग।

✅Correct Answer- (d)

13. डिसिप्लिन शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?

(a) डिसाइपिल से

(b) डिसिप्लिना से

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों से 

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

14. एक साधन हेतु ज्ञान का प्रयोग किया जाता है-

(a) अधिगम हेतु

(b) बोध हेतु

(c) प्रयोग हेतु

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

15. शैक्षिक अनुशासन ज्ञान की वह शाखा है जिसका सम्बन्ध है-

(a) विद्यालयी विषयों के पाठ्यक्रम से

(b) कॉलेज स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विशिष्ट विषयों से

(c) विश्वविद्यालय के शिक्षा आयोग से

(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों से।

✅Correct Answer- (d) 

16. सभी अध्ययन विषयो के संयुक्त प्रयास द्वारा ज्ञान प्राप्त करना किस अध्ययन विषय के प्रकार (डिसिप्लिनरी) के अन्तर्गत आता है ?

(a) क्रॉस अध्ययन विषय 

(b) ट्रास अध्ययन विषय

(c) बहु अध्ययन विषय

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

17. ज्ञान का क्या अर्थ है ? 

(a) यह एक शक्ति है

(b) यह कार्य करने की क्षमता है।

(c) यह न्यायोचित सत्य विश्वास है 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

18. 10 + 2 + 3 शैक्षिक संरचना फार्मूले को व्यावहारिक रूप से किसके द्वारा प्रयोग में लाया गया है ?

(a) माध्यमिक शिक्षा आयोग द्वारा 

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 द्वारा

(c) कोठारी कमीशन द्वारा 

(d) भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा

✅Correct Answer- (b)

19. छात्रों के लिए अनुशासन आवश्यक है- 

(a) सरल अधिगम हेतु 

(b) ज्ञान के अर्जन हेतु

(c) विषयों के चुनाव हेतु 

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d) 

20. अनुशासन का प्रकार नहीं है- 

(a) अन्तः विषय

(b) बहु विषय

(c) ट्रान्स विषय

(d) विद्यालय विषय । 

✅Correct Answer- (d)

21. सामाजिक विज्ञान का सम्बन्ध हैं-

(a) मनुष्य के जन्म से

(b) मनुष्य के संगठन से

(c) मनुष्य के विकास से

(d) उपर्युक्त सभी से।

✅Correct Answer- (d)

22. क्यूरेरे शब्द का शाब्दिक अर्थ है-

(a) दौड़ का मैदान

(b) खेल का मैदान

(c) स्कूल का मैदान

(d) घास का मैदान। 

✅Correct Answer- (a)

23. मुदालियर कमीशन का गठन किया गया है-

(a) 23 सितम्बर, 1952 

(b) 22 जुलाई, 1952

(c) 21 सितम्बर, 1951

(d) 23 अगस्त, 1953.

✅Correct Answer- (a)

24. ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ कार्य योजना विभक्त थी-

(a) 14 खण्डों में

(b) 24 खण्डों में

(c) 22 खण्डों में

(d) 12 खण्डों में।

✅Correct Answer- (d)

25. मुदालियर आयोग के मुख्य सुझाव क्या है ?

(a) लोकतान्त्रिक नागरिकता का विकास

(b) व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा

(c) प्रारम्भिक शिक्षण को बढ़ावा

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

✅Understanding Disciplines and School Subjects (25-50) Question MCQ

26. मुदालियर कमीशन ने छात्रों के मूल्यांकन का क्या आधार रखा ?

(a) आन्तरिक परीक्षाएँ 

(b) विद्यालय अभिलेख 

(c) नियतकालिक परीक्षाएँ

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

27. मुख्य रूप से मानसिक क्रियाओं में किन विषयों को रखा गया है ?

(a) भाषा

(b) इतिहास व भूगोल

(c) साहित्य, गणित व विज्ञान

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

28. प्रकृतिवादी पाठ्यक्रम का भाग है-

(a) व्यायाम व खेलकूद 

(b) भूगोल व तैरना 

(c) प्रकृति ज्ञान

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

29. पाठ्यक्रम सम्बन्धी शारीरिक क्रियाओं के अन्तर्गत कौन से विषय आते हैं ?

(a) स्वास्थ्य विज्ञान

(b) शारीरिक कुशलताएँ

(c) व्यायाम

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

30. ” पाठ्यक्रम पर्यावरण में होने वाली क्रियाओं का योग है।” यह कथन किसका है ?

(a) ओटो का

(b) एनन का

(c) मुनरो का

(d) क्रो व क्रो का।

✅Correct Answer- (b)

31. प्राथमिक शिक्षा कितने वर्ष की आयु के बालकों के लिए गुणात्मक रूप से आवश्यक है ?

(a) 13 वर्ष

(b) 15 वर्ष

(c) 14 वर्ष

(d) 16 वर्ष।

✅Correct Answer- (c)

32. सन् 1960 में योजना आयोग ने कितने वर्ष की विद्यालयी शिक्षा पर बल दिया ?

(a) 18 वर्ष

(b) 12 वर्ष

(c) 14 वर्ष

(d) 15 वर्ष।

✅Correct Answer- (b)

33. किस शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं के विकास पर बल दिया गया ?

(a)1968 की 

(b) 1965 67

(c) 1967 की

(d) 1964 की।

✅Correct Answer- (a)

34. गणित विषय में बालकों को किस प्रकार की शिक्षा की जाती है ?

(a) सोचने-समझने की 

(b) विश्लेषण करने की 

(c) तर्कसंगत निर्णय लेने की 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

35. किसी भी स्तर पर कितनी भाषाओं को न पढ़ाना अनिवार्य होता है ?

(a) चार

(b) दो

(c) पाँच 

(d) तीन 

✅Correct Answer- (a)

36. कोठारी आयोग ने अखिल भारतीय संस्थाओं में शिक्षा का माध्यम किस भाषा हिन्दी को माना

(a) हिंदी

(b) अंग्रेजी

(c) संस्कृत

(d) फ्रेंच

✅Correct Answer- (b)

37. कोठारी आयोग ने कक्षा 5 में विज्ञान का कौन-सा वर्ग पढ़ाने पर बल दिया ? 

(a) भौतिकशास्त्र

(b) भूगर्भशास्त्र

(c) जीव विज्ञान

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

38. कार्यानुभव का उद्देश्य है-

(a) रूचि, सामर्थ्य व योग्यतानुसार शिक्षा देना

(b) आर्थिक बचत योजना चलाना

(c) सहयोगी प्रकार से कार्य पूर्ण करना

(d) उपर्युक्त सभी। 

✅Correct Answer- (d)

39. हिन्दी संघ की राजभाषा के रूप में किस भाषा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है ?

(a) अंग्रेजी

(b) मातृभाषा

(c) संस्कृत

(d) तमिल 

✅Correct Answer- (b)

40. प्रत्येक समुदाय की कुछ मान्यताएँ, अवधारणाएँ व विश्वास होते हैं, जो क्या कहलाते हैं?

(a) पैराडाइम

(b) उपागम

(c) अनुभव 

(d) प्रयोग। 

✅Correct Answer- (a)

41. मानव व्यवहार के आधार पर व्यवहार प्रतिमानों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

(a) पाँच

(b) छ:

(c) चार

(d) सात

✅Correct Answer- (c)

42. पाठ्यक्रम की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा किसकी है ?

(a) कनिंघम की

(b) चुनेकर की

(c) को व क्रो की

(d) वाल्टर सी. की

✅Correct Answer- (a)

43. पाठ्यक्रम द्वारा छात्रों को अवसर प्राप्त होते हैं-

(a) जीवन को कला

(b) लक्ष्य के लिए एकाग्रता

(c) छात्रों को दिशा-निर्देश देना 

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

44. पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है-

(a) विभिन्न अनुभव

(b) कक्षा में पढ़ाये जाने वाले विषय 

(c) विभिन्न अन्य क्रियाएँ

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

45. स्वतन्त्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति कब लागू की गई ? 

(a) 1968 में

(b) 1986 में

(c) 1977 में

(d) 1974 में।

✅Correct Answer– (a)

46. भारतीय शिक्षा आयोग ने शिक्षा में व्याप्त असमानताओं के कितने संकेत दिये ?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 5

✅Correct Answer– (a)

47. शिक्षा आयोग के मूल्यांकन की कसौटियां क्या है ? 

(a) आयोग के गुणों को परखना 

(b) आयोग के दोषों का विश्लेषण

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer– (c)

48. माध्यमिक शिक्षा की अवधि कितने वर्ष की है ?

(a) सात वर्ष 

(b) चार वर्ष

(c) वर्ष

(d) पाँच वर्ष

✅Correct Answer– (a)

49. राष्ट्र की शिक्षा किस बात पर निर्भर करती है ?

(a) राष्ट्रीय एकता

(b) राष्ट्रीय चरित्र

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

50. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कथ प्रस्तुत किया ?

(a) 23 अक्टूबर, 1952 में

(b) 29 अगस्त, 1953 में

(c) 23 जुलाई, 1951 में 

(d) 29 जनवरी, 1953 में

✅Correct Answer– (b)

✅Understanding Disciplines and School Subjects (50-75) Question MCQ

51. प्रारम्भिक शिक्षा की मुख्य बातें क्या हैं ?

(a) 14 वर्ष की शिक्षा

(b) शिक्षा की गुणवत्ता पर बल

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

52. भारतीय शिक्षा आयोग ने अपने व्यापक कार्यक्षेत्र को कितने कार्य विभाजित किया था ?

(a) सात

(b) दस

(c) तेरह

(d) सोलह

✅Correct Answer- (c)

53. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य प्रावधान क्या है ?

(a) शिक्षा की राष्ट्रीय प्रणाली

(b) समानता के लिए शिक्षा

(c) विभिन्न स्तरों पर शैक्षिक पुनर्गठन 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

54. भारतीय शिक्षा आयोग का अध्यक्ष कौन था 

(a) डॉ. लक्ष्मण स्वामी

(b) डॉ. डी. एस. कोठारी

(c) डॉ. राधाकृष्णन

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (b)

55. सामाजिक अध्ययन की विषय-सामग्री किस प्रकार की होनी चाहिए ?

(a) राष्ट्रीय एकता पर बल देने वाली 

(b) मानव एकता पर बल देने वाली

(d) इनमें से कोई नहीं।

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

✅Correct Answer- (c)

56. सन् 1956 तक प्रथम पंचवर्षीय योजना के समाप्त होते-होते कितने विद्यालय स्थापित हुए ?

(a) 334

(b) 336

(c) 337

(d) 338.

✅Correct Answer- (a)

57. माध्यमिक विद्यालयों का पाठ्यक्रम होना चाहिए-

(a) व्यावहारिक जीवन से सम्बन्धित

(b) सह-सम्बन्ध वाला

(c) उचित मनोरंजनात्मक क्रिया वाला

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

58. गणित को किस प्रकार के प्रशिक्षण का साधन समझा गया- 

(a) सोचने

(b) विचारने

(c) विश्लेषण करने

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

 59. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्यापकों को किस प्रकार की शिक्षा पर बल दिया गया ?

(a) रचनात्मकता की प्रदान करने

(b) सृजनात्मकता की

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों की

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

60. माध्यमिक शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में की गई है ?

(a) डॉ. लक्ष्मी स्वामी मुदालियर 

(b) डॉ. डी. एस. कोठारी

(c) डॉ. राधाकृष्णन

(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

✅Correct Answer- (a)

 61. कोठारी शिक्षा आयोग के मुख्य गुण क्या हैं ?

(a) जन शिक्षा प्रचार-प्रसार

(b) शिक्षा पर और अधिक धन व्यय करना

(c) संवैधानिक शिक्षा लक्ष्यों की पूर्ति

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

62. कोठारी आयोग ने शिक्षा को लोगों की किन बातों से जोड़ा ?

(a) जीवन से

(b) आवश्यकताओं से 

(c) आकांक्षाओं से

(d) उपर्युक्त सभी से।

✅Correct Answer- (d)

63. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधार किस भाषा को माना गया ?

(a) संस्कृत     (c) हिन्दी

(b) अंग्रेजी     (d) जर्मन ।

✅Correct Answer- (c)

64. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का मूल्यांकन कर उसका परिमार्जन कब किया गया ?

(a) 1919 में     (c) 1930 में

(b) 1925 में    (d) 1910 में।

✅Correct Answer- (a)

65. राष्ट्रीय चरित्र से क्या तात्पर्य है ?

(a) सांस्कृतिक विशेषताओं से

(b) ऐतिहासिक विशेषताओं से

(c) धार्मिक विशेषताओं से

(d) उपर्युक्त सभी से

✅Correct Answer- (d)

66. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा प्रबन्धन से सम्बन्धित किस भावना का सृजन किया गया ?

(a) विकेन्द्रीकरण का

(b) स्वायत्तता का 

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

67. राजीव गाँधी ने नई शिक्षा नीति में परिवर्तन किस सन् में किया ?

(a) 1982 में

(b) 1989 में

(c) 1996 में

(d) 1990 में

✅Correct Answer- (b)

68. कोठारी आयोग के अनुसार माध्यमिक स्तर पर कितने प्रतिशत छात्रों को व्यवसायों की ओर प्रेरित किया जाता है ?

(a) 40%      (c) 30%

(b) 50%     (d) 20%.

✅Correct Answer- (b)

69. नई शिक्षा नीति के निर्माण की प्रक्रिया के समय भारत सरकार ने किस सन् में एक दस्तावेज शिक्षा की उन्नति के परिप्रेक्ष्य में जारी किया ?

(a) अगस्त 1985 में

(b) अगस्त 1982 में 

(c) अगस्त 1986 में

(d) अगस्त 1981 में।

✅Correct Answer- (a)

70. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किस शिक्षा के विस्तार पर बल दिया गया है ?

(a) उच्च      (c) प्राथमिक

(b) व्यावसायिक     (d) माध्यमिक ।

✅Correct Answer- (a)

71. विद्यालयों में निरीक्षण कौन करता है ?

(a) प्राथमिक विद्यालयों में जिला परिषद्

(b) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

72. नवीन शिक्षण विधियों हेतु किन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ?

(a) पाठ्यक्रम 

(b) वर्कशॉप

(c) प्रदर्शनी

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

73. निम्न प्राथमिक शिक्षा स्तर पर कौन-कौन सी भाषाएं होती हैं ?

(a) मातृभाषा 

(b) क्षेत्रीय भाषा

(c) प्रादेशिक भाषा 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

74. ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में किन क्रियाओं को प्राथमिकता दी जाती है ?

(a) कृषि

(b) बागवानी

(c) पशुपालन

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

75. कला की महत्वपूर्ण भावना क्या है ? 

(a) सत्यम्

(b) शिवम्

(c) सुन्दरम् 

(d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

✅Understanding Disciplines and School Subjects (75-100) Question MCQ

76. ‘आर्ट’ शब्द का उद्भव किस भाषा से हुआ ? 

(a) लैटिन

(b) अंग्रेजी

(c) संस्कृत

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (a)

77. गणित द्वारा कार्यों को किस प्रकार करना सीखा जाता है ?

(a) क्रमबद्ध तरीकों से     (c) शुद्धतापूर्ण तरीकों से

(b) नियमित रूप से     (d) उपर्युक्त सभी प्रकार से।

✅Correct Answer- (d)

78. गणित की भाषा होती है-

(a) सार्वभौमिक

(b) सरल

(c) समुच्चयाधारित

(d) उपर्युक्त सभी ।

✅Correct Answer- (a)

79. ‘कला’ शब्द का अभिप्राय है-

(a) सुन्दर

(b) कोमल

(c) मधुर 

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (d)

80. गणित का दैनिक जीवन में किन कार्यों में प्रयोग होता है ? 

(a) आय-व्यय

(b) लेन-देन 

(c) उपर्युक्त दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

✅Correct Answer- (c)

81. पाठ्यक्रम की भाषा क्या होनी चाहिए ? 

(a) अंग्रेजी

(b) मातृभाषा 

(c) हिन्दी

(d) गुजराती।

✅Correct Answer- (b)

82. पाठ्यक्रम के ऐतिहासिक पक्षों के कितने बिन्दु हैं ?

(a) तीन

(b) चार 

(c) पाँच

(d) छ।

✅Correct Answer- (a)

83. “बालक मनुष्य का पिता होता है।” यह किसका कथन है ?

(a) रॉस का

(b) विलियम वर्डस्वर्थ का

(c)  डयूवी का

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (b)

84. बालक-बालिकाओं को पूर्ण रूप से शिक्षा देने पर किसने बल दिया ?

(a) श्रीमती हंसा समिति ने    (c) यशपाल समिति ने

(b) कोठारी आयोग ने    (d) मुदालियर आयोग ने ।

✅Correct Answer- (a)

85. पाठ्यक्रम समाज की……को प्रतिबिम्बत करता है।

(a) प्रवृत्ति    (c) स्तर

(b) कला    (d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (a)

86. पाठ्यक्रम के माध्यम से समाज में किसकी पूर्ति होनी चाहिए ? 

(a) आवश्यकताओं की

(b) आकांक्षाओं की

(c) उपर्युक्त दोनों की

(d) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer- (c)

87. महात्मा गाँधी ने शिक्षा में किन कार्यों पर बल दिया ?

(a) कार्यानुभव पर

(b) बुनियादी शिक्षा पर 

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

88. पाठ्यक्रम के द्वारा छात्रों को अवसर प्राप्त होते हैं-

(a) जीवन कला के

(b) छात्रों को दिशा-निर्देश देने के 

(c) लक्ष्य की एकाग्रता के 

(d) उपर्युक्त सभी के

✅Correct Answer- (d)

89. पाठ्यक्रम निर्माण द्वारा प्राप्त किये जाते हैं-

(a) शिक्षा के उद्देश्य    (c) शिक्षण कार्य

(b) अध्यापक कार्य    (d) उपर्युक्त सभी। 

✅Correct Answer- (a)

90. विद्यालय पाठ्यक्रम का कार्य होता है–

(a) भाषा का ज्ञान

(b) मानवीय ज्ञान व रुचियों का कार्य 

(c) संवेदना का ज्ञान 

(d) उपर्युक्त सभी का कार्य 

✅Correct Answer- (b)

91. गणित व विज्ञान शिक्षण अनिवार्य रूप से देना चाहिए

(a) प्रथम 5 वर्ष में    (c) प्रथम 2 वर्ष में

(b) प्रथम 10 वर्ष में    (d) प्रथम 6 वर्ष में।

✅Correct Answer- (b)

92. छात्रों में कुशलता के निकास हेतु शामिल किया गया है– 

(a) गणित को

(b) विज्ञान को

(c) पिकला को

(d) वाणिज्य को।

✅Correct Answer- (c)

93. शिक्षा में विविध पाठ्यक्रम में वर्ग होते हैं-

(a) 5     (b) 8

(c) 7     (d) 4

✅Correct Answer- (b)

94. शिक्षा की संरचना कैसी होनी चाहिए ? 

(a) बाल केंद्रित

(b) विषय केंद्रित

(b) समाज केंद्रित

(d) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (a)

95. पाठ्यक्रम में ध्यान रखा जाता है-

(a) शारीरिक विकास का    (c) आध्यात्मिक विकास का

(b) मानसिक विकास का    (d) उपर्युक्त सभी का ।

✅Correct Answer- (d)

96. पाठ्यक्रम निर्माण में आयोजन शामिल किये जाने चाहिए- 

(a) विविध क्रियाएँ    (b) सामाजिक खेलकूद

(c) सौन्दर्यात्मक कार्य    (d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

97. पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धान्त हैं- 

(a) संरक्षण का सिद्धान्त   (b) क्रिया का सिद्धान्त

(c) सृजनात्मक सिद्धान्त   (d) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (d)

98. परम्परागत पाठ्यक्रम के दोष हैं- 

(a) पुस्तकीय ज्ञान पर बल    (c) उपर्युक्त दोनों

(b) विषय केन्द्रित होना    (d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (a)

99. पाठ्यक्रम नियोजन की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका किसकी है ? 

(a) शैक्षिक अभिकरणों की

(b) छात्रों की

(c) अध्यापकों की 

(d) उपर्युक्त सभी की। 

✅Correct Answer- (d)

100. पैराडाइम, शोध कार्यों हेतु क्या प्रस्तुत करते हैं ?

(a) उपयुक्त डिजाइन    (b) उपयुक्त संहिता

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों    (d) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (c)

Leave a Comment

क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है। दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करना है जरुरी?
क्या आप भी चाय के बारे में ये बातें जानते हैं कमल कहाँ खिलता है? लौकी का जूस पीते ही होंगे यह फायदे दुनिया का ऐसा फल जिसे हवाई जहाज में ले जाना कानूनी अपराध है।